मार्केट न्यूज़
3 min read | अपडेटेड February 11, 2025, 16:40 IST
सारांश
Upcoming IPOs: बुधवार 12 फरवरी को एक मेनबोर्ड और तीन SME आईपीओ लॉन्च होने जा रहे हैं। तीनों SME IPO नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होंगे।
Hexaware Technologies के ₹8,750 Cr के आईपीओ पर होंगी निवेशकों की निगाहें।
बुधवार 12 फरवरी को शेयर बाजार में काफी हलचल होने वाली है। दरअसल, इस दिन एक नहीं बल्कि 4-4 आईपीओ (Initial Public Offering, IPO) पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाले हैं। इनमें से एक Hexaware Technologies Ltd मेनबोर्ड आईपीओ है जबकि तीन- Voler Car, Maxvolt Energy Industries और PS Raj Steels नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के SME प्लेटफॉर्म के लिए लॉन्च होंगे।
ये सभी आईपीओ 12 फरवरी को खुलने के बाद 14 फरवरी, शुक्रवार तक चलेंगे। शेयर्स का अलॉटमेंट सोमवार, 17 फरवरी को होगा। इसके अगले दिन 18 फरवरी को शेयर्स का डीमैट अकाउंट में ट्रांसफर और रीफंड जारी होंगे। Hexaware Technologies NSE के साथ-साथ BSE पर और बाकी तीनों कंपनियां NSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगी।
इन्फर्मेशन टेक्नॉलजी कंपनी Hexaware Technologies का ₹8,750 करोड़ के आईपीओ में नए शेयर्स की सेल नहीं है और 12.36 करोड़ शेयर्स ऑफर-फॉर-सेल पर हैं। यानी इससे आने वाला कैपिटल प्रमोटर्स को मिलेगा, कंपनी को नहीं जाएगा। इस बुक-बिल्डिंग इशू के लिए प्राइस बैंड ₹674 से ₹708 प्रति शेयर का रखा गया है और लॉट साइज 21 शेयर्स का है।
Hexaware Technologies आर्टिफिशल इंटेलिजेंस आधारित टेक्नॉलजी और डिजिटल सर्विसेज दुनियाभर में पहुंचाती है। इसके क्लाइंट्स में Fortune 500 में से 31 कंपनियां आती हैं।
मल्टिनेशनल कंपनियों और कॉर्पोरेट क्लाइंट्स को ट्रांसपोर्टेशन सेवाएं देने वाली कंपनी Voler Car के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड ₹85 से ₹90 का तय किया गया है। लॉट साइज 1600 शेयर्स का है। ₹27 करोड़ के इस बुक बिल्डिंग इशू में 30 लाख नए शेयर्स की सेल है और ऑफर-फॉर-सेल का हिस्सा नहीं है।
Voler Car मल्टिनेशनल कंपनियों और कॉर्पोरेट क्लाइंट्स को ट्रासंपोर्टेशन सेवाएं देती है। इसके फ्लीट में 2,500 से ज्यादा गाड़ियां आती हैं।
लीथियम-आयन बैट्री निर्माण से जुड़ी कंपनी Maxvolt Energy के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड ₹171-180 प्रति शेयर का तय किया गया है। लॉट साइज 800 शेयर्स का है। ₹54 करोड़ के इस इशू में 24 लाख नए शेयर्स और 6 लाख शेयर्स ऑफर-फॉर-सेल पर हैं।
Maxvolt Energy Industries ‘MaxVolt Energy’ नाम के ब्रांड के तले बैट्री बनाती है जो इलेक्ट्रिव वीइकल, एनर्जी स्टोरेज सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक्स में काम आती हैं। कंपनी के सर्विस सेंटर उत्तर प्रदेश, दिल्ली, बिहार, मध्य प्रदेश और गुजरात में भी हैं।
स्टेनलेस स्टील के पाइप और ट्यूब बनाने वाली कंपनी P S Raj Steels के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड ₹132 से ₹140 का तय किया गया है। लॉट साइज 1000 शेयर्स का है। ₹28.28 करोड़ के आईपीओ में 20.20 लाख नए शेयर्स की सेल है और ऑफर-फॉर-सेल का हिस्सा नहीं है।
PS Raj Steels भारत में स्टेनलेस स्टील के पाइप और ट्यूब बनाने और सप्लाई करने वाली बड़ी कंपनी है। इसक उत्पादों में नॉमिनल बोर, आउटर डायमीटर, स्लॉटेड और सेक्शन पाइप आते हैं।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख