मार्केट न्यूज़
3 min read | अपडेटेड July 17, 2025, 10:04 IST
सारांश
Anthem Biosciences Ltd. का आईपीओ आपको मिलेगा या नहीं, इसका फैसला आज हो जाएगा। एलॉटमेंट स्टेटस 17 जुलाई यानी की आज तय किया जाना है। बोली को अंतिम रूप देने से जुड़ी डीटेल्स एनएसई, बीएसई और केफिन टेक्नोलॉजीज की वेबसाइटों पर उपलब्ध होगी।
Anthem Biosciences IPO का एलॉटमेंट आज, कैसे ऑनलाइन करें चेक?
Anthem Biosciences IPO Allotment: Anthem Biosciences Ltd. का आईपीओ आपको मिलेगा या नहीं, इसका फैसला आज हो जाएगा। एलॉटमेंट स्टेटस 17 जुलाई यानी की आज तय किया जाना है। बोली को अंतिम रूप देने से जुड़ी डीटेल्स नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई), बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और केफिन टेक्नोलॉजीज की वेबसाइटों पर उपलब्ध होगी। बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक, तीन दिवसीय बिडिंग के दौरान प्रारंभिक शेयर बिक्री को 63.86 गुना अभिदान मिला, क्योंकि इन्वेस्टर्स ने 2,81,45,24,128 शेयरों के लिए आवेदन किया, जबकि प्रस्तावित शेयरों की संख्या 4,40,70,682 थी। बिडिंग प्रोसेस में सबसे आगे क्वॉलिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) यानी कि योग्य संस्थागत खरीदार रहे, जिन्होंने अपना हिस्सा 182.65 गुना अभिदान किया, इसके बाद गैर-संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) ने 42.35 गुना और रिटेल इन्वेस्टर्स ने 5.64 गुना अभिदान किया।
बेंगलुरु स्थित इस कंपनी ने 540-570 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया था और एक लॉट में 26 शेयर शामिल थे। कंपनी 5.96 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) के जरिए 3,395 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। क्योंकि यह आईपीओ पूरी तरह से एक ओएफएस है, इसलिए कंपनी को इस पब्लिक इश्यू से कोई धनराशि नहीं मिलेगी। जिन शेयरहोल्डर्स के शेयर बिकेंगे, यह फंड उनके पास जाएगा।
सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया, नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी एंड सिक्योरिटीज (इंडिया), जेएम फाइनेंशियल और जेपी मॉर्गन इंडिया इस इश्यू के बुक-रनिंग लीड मैनेजर थे। आईपीओ से पहले, कंपनी ने एंकर इन्वेस्टर्स से 1,016 करोड़ रुपये जुटाए थे।
Anthem Biosciences IPO के एलॉटमेंट को अंतिम रूप दिए जाने के लिए 17 जुलाई चुनी गई है, यानी कि आज। Anthem Biosciences IPO स्टेटस बीएसई, एनएसई और रजिस्ट्रार केफिन टेक्नोलॉजीज के पोर्टल पर जारी किए जाएंगे। आईपीओ एलॉटमेंट स्टेटस को आधी रात से पहले अंतिम रूप दिए जाने की संभावना है।
Equity & SME IPO bid details पर क्लिक करें
फिर 'Anthem Biosciences' चुनें
अपना आवेदन और पैन नंबर दर्ज करें
Submit बटन दबाएं
इश्यू टाइप में Equity सिलेक्ट करें
इश्यू नामों में से 'Anthem Biosciences' चुनें
पैन विवरण या आईपीओ आवेदन संख्या दर्ज करें
Search बटन दबाएं
स्क्रीन पर पांच लिंक दिखेंगे, किसी एक पर क्लिक करें
Select IPO में ड्रॉपडाउन में Anthem Biosciences Ltd चुनें
आईपीओ आवेदन संख्या, पैन, या डीमैट अकाउंट नंबर में से एक डीटेल भरें
कैप्चा वेरिफाई करने के बाद, Submit पर क्लिक करें।
एंथम बायोसाइंसेज आईपीओ की लिस्टिंग 21 जुलाई यानी कि सोमवार को होगी। यह मेनबोर्ड आईपीओ है, तो यह एनएसई और बीएसई दोनों पर लिस्ट होगा।
2006 में स्थापित, एंथम बायोसाइंसेज लिमिटेड एक इनोवेशनल-ड्रिवेन और टेक-फोकस्ड कॉन्ट्रैक्ट रिसर्च, डेवलपमेंट और मैनफैक्चरिंग ऑर्गेनाइजेशन (CRDMO) है, जिसके संचालन पूरी तरह से एकीकृत हैं और जिसमें ड्रग डिस्कवरी, डेवलपमेंट और मैनुफैक्चरिंग प्रोसेस शामिल हैं। कंपनी अलग-अलग कस्टमर्स सर्विसेज देती है, जिनमें इनोवेटिव, उभरती हुई बायोटेक कंपनियां और ग्लोबल लेवल की बड़ी दवा कंपनियां शामिल हैं।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में
अगला लेख
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।