return to news
  1. HDFC Bank Q1 Results: जून तिमाही 12.2% उछला नेट प्रॉफिट, बोनस इश्यू और डिविडेंड का ऐलान

मार्केट न्यूज़

HDFC Bank Q1 Results: जून तिमाही 12.2% उछला नेट प्रॉफिट, बोनस इश्यू और डिविडेंड का ऐलान

Upstox

3 min read | अपडेटेड July 19, 2025, 15:52 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

HDFC Bank Q1: तिमाही के दौरान बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) में 5.4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और यह 31,438 करोड़ रुपये हो गई। FY25 की पहली तिमाही में बैंक की NII 29837 करोड़ रुपये थी। बैंक के शेयरों में शुक्रवार को 1.47 फीसदी की गिरावट देखी गई।

शेयर सूची

HDFC Bank

HDFC Bank का अप्रैल-जून तिमाही में नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 12.2 फीसदी बढ़ गया है।

HDFC Bank Q1 Results: देश के सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर लेंडर HDFC Bank ने आज 19 जुलाई को FY26 की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। अप्रैल-जून तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 12.2 फीसदी बढ़कर 18,155 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह आंकड़ा 16175 करोड़ रुपये था।

बैंक के शेयरों में शुक्रवार को 1.47 फीसदी की गिरावट देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 1957.40 रुपये के भाव पर बंद हुआ। बैंक का मार्केट कैप 15 लाख करोड़ रुपये है।

HDFC Bank की NII में 5.4 फीसदी की बढ़ोतरी

तिमाही के दौरान बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) में 5.4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और यह 31,438 करोड़ रुपये हो गई। FY25 की पहली तिमाही में बैंक की NII 29837 करोड़ रुपये थी। एचडीएफसी बैंक के प्रोविजन में भारी वृद्धि देखी गई। इसका प्रोविजन एंड कंटीजेंसी सालाना 455% बढ़कर ₹14,441.63 करोड़ हो गया।

जून तिमाही में ऑपरेटिंग खर्च ₹1,7430 करोड़ रहा, जबकि पिछले वर्ष की इसी तिमाही में यह ₹16,620 करोड़ था। जून तिमाही के अंत में ग्रॉस एडवांस ₹26.53 लाख करोड़ रहा, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 6.7% अधिक है। एडवांस अंडर मैनेजमेंट में सालाना 8% की वृद्धि हुई।

एचडीएफसी बैंक ने कहा, "रिटेल लोन में 8.1% की वृद्धि हुई, स्मॉल और मिड-मार्केट एंटरप्राइजेज के लोन में 17.1% की वृद्धि हुई और कॉर्पोरेट और अन्य होलसेल लोन में 1.7% की वृद्धि हुई। ओवरसीज एडवांस कुल एडवांस का 1.7% रहा।"

HDFC Bank की एसेट क्वालिटी में गिरावट

बैंक की एसेट क्वालिटी में थोड़ी गिरावट आई। इसका ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (NPA) एक वर्ष पहले की समान अवधि के 1.33% की तुलना में 1.40% हो गया। इसका नेट NPA 0.47% रहा, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में यह 0.39% था। एचडीएफसी बैंक का ग्रॉस NPA पिछले वर्ष की इसी अवधि के ₹33,025.69 करोड़ से बढ़कर ₹37,040.80 करोड़ हो गया।

HDFC Bank ने बोनस इश्यू और डिविडेंड का किया ऐलान

एचडीएफसी बैंक ने पहली बार बोनस इश्यू की घोषणा की है। बोर्ड ने 1:1 के अनुपात में शेयरों के बोनस इश्यू को मंजूरी दे दी है। शेयरधारकों को उनके पास मौजूद 1 रुपये मूल्य के प्रत्येक मौजूदा पूर्ण चुकता इक्विटी शेयर के बदले 1 रुपये फेस वैल्यू का एक पूर्ण चुकता इक्विटी शेयर मिलेगा।

बैंक के बोर्ड ने ₹5 प्रति शेयर के स्पेशल अंतरिम डिविडेंड को भी मंजूरी दी है। पहली तिमाही के अंत में, एचडीएफसी बैंक का वितरण नेटवर्क 4,153 शहरों में 9,499 शाखाओं और 21,251 एटीएम तक रहा।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।