return to news
  1. HCL Tech Share: मजबूत नतीजों के बाद चहके निवेशक, करीब 2.6% उछला स्टॉक

मार्केट न्यूज़

HCL Tech Share: मजबूत नतीजों के बाद चहके निवेशक, करीब 2.6% उछला स्टॉक

Upstox

3 min read | अपडेटेड October 14, 2025, 12:25 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

HCL Tech का नेट प्रॉफिट तिमाही आधार पर 10 फीसदी बढ़कर 4235 करोड़ रुपये हो गया। पिछली जून तिमाही में यह आंकड़ा 3844 करोड़ रुपये था। कंपनी का रेवेन्यू तिमाही आधार पर 5.2 फीसदी बढ़कर 31942 करोड़ रुपये हो गया। जून तिमाही में कंपनी ने 30349 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया था।

शेयर सूची

HCL Tech Q2

HCL Tech Q2: कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 4.09 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

HCL Tech Share: FY26 की सितंबर तिमाही में मजबूत नतीजों का असर आज 14 अक्टूबर को HCL Tech के शेयरों पर दिख रहा है। देश की तीसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी के शेयरों में आज करीब 2.60 फीसदी तक की तेजी देखी गई और यह स्टॉक 1534.65 रुपये के भाव पर पहुंच गया। इस समय यह शेयर BSE पर 1.02 फीसदी बढ़कर 1510 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 4.09 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

कैसे रहे HCL Tech के नतीजे?

जुलाई-सितंबर तिमाही में HCL Tech का नेट प्रॉफिट तिमाही आधार पर 10 फीसदी बढ़कर 4235 करोड़ रुपये हो गया। पिछली जून तिमाही में यह आंकड़ा 3844 करोड़ रुपये था। कंपनी का रेवेन्यू तिमाही आधार पर 5.2 फीसदी बढ़कर 31942 करोड़ रुपये हो गया। जून तिमाही में कंपनी ने 30349 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया था।

कॉस्टेंट करेंसी (CC) के संदर्भ में टेक फर्म का रेवेन्यू तिमाही आधार पर 2.5% और सालाना 4.6% बढ़ा। एचसीएल टेक का डॉलर रेवेन्यू 3,644 मिलियन डॉलर रहा, जो तिमाही आधार पर 2.8% और सालाना 5.8% बढ़ा। वित्त वर्ष 26 की दूसरी तिमाही में EBIT 11.3% बढ़कर ₹5503 करोड़ हो गई, जबकि वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में यह ₹4942 करोड़ थी। तिमाही में मार्जिन 17.25% बढ़ा, जबकि तिमाही आधार पर मार्जिन 16.3% बढ़ा था।

HCL Tech ने सभी कर्मचारियों के वेरिएबल पे को उनके वेतन में फिक्स्ड पे के रूप में मर्ज करने और अक्टूबर से वेतन वृद्धि शुरू करने की घोषणा की। एचसीएलटेक के CEO और MD सी विजयकुमार ने कहा कि कंपनी का ऑटो सेगमेंट बिजनेस संघर्ष कर रहा है, लेकिन बाकी बिजनेस अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

सितंबर 2025 तिमाही में HCLTech के डील विन्स (नए कॉन्ट्रैक्ट्स) का कुल मूल्य 15.8% बढ़कर $2.56 बिलियन हो गया है। कंपनी ने बताया कि यह पहली बार है जब उसने बिना किसी बड़े (मेगा) डील के $2.5 बिलियन का आंकड़ा पार किया है। कंपनी के CEO सी विजयकुमार ने कहा कि आगे HCLTech AI क्षेत्र में अपने खुद के IPR (Intellectual Property Rights) विकसित करने पर फोकस करेगी।

डिविडेंड का ऐलान

HCL Tech ने ₹12 प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है। यह डिविडेंड ₹2 फेस वैल्यू वाले शेयर पर दिया जाएगा। डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 17 अक्टूबर तय की गई है और भुगतान की तारीख 28 अक्टूबर होगी।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख