return to news
  1. HPCL, BPCL और IOC के शेयरों में खरीदारी, LPG प्राइस और एक्साइज ड्यूटी में बढ़ोतरी का असर

मार्केट न्यूज़

HPCL, BPCL और IOC के शेयरों में खरीदारी, LPG प्राइस और एक्साइज ड्यूटी में बढ़ोतरी का असर

Upstox

2 min read | अपडेटेड April 08, 2025, 11:02 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

सरकार ने LPG सिलेंडर की कीमत में ₹50 की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। इसके अलावा, पेट्रोल और डीजल पर स्पेशल एडिशनल एक्साइज ड्यूटी (SAED) में ₹2 प्रति लीटर की बढ़ोतरी की जाएगी। इन खबरों के चलते आज सरकारी तेल कंपनियों के शेयरों में खरीदारी हो रही है।

शेयर सूची

हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) के शेयरों में 0.69 फीसदी की बढ़त है।

हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) के शेयरों में 0.69 फीसदी की बढ़त है।

भारत की सरकारी तेल कंपनियों के शेयरों में आज 8 अप्रैल को उछाल आया है। हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) के शेयरों में 0.69 फीसदी की बढ़त है और यह 355 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) में भी करीब एक फीसदी की बढ़त है और यह 276.30 रुपये पर है। इसके अलावा, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOC) भी एक फीसदी बढ़कर 129.25 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है।

क्या है तेल कंपनियों के शेयरों में उछाल की वजह

दरअसल, सरकार ने LPG सिलेंडर की कीमत में ₹50 की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। इसके अलावा, पेट्रोल और डीजल पर स्पेशल एडिशनल एक्साइज ड्यूटी (SAED) में ₹2 प्रति लीटर की बढ़ोतरी की जाएगी। इन खबरों के चलते आज सरकारी तेल कंपनियों के शेयरों में खरीदारी हो रही है।

पेट्रोल और डीजल पर ड्यूटी बढ़ाने से सरकार को एक साल में 32,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त रेवेन्यू मिलेगा। यह पैसा केंद्र सरकार के पास जाएगा और इसका इस्तेमाल वित्त वर्ष 2025 के लिए एलपीजी सब्सिडी के भुगतान में किया जाएगा, जिसकी अनुमानित लागत 41338 करोड़ रुपये है।

एलपीजी की कीमतों में बढ़ोतरी से तेल कंपनियों को हो रहे घाटे की भरपाई होगी। फिलहाल, इन कंपनियों को प्रति सिलेंडर 250 रुपये तक का घाटा हो रहा है और कीमतों में बढ़ोतरी से यह बोझ घटकर 200 रुपये प्रति सिलेंडर रह जाएगा।

इन बदलावों के बाद भी पेट्रोल पंप पर फ्यूल की खुदरा कीमतें बढ़ने की उम्मीद नहीं है, क्योंकि एक्साइज ड्यूटी बढ़ने का असर तेल कंपनियां (OMCs) खुद उठाएंगी। लेकिन इससे उनकी मार्केटिंग से होने वाली कमाई कुछ कम हो सकती है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।