return to news
  1. GMR Airports: शेयर ने लगाई ऊंची छलांग, 52 हफ्ते के हाई पर पहुंचा भाव, जानिए क्या है तेजी की वजह

मार्केट न्यूज़

GMR Airports: शेयर ने लगाई ऊंची छलांग, 52 हफ्ते के हाई पर पहुंचा भाव, जानिए क्या है तेजी की वजह

Upstox

3 min read | अपडेटेड November 18, 2025, 15:07 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

जीएमआर एयरपोर्ट्स के शेयरों में आज 5 फीसदी की जोरदार तेजी देखने को मिली है। कंपनी का शेयर बीएसई पर 102.3 रुपये के 52 हफ्ते के नए हाई पर पहुंच गया है। इस उछाल के पीछे बड़े सौदे और अक्टूबर महीने के शानदार ट्रैफिक आंकड़े मुख्य वजह बताए जा रहे हैं।

शेयर सूची

gmr-airports-share-price-surge-52-week-high. Image: Shutterstock

जीएमआर एयरपोर्ट्स के शेयर ने 52 हफ्ते का नया रिकॉर्ड बनाया है

शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच जीएमआर एयरपोर्ट्स के शेयरों ने आज निवेशकों को खुश कर दिया है। कंपनी के शेयरों में मंगलवार को बीएसई पर 4.7 फीसदी की शानदार तेजी दर्ज की गई। इस उछाल के साथ ही शेयर का भाव 102.3 रुपये पर पहुंच गया, जो इसका 52 हफ्ते का सबसे ऊंचा स्तर है। अभी दोपहर तीन बजे के करीब इस शेयर में 5 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी जा रही है।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

क्यों आई शेयरों में इतनी तेजी?

इस शेयर में अचानक आई खरीदारी के पीछे एक बड़ी वजह प्री-ओपनिंग सेशन में हुआ बड़ा सौदा है। ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के मुताबिक, बाजार खुलने से पहले ही प्री-मार्केट सेशन में एक ब्लॉक डील हुई, जिसमें करीब 45.5 मिलियन (4.55 करोड़) इक्विटी शेयरों का आदान-प्रदान हुआ। हालांकि, इस डील में खरीदार और बेचने वाले कौन थे, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। इतनी बड़ी मात्रा में शेयरों के हाथ बदलने से निवेशकों का भरोसा बढ़ा और शेयर में खरीदारी शुरू हो गई। इसके अलावा शेयरहोल्डिंग पैटर्न पर नजर डालें तो सितंबर 2025 तक कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 66.24 फीसदी थी।

यात्रियों की संख्या में हुआ इजाफा

शेयरों में तेजी का दूसरा बड़ा कारण कंपनी का मजबूत बिजनेस अपडेट है। कंपनी ने 16 नवंबर को अक्टूबर 2025 के लिए अपने एयर ट्रैफिक के आंकड़े जारी किए हैं। इन आंकड़ों के मुताबिक, यात्रियों की कुल संख्या में सालाना आधार पर 2.8 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और यह आंकड़ा 1,01,40,216 तक पहुंच गया है। अलग-अलग एयरपोर्ट्स की बात करें तो दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या में 1.2 फीसदी और हैदराबाद में 3.3 फीसदी का इजाफा हुआ है। सबसे शानदार प्रदर्शन गोवा के मोपा एयरपोर्ट का रहा, जहां ट्रैफिक में 28.1 फीसदी की भारी उछाल दर्ज की गई। इसके अलावा इंडोनेशिया के मेदान एयरपोर्ट पर भी 2.5 फीसदी की बढ़त हुई है। हालांकि, फिलीपींस के सेबू एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या में 9.1 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।

जीएमआर एयरपोर्ट्स, जिसे पहले जीएमआर एयरपोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के नाम से जाना जाता था, जीएमआर ग्रुप की प्रमुख कंपनी है। इसकी स्थापना 10 मई 1996 को हुई थी। यह मुख्य रूप से एयरपोर्ट और उससे जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास, संचालन और रखरखाव का काम करती है। इसके साथ ही कंपनी सुरक्षा समाधान भी मुहैया कराती है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख