मार्केट न्यूज़
4 min read | अपडेटेड January 09, 2025, 08:18 IST
सारांश
Standard Glass Lining Technology IPO Allotment: कंपनी इस आईपीओ से आने वाले कैपिटल को बकाये चुकाने, सब्सिडियरी में निवेश, बिजनेस के विस्तार, कैपिटल खर्चों और सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों को पूरा करने में लगाएगी।
Standard Glass Lining Technology कंपनी इंजिनियरिंग उपकरणों से जुड़ी एक बड़ी निर्माता है।
इंजिनियरिंग उपकरणों से जुड़ी बड़ी निर्माता कंपनी Standard Glass Lining Technology IPO पर पब्लिक सब्सक्रिप्शन 8 जनवरी को बंद हो गया है। अब गुरुवार, 9 जनवरी को इसके शेयर्स का अलॉटमेंट फाइनल कर दिया जाएगा। कंपनी के शेयर्स की बुकिंग के दौरान निवेशकों की ओर से बंपर रिस्पॉन्स देखने को मिला था।
Standard Glass Lining Technology पर कुल 183.18 गुना बोली लगी। ऑफर किए गए 2,08,29,567 शेयर्स के बदले 3,81,56,56,808 शेयर्स पर बोली लगी। इसमें सबसे आगे रहे योग्य संस्थागत खरीददार (Qualified Institutional Buyers, QIBs) जिन्होंने 331.60 गुना बुकिंग की। वहीं, गैर-संस्थागत निवेशकों ने 268.50 गुना बोली लगाई जबकि खुदरा निवेशकों के कोटा पर 64.99 गुना बोली लगी।
₹410.05 करोड़ के इस इशू में नए शेयर्स के साथ-साथ प्रमोटर्स के शेयर ऑफर-फॉर-सेल पर हैं। इसमें ₹210 करोड़ की कीमत के 1.50 करोड़ नए शेयर्स की सेल है जबकि ₹200.05 करोड़ की कीमत के 1.42 करोड़ शेयर्स ऑफर-फॉर-सेल पर हैं।
इस IPO के लिए कंपनी ने ₹133 से ₹140 प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। खुदरा निवेशकों के लिए निवेश की न्यूनतम सीमा 107 शेयर्स की है जिनकी कुल कीमत ₹14,980 है।
Standard Glass Lining Technology IPO का फाइनल अलॉटमेंट स्टेटस नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE), बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और ऑफिशल रजिस्ट्रार Kfin Technologies की वेबसाइट पर चेक किया जा सकता है। इसके अलावा जिन निवेशकों की बोली सफल रही है उन्हें मेसेज और ईमेल के जरिए इसकी जानकारी दे दी जाएगी।
-अपने आईडी, पासवर्ड से लॉग-इन करें। अगर आप नए यूजर हैं तो पहले रजिस्टर करें।
-इशू के नामों की लिस्ट में से Standard Glass Lining Technology सिलेक्ट करें।
-अपना PAN एंटर करें।
-IPO ऐप्लिकेशन नंबर एंटर करें।
-सबमिट बटन पर क्लिक करें।
-IPO लिस्ट में Standard Glass Lining Technology सिलेक्ट करें।
-ऐप्लिकेशन नंबर, PAN या DP/ क्लाइंट आईडी में से किसी एक को एंटर करें।
-सबमिट बटन पर क्लिक करें।
Standard Glass Lining Technology फार्मासूटिल, केमिकल, पेंट, बायोटेक्नॉलजी, और फूड-बेवरेज इंडस्ट्री को डिजाइन, इंजिनियरिंग, मैन्युफैक्चरिंग, असेंबली, इंस्टॉलेशन जैसे सलूशन देती है। यह रिएक्शन सिस्टम, स्टोरेज, ड्राइंग सिस्टम जैसी कैटिगिरी से जुड़े 65 से ज्यादा प्रॉडक्ट बनाती है।
कंपनी इस आईपीओ से आने वाले कैपिटल को बकाये चुकाने, सब्सिडियरी में निवेश, बिजनेस के विस्तार, कैपिटल खर्चों और सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों को पूरा करने में लगाएगी। इस कैपिटल में से ₹130 करोड़ अपने और अपनी सब्सिडियरी S2 Engineering Industry Private Limited के बकाये चुकाने में खर्च करेगी।
इसके बाद ₹30 सब्सिडियरी की मशीनरी और उपकरण खरीदने में निवेश करेगी। ₹20 करोड़ अधिग्रहण और निवेश के जरिए कंपनी की ग्रोथ पर लगाए जाएंगे और ₹10 करोड़ अपने कैपिटल खर्चों को पूरा करने में लगेंगे। बचा हुआ कैपिटल सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों को पूरा करने में लगाया जाएगा।
विवरण | FY22 | FY23 | FY24 | H1FY25 |
---|---|---|---|---|
राजस्व (₹ करोड़) | 240.19 | 497.59 | 543.67 | 307.20 |
शुद्ध लाभ (₹ करोड़) | 25.15 | 53.42 | 60.01 | 36.27 |
लेखकों के बारे में
अगला लेख