return to news
  1. HDB Financial Services के शेयरों में बिकवाली, IPO प्राइस से भी नीचे आया शेयर, क्या है वजह?

मार्केट न्यूज़

HDB Financial Services के शेयरों में बिकवाली, IPO प्राइस से भी नीचे आया शेयर, क्या है वजह?

Upstox

3 min read | अपडेटेड September 29, 2025, 14:55 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

HDB Financial Services का आईपीओ 25-27 जून 2025 के दौरान खुला था। इसके शेयरों की लिस्टिंग 2 जुलाई 2025 को 835 रुपये के भाव पर हुई थी, जबकि इसका इश्यू प्राइस 700-740 रुपये प्रति शेयर था। इस आईपीओ का इश्यू साइज 12500 करोड़ रुपये था।

शेयर सूची

HDB Financial

HDB Financial का शेयर 740 रुपये प्रति शेयर के अपने आईपीओ प्राइस से भी नीचे चला गया है।

HDB Financial Services के शेयरों में आज बिकवाली नजर आ रही है। आज के कारोबार में यह शेयर करीब 2 फीसदी टूटकर 739 रुपये के भाव तक फिसल गया। इस गिरावट के साथ यह शेयर 740 रुपये प्रति शेयर के अपने आईपीओ प्राइस से भी नीचे चला गया है। आज की गिरावट के साथ कंपनी का मार्केट कैप घटकर 61,802.72 करोड़ रुपये पर आ गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 891.65 रुपये है, जिसे इसने 3 जुलाई 2025 को टच किया था। इसका 52-वीक लो 732.30 रुपये है।

HDB Financial Services की 13% प्रीमियम पर हुई थी लिस्टिंग

HDB Financial का आईपीओ 25-27 जून 2025 के दौरान खुला था। इसके शेयरों की लिस्टिंग 2 जुलाई 2025 को 835 रुपये के भाव पर हुई थी, जबकि इसका इश्यू प्राइस 700-740 रुपये प्रति शेयर था। इस आईपीओ का इश्यू साइज 12500 करोड़ रुपये था।

इस तरह निवेशकों को लिस्टिंग पर करीब 13 फीसदी का मुनाफा हुआ था। हालांकि लिस्टिंग के बाद से ही इस शेयर में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। अब तक यह स्टॉक अपने 891.65 रुपये के हाई से करीब 17 फीसदी टूट चुका है।

इस आईपीओ में निवेशकों ने मजबूत दिलचस्पी दिखाई थी और यह कुल 17.6 गुना सब्सक्राइब हो गया था। इसमें रिटेल निवेशकों का हिस्सा 1.51 गुना और NII का हिस्सा 10.5 गुना सब्सक्राइब हो गया। वहीं, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के हिस्से को 58.6 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था।

क्या है गिरावट की वजह

सीएनबीसी टीवी18 की एक रिपोर्ट के बाद यह शेयर बिकवाली के दबाव में आ गया, जिसमें बताया गया था कि शेयरहोल्डर लॉक-इन पीरियड सोमवार को समाप्त हो रहा है। सीएनबीसी टीवी18 ने नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वांटिटेटिव रिसर्च के हवाले से बताया कि एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज की लगभग 3% हिस्सेदारी वाले 2.28 करोड़ शेयर सोमवार को ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध हो गए।

HDB Financial Services के Q1 नतीजे

एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज की नेट इंटरेस्ट इनकम वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के ₹1768 करोड़ की तुलना में सालाना 18% बढ़कर ₹2092 करोड़ हो गई। यह मुख्य रूप से ब्याज आय में सालाना 17.3% की वृद्धि के कारण हुई, जो वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के ₹3264 करोड़ की तुलना में ₹3831 करोड़ हो गई।

कंपनी का नेट इंटरेस्ट मार्जिन वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में 7.6% पर बरकरार रहा, जबकि पिछले वर्ष की इसी तिमाही में यह 7.7% था। कंपनी का नेट प्रॉफिट पिछले वर्ष की इसी तिमाही के ₹581 करोड़ के मुकाबले 2.4% घटकर ₹567 करोड़ रह गया। इसका मुख्य कारण स्टेज 3 ऋणों के लिए 56.7% कवरेज का बढ़ना था, जबकि पिछली तिमाही में यह 55.9% था।

कंपनी का ग्रॉस एनपीए वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में 2.56% रहा, जबकि वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही में यह 1.93% और वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में 2.26% था। इसके अलावा, तिमाही के लिए NNPA भी पिछले वर्ष की इसी तिमाही के 0.77% की तुलना में बढ़कर 1.11% हो गया।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख