return to news
  1. HCLTech Q1 Results: नेट प्रॉफिट 10% घटकर ₹3,843 करोड़ पर, लेकिन रेवेन्यू में 8% का उछाल

मार्केट न्यूज़

HCLTech Q1 Results: नेट प्रॉफिट 10% घटकर ₹3,843 करोड़ पर, लेकिन रेवेन्यू में 8% का उछाल

Upstox

3 min read | अपडेटेड July 14, 2025, 18:19 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

जून तिमाही के दौरान HCLTech के रेवेन्यू में बढ़ोतरी देखी गई। इसका रेवेन्यू 8 फीसदी बढ़कर 30,349 करोड़ रुपये हो गया। Q1 FY25 में यह आंकड़ा 28,057 करोड़ रुपये था। बता दें कि एक्सपर्ट्स ने रेवेन्यू में मामूली रुप से थोड़ी बढ़ोतरी की संभावना जताई थी।

शेयर सूची

HCLTECH
--
HCLTech

HCLTech Q1 Results: HCLTech ने अप्रैल-जून तिमाही के नतीजों की घोषणा कर दी है।

HCLTech Q1 Results: आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने आज 14 जुलाई को FY26 की पहली तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 10 फीसदी घटकर 3,843 करोड़ रुपये रह गया। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह आंकड़ा 4,257 करोड़ रुपये था।

HCLTech का रेवेन्यू 8% बढ़ा

जून तिमाही के दौरान HCLTech के रेवेन्यू में बढ़ोतरी देखी गई। इसका रेवेन्यू 8 फीसदी बढ़कर 30,349 करोड़ रुपये हो गया। Q1 FY25 में यह आंकड़ा 28,057 करोड़ रुपये था। कंपनी के शेयरों में आज 1.51 फीसदी की गिरावट रही और यह 1,613.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ। कंपनी ने बाजार बंद होने के बाद नतीजे जारी किए हैं।

क्या था एक्सपर्ट्स का अनुमान?

एक्सपर्ट्स ने HCLTech के मुनाफे में ग्राहकों के कम खर्च के कारण तिमाही आधार पर 3% की गिरावट आने की उम्मीद जताई थी। साथ ही रेवेन्यू में भी मामूली रुप से थोड़ी बढ़ोतरी की संभावना थी। एक्सपर्ट्स ने कहा था कि IT सर्विसेज के कारोबार में मौसमी कमजोरी की वजह से HCLTech का यह तिमाही नतीजा थोड़ा धीमा रहने की उम्मीद है।

कैसे रहे HCLTech के नतीजे?

कंपनी ने बताया कि उसका कॉस्टेंट करेंसी (CC) रेवेन्यू सालाना आधार पर 3.7 फीसदी बढ़ा, लेकिन तिमाही आधार पर 0.8 फीसदी गिरा। पहली तिमाही में उसका EBIT 4,942 करोड़ रुपये रहा, जो सालाना आधार पर 3 फीसदी की वृद्धि है। HCLSoftware का रेवेन्यू सालाना आधार पर 3.0% घटा। तिमाही के लिए ऑपरेटिंग मार्जिन Q1 में 16.3% तक गिर गया है, जो Q4FY25 में 17.9% से क्रमिक रूप से 160bps कम है।

FY26 के लिए ग्रोथ गाइडेंस में बदलाव

FY26 के लिए कंपनी ने ग्रोथ गाइडेंस को रिवाइज किया है। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू ग्रोथ कॉस्टेंट करेंसी (CC) में सालाना आधार पर 3.0% - 5.0% के बीच रहने की उम्मीद है। कंपनी ने पिछली तिमाही में घोषित 2-5% के ऊपरी स्तर के अनुमान को भी बढ़ा दिया है।

वहीं, सर्विसेज रेवेन्यू में भी CC में सालाना आधार पर 3.0% - 5.0% के बीच ग्रोथ का अनुमान है। एचसीएलटेक ने वित्त वर्ष 26 के लिए अपने ऑपरेटिंग मार्जिन गाइडेंस को भी संशोधित किया है, इसे पहले के 18-19% से घटाकर 17-18% कर दिया है।

डिविडेंड का ऐलान

पहली तिमाही के नतीजों के साथ कंपनी ने वित्त वर्ष 26 के लिए 12 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की। भुगतान प्राप्त करने वाले शेयरधारकों की पात्रता तय करने के लिए रिकॉर्ड डेट 18 जुलाई निर्धारित की गई है। अंतरिम डिविडेंड का भुगतान 28 जुलाई को किया जाएगा।

HCLTech में 269 कर्मचारी जुड़े

एचसीएलटेक ने बताया कि उसने तिमाही के दौरान शुद्ध रूप से 269 लोगों को नौकरी दी। इससे पहली तिमाही के अंत तक उसके कर्मचारियों की संख्या 2,23,151 हो गई। कंपनी ने 1,984 नए कर्मचारियों को जोड़ा। LTM एट्रिशन रेट 12.8 फीसदी रहा, जो पिछले साल की इसी तिमाही के बराबर है।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।