मार्केट न्यूज़

4 min read | अपडेटेड November 04, 2025, 08:46 IST
सारांश
फिनटेक कंपनी ग्रो (Groww) का 6,632 करोड रुपये का आईपीओ आज से खुल रहा है। इसका प्राइस बैंड 95-100 रुपये है। 7 नवंबर को बंद होने वाले इस इश्यू के लिए कम से कम 15,000 रुपये लगाने होंगे।

फिनटेक कंपनी ग्रो (Groww) का आईपीओ आज 4 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है।
Groww IPO Open Today: भारतीय शेयर बाजार में आज एक और बडा आईपीओ दस्तक दे रहा है। फिनटेक सेक्टर की जानी-मानी कंपनी 'ग्रो' (Groww) का आईपीओ आज आम निवेशकों के लिए खुल रहा है। कंपनी की योजना इस इश्यू के जरिए 6,632.30 करोड़ रुपये जुटाने की है। यह इस साल के बडे आईपीओ में से एक है। अगर आप भी इस कंपनी में पैसा लगाने की सोच रहे हैं, तो आइए जानते हैं इसकी पूरी डिटेल।
ग्रो (Groww) का यह आईपीओ आज 4 नवंबर को खुला है और निवेशक इसमें 7 नवंबर, 2025 तक पैसा लगा सकते हैं। कंपनी ने इस आईपीओ के लिए 95 रुपये से 100 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। यानी कंपनी 100 रुपये के ऊपरी भाव पर शेयर जारी कर सकती है। आईपीओ के शेयरों का अलॉटमेंट 10 नवंबर 2025 को फाइनल होने की उम्मीद है। इसके बाद, कंपनी की लिस्टिंग 12 नवंबर 2025 को बीएसई और एनएसई पर होने की संभावना है।
अगर आप एक रिटेल निवेशक हैं और इस आईपीओ में पैसा लगाना चाहते हैं, तो आपको कम से कम 150 शेयरों के एक लॉट के लिए बोली लगानी होगी। प्राइस बैंड के ऊपरी लेवल (100 रुपये) के हिसाब से आपको कम से कम 15,000 रुपये का निवेश करना होगा। रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट के लिए बोली लगा सकते हैं। वहीं, एसएनआईआई (sNII) निवेशकों के लिए न्यूनतम 14 लॉट (2,100 शेयर) हैं, जिसके लिए 2,10,000 रुपये लगाने होंगे।
ग्रो (Groww) की पेरेंट कंपनी का नाम बिलियनब्रेन्स गैराज वेंचर्स (Billionbrains Garage Ventures Ltd.) है। 2017 में शुरू हुई यह बेंगलुरू स्थित एक फिनटेक कंपनी है। यह आम निवेशकों को एक डिजिटल प्लेटफॉर्म मुहैया कराती है, जहां वे आसानी से म्यूचुअल फंड, स्टॉक्स, एफएंडओ, ईटीएफ, आईपीओ, डिजिटल गोल्ड और यहां तक कि अमेरिकी स्टॉक्स में भी निवेश कर सकते हैं। म्यूचुअल फंड निवेशकों के बीच इसका मोबाइल ऐप बहुत लोकप्रिय है। कंपनी ब्रोकिंग के अलावा मार्जिन ट्रेडिंग फैसिलिटी (MTF) और क्रेडिट जैसी सेवाएं भी देती है।
यह आईपीओ 6,632.30 करोड़ रुपये का है। इसमें 1,060 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जा रहे हैं, जबकि 5,572.30 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) है, यानी मौजूदा निवेशक अपनी हिस्सेदारी बेच रहे हैं।
कंपनी के वित्तीय आंकडे काफी मजबूत दिख रहे हैं। 31 मार्च 2025 को समाप्त हुए वित्त वर्ष में कंपनी के मुनाफे में जबरदस्त उछाल आया है। कंपनी का मुनाफा (PAT) पिछले साल के मुकाबले 327 पर्सेंट बढ़ा है। गौर करने वाली बात है कि मार्च 2024 में कंपनी 805 करोड़ के घाटे में थी, जबकि मार्च 2025 में कंपनी 1,824 करोड़ के मुनाफे में आ गई। इसी दौरान कंपनी की कुल आय (Total Income) में भी 45 पर्सेंट की बढोतरी दर्ज की गई है। कंपनी का कहना है कि 'ग्रो' भारत के शहरों और गांवों में एक जाना-माना ब्रांड बन गया है और उसके ग्राहक उससे जुडे रहते हैं।
आईपीओ खुलने से पहले ग्रे मार्केट में ग्रो के शेयर को लेकर काफी उत्साह है। आज सुबह (4 नवंबर, 2025) के अपडेट के मुताबिक, ग्रो आईपीओ का जीएमपी (GMP) 17 रुपये चल रहा है। 100 रुपये के अपर प्राइस बैंड के हिसाब से यह करीब 17 परसेंट का प्रीमियम दिखाता है। अगर यह ट्रेंड जारी रहता है, तो ग्रो के शेयर 117 रुपये (100 + 17) पर लिस्ट हो सकते हैं। यानी निवेशकों को लिस्टिंग वाले दिन 17 परसेंट का मुनाफा मिल सकता है।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में

अगला लेख
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।