मार्केट न्यूज़
2 min read | अपडेटेड February 21, 2025, 14:29 IST
सारांश
Aluminum Stocks: पिछले हफ्ते एल्युमीनियम की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देखी गई। इसकी कीमत 2700 डॉलर प्रति टन के स्तर को पार कर गई है। रूस से एल्युमीनियम आयात पर यूरोपियन यूनियन (EU) ने प्रतिबंध लगाया है
शेयर सूची
Aluminum Stocks: एल्युमीनियम कंपनियों के शेयरों में पिछले हफ्ते जोरदार तेजी देखी गई।
Hindalco के शेयर 2.25 फीसदी की बढ़त के साथ 653.15 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे हैं। वहीं, NALCO का शेयरों 3.66 फीसदी बढ़कर 200.15 रुपये और Vedanta 0.60 फीसदी बढ़कर 436.10 रुपये के भाव पर पहुंच गया है।
पिछले हफ्ते एल्युमीनियम की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देखी गई। इसकी कीमत 2700 डॉलर प्रति टन के स्तर को पार कर गई है। रूस से एल्युमीनियम आयात पर यूरोपियन यूनियन (EU) ने प्रतिबंध लगाया है। इससे सप्लाई कम होने की आशंका बढ़ गई है।
जब मेटल की कीमतें बढ़ती है तो एल्युमीनियम बनाने वाली कंपनियों को इसका फायदा होता है। यह Hindalco, NALCO और Vedanta जैसी कंपनियों के लिए अच्छी खबर हैं। इससे इन कंपनियों का प्रॉफिट मार्जिन बढ़ने की उम्मीद है। यही वजह है कि पिछले हफ़्ते इन शेयरों में जोरदार खरीदारी देखने को मिली, जिससे निफ्टी मेटल इंडेक्स में भी करीब 6 फीसदी की तेजी आई।
निफ्टी मेटल इंडेक्स की बात करें तो इसमें शामिल 15 शेयरों में से 11 शेयर हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं। इसके अलावा, 4 शेयर नेगेटिव हैं। जिन 4 शेयरों में गिरावट आई है, उनमें Adani Enterprises, Jindal Steel And Power, रत्नमणि मेटल्स एंड ट्यूब्स, Hindustan Copper शामिल हैं।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख