return to news
  1. Hindalco, NALCO के शेयर 5 दिन में 10% उछले, एल्युमीनियम की कीमतों में तेजी का असर

मार्केट न्यूज़

Hindalco, NALCO के शेयर 5 दिन में 10% उछले, एल्युमीनियम की कीमतों में तेजी का असर

Upstox

2 min read | अपडेटेड February 21, 2025, 14:29 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Aluminum Stocks: पिछले हफ्ते एल्युमीनियम की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देखी गई। इसकी कीमत 2700 डॉलर प्रति टन के स्तर को पार कर गई है। रूस से एल्युमीनियम आयात पर यूरोपियन यूनियन (EU) ने प्रतिबंध लगाया है

शेयर सूची

Aluminum Stocks: एल्युमीनियम कंपनियों के शेयरों में पिछले हफ्ते जोरदार तेजी देखी गई।

Aluminum Stocks: एल्युमीनियम कंपनियों के शेयरों में पिछले हफ्ते जोरदार तेजी देखी गई।

Aluminum Stocks: एल्युमीनियम कंपनियों के शेयरों में पिछले हफ्ते जोरदार तेजी देखी गई। इन शेयरों में हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (Hindalco), नेशनल एल्युमीनियम कंपनी (NALCO) और वेदांता (Vedanta) शामिल हैं। ये शेयर पांच दिनों में 7-10 फीसदी तक भाग चुके हैं। इसकी वजह बेस मेटल की कीमतों में उछाल है।

Hindalco के शेयर 2.25 फीसदी की बढ़त के साथ 653.15 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे हैं। वहीं, NALCO का शेयरों 3.66 फीसदी बढ़कर 200.15 रुपये और Vedanta 0.60 फीसदी बढ़कर 436.10 रुपये के भाव पर पहुंच गया है।

एल्युमीनियम की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी

पिछले हफ्ते एल्युमीनियम की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देखी गई। इसकी कीमत 2700 डॉलर प्रति टन के स्तर को पार कर गई है। रूस से एल्युमीनियम आयात पर यूरोपियन यूनियन (EU) ने प्रतिबंध लगाया है। इससे सप्लाई कम होने की आशंका बढ़ गई है।

प्रॉफिट मार्जिन बढ़ने की उम्मीद

जब मेटल की कीमतें बढ़ती है तो एल्युमीनियम बनाने वाली कंपनियों को इसका फायदा होता है। यह Hindalco, NALCO और Vedanta जैसी कंपनियों के लिए अच्छी खबर हैं। इससे इन कंपनियों का प्रॉफिट मार्जिन बढ़ने की उम्मीद है। यही वजह है कि पिछले हफ़्ते इन शेयरों में जोरदार खरीदारी देखने को मिली, जिससे निफ्टी मेटल इंडेक्स में भी करीब 6 फीसदी की तेजी आई।

निफ्टी मेटल इंडेक्स का हाल

निफ्टी मेटल इंडेक्स की बात करें तो इसमें शामिल 15 शेयरों में से 11 शेयर हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं। इसके अलावा, 4 शेयर नेगेटिव हैं। जिन 4 शेयरों में गिरावट आई है, उनमें Adani Enterprises, Jindal Steel And Power, रत्नमणि मेटल्स एंड ट्यूब्स, Hindustan Copper शामिल हैं।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में जिस स्टॉक का जिक्र किया गया है, वह यह दिखाने के लिए है कि एनालिसस किस तरह से करना है। किसी भी स्टॉक में अपना पैसा लगाने से पहले पूरी तरह से जान-समझ लें और उसके हिसाब से अपना फैसला खुद लें।

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख