return to news
  1. GLEN Industries IPO: शेयरों की 62% प्रीमियम पर शानदार लिस्टिंग, ₹97 के शेयर ₹157 के भाव पर खुले

मार्केट न्यूज़

GLEN Industries IPO: शेयरों की 62% प्रीमियम पर शानदार लिस्टिंग, ₹97 के शेयर ₹157 के भाव पर खुले

Upstox

2 min read | अपडेटेड July 15, 2025, 10:21 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

GLEN Industries IPO: यह आईपीओ 8 जुलाई से 10 जुलाई तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। आईपीओ का इश्यू साइज 63.02 करोड़ रुपये था। तीन दिन की बिडिंग में यह कुल 260.28 गुना सब्सक्राइब हो गया। मुख्य रूप से नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) की ओर से अच्छी डिमांड रही, जिनका कोटा 476.25 गुना बुक हुआ।

GLEN Industries IPO

GLEN Industries IPO: निवेशकों को हर शेयर पर 60 रुपये का फायदा हुआ।

GLEN Industries IPO Listing: ग्लेन इंडस्ट्रीज के शेयरों की आज 15 जुलाई को शेयर बाजार में एंट्री हो गई है। इसके निवेशकों को लिस्टिंग पर जबरदस्त मुनाफा हुआ है। कंपनी के शेयर BSE SME प्लेटफॉर्म पर 157 रुपये के भाव पर खुले, जबकि ऑफर प्राइस 97 रुपये प्रति शेयर था। इस तरह निवेशकों को 61.86 फीसदी का शानदार रिटर्न मिला है। IPO निवेशकों को हर शेयर पर 60 रुपये का फायदा हुआ।

GLEN Industries IPO के सब्सक्रिप्शन आंकड़े

यह आईपीओ 8 जुलाई से 10 जुलाई तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। आईपीओ का इश्यू साइज 63.02 करोड़ रुपये था। तीन दिन की बिडिंग में यह कुल 260.28 गुना सब्सक्राइब हो गया। मुख्य रूप से नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) की ओर से अच्छी डिमांड रही, जिनका कोटा 476.25 गुना बुक हुआ।

इसके बाद रिटेल कैटेगरी में 225.15 गुना और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) की ओर से 192.46 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। कंपनी ने ऑफर से पहले एंकर निवेशकों से 17.46 करोड़ रुपये जुटाए।

GLEN Industries का बिजनेस

ग्लेन इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड (GIL) की स्थापना 2007 में हुई थी। यह कंपनी पर्यावरण के अनुकूल (eco-friendly) फूड पैकेजिंग और सर्विस प्रोडक्ट्स बनाने का काम करती है। कंपनी खास तौर पर थिन-वॉल फूड कंटेनर और कम्पोस्टेबल स्ट्रॉ (प्लास्टिक जैसी लेकिन बायोडीग्रेडेबल स्ट्रॉ) बनाती है, जो होटल, रेस्टोरेंट, कैफे, कैटरिंग (HoReCa सेक्टर), बेवरेज इंडस्ट्री और फूड पैकेजिंग जैसे क्षेत्रों में इस्तेमाल होते हैं।

बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए कंपनी ने धुलागरह में 90,000 वर्ग फुट का नया प्लांट तैयार किया है, जिसमें आधुनिक मशीनें और कुशल कर्मचारी हैं ताकि उत्पादन और क्वालिटी को और बेहतर किया जा सके। ग्लेन इंडस्ट्रीज़ अपने उत्पादों को यूरोप, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, मिडिल ईस्ट और अफ्रीका जैसे देशों में भी एक्सपोर्ट करती है, और वहां के ग्राहकों की पसंद के अनुसार उत्पाद तैयार करती है। कंपनी के पास 25 से ज्यादा ग्राहक हैं, जो इसकी गुणवत्ता और भरोसे को दर्शाते हैं।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।