return to news
  1. Groww IPO: 12 नवंबर को होगी BSE और NSE पर एंट्री, लिस्टिंग से पहले रिटेल निवेशकों के लिए 5 जरूरी बातें

मार्केट न्यूज़

Groww IPO: 12 नवंबर को होगी BSE और NSE पर एंट्री, लिस्टिंग से पहले रिटेल निवेशकों के लिए 5 जरूरी बातें

Shubham Singh Thakur

4 min read | अपडेटेड November 11, 2025, 14:22 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

BSE पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक Groww का IPO कुल 17.60 गुना सब्सक्राइब सब्सक्राइब हुआ है। इसे कुल 6,41,87,00,400 शेयरों के लिए बोलियां मिली, जबकि ऑफर पर 36,47,76,528 शेयर थे। इस आईपीओ में सबसे ज्यादा दांव क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (QIBs) ने लगाई और उनके लिए रिजर्व हिस्सा 22.02 गुना सब्सक्राइब हो गया।

Groww IPO

Groww IPO: इसे निवेशकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली और यह कुल 17.60 गुना सब्सक्राइब हो गया।

ऑनलाइन इनवेस्टमेंट प्लेटफॉर्म Groww की पैरेंट कंपनी Billionbrains Garage Ventures के शेयरों की लिस्टिंग कल 12 नवंबर को होने वाली है। यह आईपीओ 4 से 7 नवंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इसे निवेशकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली और यह कुल 17.60 गुना सब्सक्राइब हो गया। इसके निवेशकों को शेयरों का अलॉमेंट 10 नवंबर को कर दिया गया है। ग्रे मार्केट की बात करें तो यहां इस आईपीओ को लेकर सुस्ती नजर आ रही हैं। यहां हमने 5 ऐसी जरूरी बातें बताई है, जिनके बारे में आपको लिस्टिंग से पहले जान लेनी चाहिए।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

Groww IPO के सब्सक्रिप्शन आंकड़े

BSE पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक Groww का आईपीओ कुल 17.60 गुना सब्सक्राइब सब्सक्राइब हुआ है। इसे कुल 6,41,87,00,400 शेयरों के लिए बोलियां मिली, जबकि ऑफर पर 36,47,76,528 शेयर थे। इस आईपीओ में सबसे ज्यादा दांव क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (QIBs) ने लगाई और उनके लिए रिजर्व हिस्सा 22.02 गुना सब्सक्राइब हो गया। इसके अलावा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NIIs) का हिस्सा 14.20 गुना और रिटेल निवेशकों का हिस्सा 9.43 गुना सब्सक्राइब हुआ है।

Groww IPO का लेटेस्ट GMP

Groww के आईपीओ को ग्रे मार्केट में फीका रिस्पॉन्स मिल रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स और इनवेस्टरगेन डॉट कॉम के मुताबिक लिस्टिंग से एक दिन पहले यह इश्यू अनलिस्टेड मार्केट में ₹3 के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस हिसाब से निवेशकों को लिस्टिंग पर 3 फीसदी का मुनाफा होने की संभावना है। इसके GMP में गिरावट देखने को मिली है।

ध्यान रहे कि ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) किसी आईपीओ को लेकर बाजार की भावना (sentiment) का एक अनौपचारिक संकेत है। इसे स्टॉक एक्सचेंज या SEBI द्वारा नियंत्रित नहीं किया जाता। Upstox न तो ग्रे मार्केट ट्रेडिंग को समर्थन देता है और न ही उसे प्रोत्साहित करता है। निवेशकों को सलाह दी जाती है कि वे खुद अच्छी तरह से रिसर्च करें या किसी एक्सपर्ट से सलाह लें, और तभी कोई निवेश निर्णय लें।

कहां होगा फंड का इस्तेमाल

Groww को जो ₹1060 करोड़ नये शेयरों से मिले हैं, उनका उपयोग अलग-अलग बिजनेस जरूरतों में किया जाएगा। इसमें ब्रांड को मजबूत बनाने और मार्केटिंग में खर्च शामिल है। इसके अलावा, कंपनी अपनी दो सब्सिडियरी (Groww Creditserv और Groww Invest Tech Pvt Ltd) में निवेश करेगी। वह अपने क्लाउड और टेक्नोलॉजी इंफ्रास्ट्रक्चर को और मजबूत बनाएगी, ताकि ऐप और वेबसाइट और बेहतर काम करें। साथ ही कंपनी भविष्य में दूसरी कंपनियों को खरीदकर विस्तार करने की योजना भी रखती है। कुछ हिस्सा सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए भी रखा गया है।

Groww IPO की शेयर अलॉटमेंट और लिस्टिंग

जिन निवेशकों को शेयर अलॉट हुए हैं, उनके Demat खाते में शेयर 11 नवंबर (मंगलवार) को आ जाएंगे। जिन लोगों को अलॉटमेंट नहीं मिला, उन्हें इसी दिन रिफंड भी भेज दिया जाएगा। Groww के शेयरों की लिस्टिंग 12 नवंबर (बुधवार), सुबह 10 बजे BSE और NSE पर होगी।

Groww की प्रमुख ताकतें और रिस्क फैक्टर्स

Groww भारत में एक जाना-पहचाना और भरोसेमंद इनवेस्टमेंट प्लेटफॉर्म है। Google Trends और NSE के आंकड़ों के मुताबिक FY25 में इसकी सर्च लोकप्रियता टॉप 10 ब्रोकर्स में सबसे अधिक रही। कंपनी के अनुसार, 77.7% ग्राहक तीन साल बाद भी सक्रिय रहते हैं। Groww ने अपनी अधिकतर तकनीक खुद विकसित की है, जिससे लागत कम रहती है और नए फीचर जोड़ना या नियमों के हिसाब से बदलाव करना आसान हो जाता है।

रिस्क की बात करें तो Groww का कारोबार भारतीय निवेश और वेल्थ मैनेजमेंट सेक्टर पर निर्भर है। अगर वित्तीय बाजारों में कोई मंदी या अस्थिरता आती है, तो इसका सीधा असर कंपनी के प्रदर्शन और मुनाफे पर पड़ सकता है। कंपनी पर SEBI, RBI और अन्य रेगुलेटरी संस्थाओं की निगरानी रहती है। अगर नियमों में कोई बड़ा बदलाव हुआ, तो कंपनी के ऑपरेशन पर असर पड़ सकता है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Shubham Singh Thakur
Shubham Singh Thakur is a business journalist with a focus on stock market and personal finance. An alumnus of the Indian Institute of Mass Communication (IIMC), he is passionate about making financial topics accessible and relevant for everyday readers.

अगला लेख