return to news
  1. Smart ways to invest in real estate: कम पैसों में भी कर सकते हैं निवेश, रियल एस्टेट में इनवेस्टमेंट के 4 तरीके

मार्केट न्यूज़

Smart ways to invest in real estate: कम पैसों में भी कर सकते हैं निवेश, रियल एस्टेट में इनवेस्टमेंट के 4 तरीके

Shubham Singh Thakur

3 min read | अपडेटेड June 11, 2025, 15:27 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Real Estate: REITs (रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट्स) एक बेहतरीन तरीका है रियल एस्टेट में निवेश का, जिसमें आपको सीधे प्रॉपर्टी खरीदने की जरूरत नहीं होती। आप शेयर बाजार के जरिए REITs में निवेश कर सकते हैं और रियल एस्टेट से होने वाली कमाई में हिस्सा पा सकते हैं।

Real Estate

Real Estate: फ्रैक्शनल ओनरशिप भी एक उभरता हुआ ऑप्शन है, जिसमें कई निवेशक मिलकर एक बड़ी प्रॉपर्टी खरीदते हैं।

Real Estate Investment: भारत की रियल एस्टेट मार्केट में लगातार ग्रोथ देखने को मिल रही है। हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने रेपो रेट में 0.50 फीसदी की बड़ी कटौती की है। इसके साथ ही इस साल रेपो रेट में कुल एक फीसदी की कटौती हो चुकी है। RBI के इस फैसले के बाद कई बैंकों ने होम लोन की ब्याज दरें घटा दी है, जिससे रियल एस्टेट सेक्टर को आगे और मजबूती मिलने की संभावना है। ब्याज दरें घटने से लोन की डिमांड बढ़ेगी, जो रियल एस्टेट सेक्टर के लिए पॉजिटिव संकेत है।

अगर आप बिगनर हैं और रियल एस्टेट में पैसा लगाना चाहते हैं, लेकिन आपके पास पर्याप्त फंड नहीं है तो आपको निराश होने की जरूरत नहीं है। आप कम पैसों में भी रियल एस्टेट में निवेश कर सकते हैं।

कम पैसों में यहां कर सकते हैं निवेश

REITs (रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट्स) एक बेहतरीन तरीका है रियल एस्टेट में निवेश का, जिसमें आपको सीधे प्रॉपर्टी खरीदने की जरूरत नहीं होती। आप शेयर बाजार के जरिए REITs में निवेश कर सकते हैं और रियल एस्टेट से होने वाली कमाई में हिस्सा पा सकते हैं। यह लिक्विडिटी भी देता है, यानी आप इसे कभी भी खरीद या बेच सकते हैं। इसके अलावा, ETFs (एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स) भी एक बेहतर विकल्प है।

फ्रैक्शनल ओनरशिप

फ्रैक्शनल ओनरशिप भी एक उभरता हुआ ऑप्शन है, जिसमें कई निवेशक मिलकर एक बड़ी प्रॉपर्टी खरीदते हैं। इसमें ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए प्रॉपर्टी में हिस्सा खरीदा जाता है। इससे आप कम पैसे में महंगी संपत्तियों में निवेश कर सकते हैं और अच्छे रिटर्न भी मिल सकते हैं। इसमें दस्तावेजी प्रक्रिया भी आसान होती है और पारदर्शिता बनी रहती है।

रियल एस्टेट म्यूचुअल फंड

रियल एस्टेट म्यूचुअल फंड (REMF) एक और तरीका है जिसमें आप किसी फंड में पैसा लगाते हैं और वो फंड अलग-अलग प्रॉपर्टी में निवेश करता है। इससे आप सीधे संपत्ति खरीदने की झंझट से बचते हैं और प्रोफेशनल मैनेजमेंट के जरिए रिटर्न पाते हैं। इसमें किराया, डिविडेंड और पूंजी में बढ़ोतरी के जरिए कमाई होती है। हालांकि इसमें बाजार से जुड़ा जोखिम भी होता है।

किराए की संपत्ति में निवेश

छोटे शहरों में रियल एस्टेट निवेश करना भी एक अच्छा विकल्प है। यहां प्रॉपर्टी की कीमतें कम होती हैं, जिससे कम पैसे में निवेश करना संभव हो जाता है। साथ ही, छोटे शहरों में रहने वाले लोग आमतौर पर लंबे समय तक किराए पर रहते हैं, जिससे स्थिर किराया आय मिलती है और बार-बार किरायेदार बदलने की जरूरत नहीं पड़ती। कंपटीशन भी कम होती है, जिससे आप बेहतर किराया वसूल सकते हैं।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Shubham Singh Thakur
Shubham Singh Thakur Shubham Singh Thakur is a business journalist with a focus on stock market and personal finance. An alumnus of the Indian Institute of Mass Communication (IIMC), he is passionate about making financial topics accessible and relevant for everyday readers.