return to news
  1. Groww Share Price: कब आएंगे Q2 नतीजे? शेयरों में तेजी जारी, क्या कहते हैं एनालिस्ट?

मार्केट न्यूज़

Groww Share Price: कब आएंगे Q2 नतीजे? शेयरों में तेजी जारी, क्या कहते हैं एनालिस्ट?

Upstox

3 min read | अपडेटेड November 18, 2025, 09:33 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Groww Share Price: हाल ही में Billionbrains Garage Ventures (Groww) ने शेयर मार्केट में डेब्यू किया था और कंपनी के शेयर लिस्टिंग के बाद से ही अपना दम दिखा रहे हैं। पिछले सप्ताह ही लिस्टिंग के बाद से ग्रो के शेयरों में तेजी दिखी है।

शेयर सूची

GROWW
--
ग्रो शेयर प्राइस

ग्रो के शेयरों में क्यों है आज इतनी तेजी?

Billionbrains Garage Ventures (Groww) ने 12 नवंबर को शेयर मार्केट में डेब्यू किया था। ग्रे मार्केट प्राइस (GMP) में भले ही ग्रो का जलवा ना दिखा हो, लेकिन लिस्टिंग में कंपनी के शेयरों ने अपने इन्वेस्टरों की जेब भारी कर दी थी। लिस्टिंग के बाद से ही ग्रो के शेयरों में तेजी बनी रही है, इस सप्ताह के बचे हुए दिन भी ग्रो में तेजी बरकरार देखने को मिल सकती है। आज की बात करें तो ग्रो के शेयरों में 10% तक की तेजी देखी गई और इस तरह से करीब 17-18 रुपये प्रति शेयर दाम बढ़कर 191 रुपये तक पहुंच गया। ग्रो सितंबर क्वार्टर के नतीजे इस सप्ताह डिक्लेयर करने वाला है और इससे पहले शेयरों में जमकर तेजी देखी जा सकती है।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

स्टॉक एक्सचेंजों को दी गई अपनी सूचना में ग्रो ने कहा कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग शुक्रवार, 21 नवंबर को होगी, जिसमें अन्य बातों के साथ-साथ 30 सितंबर, 2025 को खत्म हुए क्वार्टर और छमाही के लिए कंपनी के अनऑडिटेड स्टैंडअलोन और कंसोलिडेटेड फाइनेंशियल रिजल्ट्स पर विचार और अनुमोदन किया जाएगा। स्टॉकब्रोकिंग फर्म ग्रो की मूल कंपनी, बिलियनब्रेन्स गैराज वेंचर्स के शेयरों ने 12 नवंबर को शेयर मार्केट में जोरदार शुरुआत की और 100 रुपये के इश्यू प्राइस मूल्य के मुकाबले 14% प्रीमियम पर लिस्ट हुए।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर शेयरों की ट्रेडिंग 114 रुपये से शुरू हुई, जो इश्यू प्राइस से 14% अधिक है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर, शेयर 112 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए, जो 12% प्रीमियम है। बाद में, लिस्टिंग के दिन, बीएसई और एनएसई पर शेयर 19.52% चढ़कर 119.52 और 118.92 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गए। इसके बाद, शेयर में लगातार बढ़ोतरी जारी रही। 17 नवंबर को, एनएसई पर शेयर 20% चढ़कर 178.23 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया, जो इसका ऊपरी सर्किट स्तर था, जिसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये के प्रतिष्ठित आंकड़े को पार कर गया था।

क्या कहते हैं एनालिस्ट्स?

समाचार रिपोर्टों के मुताबिक, एनालिस्टों ने कहा कि ग्रो की लिस्टिंग उनकी उम्मीदों से थोड़ी बेहतर रही, और इसके तेजी से बढ़ते कस्टमर एक्सपेंशन (10 करोड़ से ज्यादा रजिस्टर्ड यूजर्स), रिटेल इन्वेस्टमेंट में मजबूत ब्रांड रिकॉल, फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस (F&O) और म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूशन में बढ़ती मार्केट हिस्सेदारी, और कम वृद्धिशील लागतों वाले एक स्केलेबल डिजिटल मॉडल को देखते हुए इसकी निहित वैल्यूएशन उचित लगती है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख