return to news
  1. Hero Motors IPO: ऑटो पार्ट्स बनाने वाली कंपनी ने आईपीओ के लिए फिर किया अप्लाई, ₹1200 करोड़ जुटाने की तैयारी

मार्केट न्यूज़

Hero Motors IPO: ऑटो पार्ट्स बनाने वाली कंपनी ने आईपीओ के लिए फिर किया अप्लाई, ₹1200 करोड़ जुटाने की तैयारी

Upstox

3 min read | अपडेटेड July 01, 2025, 12:08 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Hero Motors IPO: 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले इस आईपीओ में 800 करोड़ रुपये तक के नए शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, प्रमोटर्स द्वारा 400 करोड़ रुपये तक के शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए की जाएगी। इससे पहले, पिछले साल अगस्त में हीरो मोटर्स ने 900 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए कागजात दाखिल किए थे।

Hero Motors ipo

Hero Motors IPO: हीरो मोटर्स दोपहिया वाहनों के लिए इंजन और ट्रांसमिशन कंपोनेंट बनाती है।

Hero Motors IPO: भारत की ऑटो पार्ट्स बनाने वाली कंपनी हीरो मोटर्स ने आईपीओ के लिए एक बार फिर अप्लाई किया है। कंपनी ने मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल किया है। कंपनी ने इसके तहत अपना इश्यू साइज बढ़ाकर 1200 करोड़ रुपये कर दिया है, जबकि पहले 900 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी थी।

इससे पहले, पिछले साल अगस्त में हीरो मोटर्स ने 900 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए कागजात दाखिल किए थे। वर्तमान में प्रमोटर्स के पास कंपनी में 91.65% हिस्सेदारी है।

IPO में जारी होंगे 800 करोड़ रुपये के नए शेयर

10 रुपये के फेस वैल्यू वाले इस आईपीओ में 800 करोड़ रुपये तक के नए शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, प्रमोटर्स द्वारा 400 करोड़ रुपये तक के शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए की जाएगी।

DRHP के अनुसार OFS में ओपी मुंजाल होल्डिंग्स के 390 करोड़ रुपये के शेयर और भाग्योदय इन्वेस्टमेंट्स और हीरो साइकिल्स के 5-5 करोड़ रुपये के शेयर शामिल हैं।

हीरो मोटर्स के क्लाइंट्स में BMW और Ducati जैसी दिग्गज कंपनियां शामिल हैं। कंपनी का नेतृत्व पंकज मुंजाल करते हैं, जो Hero MotoCorp चलाने वाले मुंजाल परिवार के सदस्य हैं। Hero MotoCorp भारत की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन कंपनी है।

कहां होगा फंड का इस्तेमाल?

हीरो मोटर्स ने कहा कि आईपीओ से प्राप्त राशि का इस्तेमाल कर्ज घटाने और उत्तर प्रदेश में अपनी फैसिलिटी का विस्तार करने के लिए इक्विपमेंट्स की खरीद के लिए किया जाएगा। साथ ही कंपनी 160 करोड़ रुपये के प्री-आईपीओ प्लेसमेंट पर भी विचार कर सकती है। अगर ऐसा होता है, तो नए इश्यू का साइज कम हो जाएगा।

ICICI सिक्योरिटीज लिमिटेड, DAM कैपिटल एडवाइजर्स लिमिटेड और JM फाइनेंशियल लिमिटेड इस इश्यू के बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं और केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड इस ऑफर का रजिस्ट्रार है।

Hero Motors का बिजनेस

हीरो मोटर्स दोपहिया वाहनों के लिए इंजन और ट्रांसमिशन कंपोनेंट बनाती है और इसके ग्लोबल क्लाइंट्स हैं जिनमें BMW, Ducati, और Harley-Davidson जैसे ब्रांड शामिल हैं। हीरो मोटर्स इलेक्ट्रिक और नॉन-इलेक्ट्रिक दोनों तरह के पावरट्रेन सिस्टम के लिए डिजाइन, प्रोटोटाइप बनाना, वैलिडेशन, विकास और डिलीवरी जैसी सेवाएं देती है।

यह कंपनी उन गिनी-चुनी भारतीय कंपनियों में से एक है, जिन्होंने दुनिया भर में बढ़ रहे ई-बाइक पावरट्रेन बाजार को जल्दी पहचाना और इसमें आगे बढ़कर काम किया। इसी वजह से इसे इस सेक्टर में पहले शुरू करने का फायदा मिला है।

Hero Motors का फाइनेंशियल

31 दिसंबर 2024 तक हीरो मोटर्स के भारत, यूनाइटेड किंगडम और थाईलैंड में कुल छह मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स थीं। ये यूनिट्स इस तरह से स्थित हैं कि ग्राहकों के नजदीक रहें और लागत भी कम आए। कंपनी की ऑपरेशन्स से कमाई FY22 में ₹914.19 करोड़ थी, जो FY24 में बढ़कर ₹1,064.39 करोड़ हो गई। सिर्फ FY24 के पहले नौ महीनों में ही कंपनी ने ₹807.26 करोड़ की कमाई कर ली थी, जो अच्छे ग्रोथ ट्रेंड को दिखाता है।

कंपनी का ग्रॉस प्रॉफिट भी इस दौरान तेजी से बढ़ा। यह FY22 में ₹281.38 करोड़ से बढ़कर FY24 में ₹419.37 करोड़ हो गया। इस अवधि में ग्रॉस प्रॉफिट की सालाना औसत ग्रोथ रेट (CAGR) 22.08% रही। FY24 के पहले नौ महीनों में ही ग्रॉस प्रॉफिट ₹330.47 करोड़ था। कंपनी का प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) FY24 में ₹17.04 करोड़ रहा। वहीं, 31 दिसंबर 2024 तक के नौ महीनों में ही मुनाफा बढ़कर ₹22.39 करोड़ हो गया।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख