मार्केट न्यूज़
3 min read | अपडेटेड January 21, 2025, 11:16 IST
सारांश
Land Immigration IPO के शेयर्स का अलॉटमेंट आज फाइनल हो जाएगा। इसे ऑनलाइन बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और इशू के ऑफिशल रजिस्ट्रार Kfin Technologies पर चेक किया जा सकता है।
Landmark Immigration Consultants इमिग्रेशन से जुड़ी कंसल्टेंसी सर्विसेज देती है।
Landmark Immigration IPO के शेयर्स का अलॉटमेंट मंगलवार, 21 जनवरी को फाइनल हो जाएगा। साल 2010 में बनी कंपनी इंटिग्रेटेड ग्लोबल कंसल्टंसी सर्विसेज देती है जिसमें वैश्विक शिक्षा और इमिग्रेशन कंसल्टंसी शामिल हैं। कंपनी के शेयर्स पर निवेशकों का अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिला था।
Landmark Immigration IPO पर सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन सोमवार, 20 जनवरी तक 68.5 गुना बोली लग गई थी।
जिन निवेशकों की बोली सफल रही होगी, उन्हें मेसेज और ईमेल पर इसके बारे में जानकारी मिल जाएगी। इसके अलावा बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और ऑफिशल रजिस्ट्रार Kfin Technologies की वेबसाइट पर भी चेक किया जा सकता है।
Landmark Immigration Consultants के ₹40.32 करोड़ के IPO के लिए ₹70-72 प्रति शेयर का प्राइस बैंड रखा गया है। खुदरा निवेशकों के लिए निवेश की न्यूनतम सीमा 1600 शेयर्स का एक लॉट है जिसकी कुल कीमत ₹1,12,000 है। इसमें 56 लाख नए शेयर्स सेल पर हैं और ऑफर-फॉर-सेल का हिस्सा नहीं है। यानी इस इशू से आने वाला कैपिटल कंपनी को जाएगा, प्रमोटर्स को नहीं।
कंपनी का प्लान इस आईपीओ से आने वाले कैपिटल को नई ब्रांच स्थापित करने में निवेश करने का है। इस कैपिटल खर्च के अलावा कंपनी अपने ब्रांड की विजिबिलिटी बढ़ाने के लिए अडवार्टाइजिंग पर भी खर्च करना चाहती है। वहीं, कैपिटल का एक हिस्सा अधिग्रहण करने ग्रोथ में लगेगा जबकि कुछ राशि सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों को पूरा करेगी।
जैसा नाम से जाहिर है, Landmark Immigration Consultants इमिग्रेशन से जुड़ी कंसल्टेंसी सर्विसेज देती है। इसका फोकस कनाडा पर ज्यादा है और भारत में इसके क्लाइंट्स पंजाब, चंडीगढ़, वडोदरा में हैं। यह एजुकेशन कंसल्टंसी, एजुकेशन लोन, स्कॉलरशिप, ऐप्लिकेशन्स जैसे मामलों में मदद करती है।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख