return to news
  1. HDFC Bank और IndusInd Bank के शेयरों में कमजोरी, RBI की नई मंजूरी के बाद निवेशक सतर्क

मार्केट न्यूज़

HDFC Bank और IndusInd Bank के शेयरों में कमजोरी, RBI की नई मंजूरी के बाद निवेशक सतर्क

Upstox

3 min read | अपडेटेड December 16, 2025, 11:26 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

HDFC Bank ने एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा कि RBI की मंजूरी HDFC Bank के ग्रुप की कंपनियों के लिए है, न कि सीधे HDFC Bank के लिए। इसमें HDFC Mutual Fund, HDFC Life, HDFC ERGO, HDFC Pension Fund और HDFC Securities जैसी कंपनियां शामिल हैं। बैंक ने साफ किया कि वह खुद IndusInd Bank में निवेश नहीं करेगा।

शेयर सूची

HDFC Bank

HDFC Bank: फाइलिंग के मुताबिक RBI की यह मंजूरी एक साल के लिए वैध है, यानी 14 दिसंबर 2026 तक।

आज 16 दिसंबर को HDFC Bank और IndusInd Bank के शेयरों में हल्की गिरावट नजर आ रही है। रिपोर्ट लिखे जाने के समय HDFC Bank का शेयर 0.20 फीसदी की कमजोरी के साथ 993.55 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा था। दूसरी तरफ IndusInd Bank में भी 0.72 फीसदी की गिरावट है और यह 845.20 रुपये प्रति शेयर के भाव पर ट्रेड कर रहा है। दरअसल, RBI ने HDFC Group को IndusInd Bank में 9.5% तक हिस्सेदारी रखने की मंजूरी दी है। खबर आने के बाद निवेशकों ने थोड़ा सतर्क रुख अपनाया है।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

HDFC Bank ने फाइलिंग में क्या कहा?

HDFC Bank ने एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा कि RBI की मंजूरी HDFC Bank के ग्रुप की कंपनियों के लिए है, न कि सीधे HDFC Bank के लिए। इसमें HDFC Mutual Fund, HDFC Life, HDFC ERGO, HDFC Pension Fund और HDFC Securities जैसी कंपनियां शामिल हैं। बैंक ने साफ किया कि वह खुद IndusInd Bank में निवेश नहीं करेगा।

फाइलिंग के मुताबिक RBI की यह मंजूरी एक साल के लिए वैध है, यानी 14 दिसंबर 2026 तक। इस दौरान यह जरूरी होगा कि किसी भी समय IndusInd Bank में HDFC ग्रुप की कुल हिस्सेदारी 9.5% से ज्यादा न हो।

HDFC Bank ने यह भी बताया कि RBI के 2025 के नियमों के अनुसार “एग्रीगेट होल्डिंग” में सिर्फ बैंक की हिस्सेदारी ही नहीं, बल्कि एक ही मैनेजमेंट या कंट्रोल में आने वाली कंपनियां, म्यूचुअल फंड, ट्रस्टी और प्रमोटर ग्रुप की कंपनियों की हिस्सेदारी भी शामिल मानी जाती है।

बैंक ने साफ कहा कि HDFC Bank खुद IndusInd Bank में निवेश करने का इरादा नहीं रखता। लेकिन क्योंकि ग्रुप की अलग-अलग कंपनियों की कुल हिस्सेदारी पहले तय 5% की सीमा से ज्यादा हो सकती थी, इसलिए RBI से निवेश सीमा बढ़ाने की मंजूरी मांगी गई थी। चूंकि ये RBI नियम सीधे HDFC Bank पर लागू होते हैं, इसलिए बैंक ने 24 अक्टूबर 2025 को RBI के पास ग्रुप की सभी कंपनियों की ओर से आवेदन किया था। उसी आवेदन के आधार पर अब RBI ने यह मंजूरी दी है।

IndusInd Bank में म्यूचुअल फंड्स का कितना है निवेश?

सितंबर तिमाही के आंकड़ों के मुताबिक, HDFC Midcap Fund के पास IndusInd Bank में 4.03% हिस्सेदारी है, जिसकी वैल्यू करीब ₹2,668 करोड़ है। कुल मिलाकर म्यूचुअल फंड्स के पास IndusInd Bank की करीब 23% हिस्सेदारी है। इसके अलावा सिंगापुर सरकार, नॉर्वे का पेंशन फंड, BNP Paribas और LIC जैसे बड़े निवेशक भी इसमें शामिल हैं।

इस साल अब तक HDFC Bank का प्रदर्शन बाजार से बेहतर रहा है और इसका मार्केट कैप करीब ₹7.63 लाख करोड़ है। वहीं IndusInd Bank का शेयर 0.5% गिरकर ₹846.95 पर आ गया। यह शेयर इस साल अब तक करीब 12.6% टूट चुका है, और इसका मार्केट कैप लगभग ₹66,000 करोड़ है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख