return to news
  1. Gold loan stocks: Muthoot Finance समेत ये शेयर 7% तक भागे, RBI के नए फैसले से कंपनियों को होगा बड़ा फायदा

मार्केट न्यूज़

Gold loan stocks: Muthoot Finance समेत ये शेयर 7% तक भागे, RBI के नए फैसले से कंपनियों को होगा बड़ा फायदा

Upstox

2 min read | अपडेटेड June 06, 2025, 15:29 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

आज Muthoot Finance, Manappuram Finance और IIFL फाइनेंस जैसी कंपनियों के शेयरों में 2 से 7 फीसदी तक का उछाल आया है। Muthoot Finance के शेयरों में इस समय 6.43 फीसदी की बढ़त है और यह 2,440.90 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है।

शेयर सूची

Gold loan

Gold loan stocks: NBFC कंपनियों को सोने के बदले ज्यादा लोन देने की छूट मिलेगी।

Gold loan stocks: RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा (Sanjay Malhotra) ने कहा कि 2.5 लाख रुपये से कम के गोल्ड लोन के लिए लोन-टू-वैल्यू रेशियो को 75 फीसदी से बढ़ाकर 85 फीसदी किया जाएगा। इस खबर के बाद गोल्ड लोन से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में तेजी देखी गई। इससे NBFC कंपनियों को सोने के बदले ज्यादा लोन देने की छूट मिलेगी। इस खबर के बाद गोल्ड लोन स्टॉक्स में जबरदस्त रैली देखी गई।

Muthoot Finance समेत ये शेयर उछले

आज Muthoot Finance, Manappuram Finance और IIFL फाइनेंस जैसी कंपनियों के शयेरों में 2 से 7 फीसदी तक का उछाल आया है। Muthoot Finance के शेयरों में इस समय 6.43 फीसदी की बढ़त है और यह 2,440.90 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। इसके अलावा, Manappuram Finance में 5.45 फीसदी और IIFL Finance में 5 फीसदी की बढ़त है।

RBI के नए फैसले से गोल्ड लोन कंपनियों को क्या फायदा होगा?

पहले जो ड्राफ्ट नियम आए थे, उनमें LTV को बैंकों और NBFCs दोनों के लिए 75% तक सीमित करने की बात थी। लेकिन अब बदले गए नियम NBFCs को ज्यादा छूट देते हैं। इससे गोल्ड लोन देने में तेजी आएगी, ज्यादा ग्राहक जुड़ेंगे, और कंपनियों की कमाई बढ़ेगी।

गवर्नर ने यह भी कहा कि छोटे गोल्ड लोन के मामलों में अब क्रेडिट जांच की जरूरत नहीं होगी। और यह देखना कि लोन का पैसा कहां खर्च हो रहा है, सिर्फ Priority Sector Lending (PSL) वाले मामलों में ही जरूरी होगा। इससे कागजी काम कम होगा, प्रोसेसिंग तेज होगी और कंपनियों पर नियमों का बोझ भी घटेगा।

RBI ने घटाई ब्याज दरें

RBI ने आज 6 जून को रेपो रेट में 0.50 फीसदी की बड़ी कटौती की है। इस फैसले के साथ रेपो रेट 6 फीसदी से घटकर 5.50 फीसदी पर आ गई है। इसके अलावा, केंद्रीय बैंक ने कैश रिजर्व रेशियो (CRR) में भी एक फीसदी की कटौती का निर्णय लिया है, जिससे यह 4 फीसदी से घटकर 3 फीसदी हो जाएगी।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख