return to news
  1. HCC के शेयरों में 4% की शानदार तेजी, टाटा प्रोजेक्ट्स के साथ कंपनी के JV को मिला नया ऑर्डर

मार्केट न्यूज़

HCC के शेयरों में 4% की शानदार तेजी, टाटा प्रोजेक्ट्स के साथ कंपनी के JV को मिला नया ऑर्डर

Upstox

2 min read | अपडेटेड March 17, 2025, 15:02 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

HCC ने घोषणा की कि टाटा प्रोजेक्ट्स के साथ उसके ज्वाइंट वेंचर ने इंदौर मेट्रो के लिए 2191 करोड़ रुपये का ऑर्डर हासिल किया है। इस खबर के बाद कंपनी के शेयरों में जमकर खरीदारी हो रही है। इस साल अब तक HCC के शेयर में 40 प्रतिशत की गिरावट आ चुकी है।

शेयर सूची

HCC Share: आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 4,168.21 करोड़ रुपये हो गया है।

HCC Share: आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 4,168.21 करोड़ रुपये हो गया है।

HCC Share Price: हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी (HCC) के शेयरों में आज 17 मार्च को करीब 4 फीसदी की तेजी देखी गई। इस समय यह स्टॉक BSE पर 1.33 फीसदी बढ़कर 22.91 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 4,168.21 करोड़ रुपये हो गया है।

स्टॉक का 52-वीक हाई 57.46 रुपये और 52-वीक लो 21.98 रुपये है। यह शेयर अपने 52-वीक हाई से अभी भी करीब 60 फीसदी नीचे है।

HCC के JV को मिला 2191 करोड़ रुपये का ऑर्डर

दरअसल, HCC ने घोषणा की कि टाटा प्रोजेक्ट्स के साथ उसके ज्वाइंट वेंचर ने इंदौर मेट्रो के लिए 2191 करोड़ रुपये का ऑर्डर हासिल किया है। इस खबर के बाद कंपनी के शेयरों में जमकर खरीदारी हो रही है।

इस ज्वाइंट वेंचर में HCC के पास 55 फीसदी हिस्सेदारी है। कंपनी ने आगे कहा कि इस प्रोजेक्ट में 8.65 किलोमीटर लंबा कॉरिडोर बनाया जाएगा। इसमें मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (MPMRCL) के लिए अंडरग्राउंड टनल और स्टेशन शामिल हैं।

क्या है पूरा प्लान?

इंदौर मेट्रो प्रोजेक्ट के फेज 1 में पैकेज IN-05R एकमात्र अंडरग्राउंड सेगमेंट है। इसमें 11.32 किमी लंबी सुरंग बनाई जाएगी, जिसमें टनल बोरिंग मशीन (TBM) का उपयोग होगा। इस सुरंग में सात अंडरग्राउंड स्टेशन होंगे – इंदौर रेलवे स्टेशन, राजवाड़ा, छोटा गणपति, बड़ा गणपति, रामचंद्र नगर, बीएसएफ/कलानी नगर और एयरपोर्ट। यह हिस्सा इंदौर रेलवे स्टेशन के पूर्वी भाग को एयरपोर्ट स्टेशन के पश्चिमी भाग से जोड़ेगा।

इस प्रोजेक्ट को हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी (HCC) बना रही है, जो भारत के शहरी परिवहन में एक अहम कंपनी है। इससे पहले, HCC मुंबई मेट्रो लाइन 3 के लिए 4 किमी की ट्विन टनल और चार स्टेशन बना चुकी है, साथ ही चेन्नई मेट्रो के दो बड़े प्रोजेक्ट भी पूरे कर चुकी है।

पिछले कुछ वर्षों में कंपनी ने कई मेट्रो नेटवर्क के डेवलपमेंट में योगदान दिया है, जिसमें दिल्ली मेट्रो, बैंगलोर मेट्रो, मुंबई मेट्रो लाइन I और कोलकाता मेट्रो के बड़े हिस्से का निर्माण शामिल है। इस साल अब तक HCC के शेयर में 40 प्रतिशत की गिरावट आ चुकी है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।