return to news
  1. Q1 Results: TCS, इरेडा, टाटा एलेक्सी समेत ये कंपनियां आज जारी करेंगी कमाई का पूरा ब्योरा, देखें पूरी लिस्ट

मार्केट न्यूज़

Q1 Results: TCS, इरेडा, टाटा एलेक्सी समेत ये कंपनियां आज जारी करेंगी कमाई का पूरा ब्योरा, देखें पूरी लिस्ट

Upstox

2 min read | अपडेटेड July 10, 2025, 09:38 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

FY26 Q1 Results: टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इरेडा, टाटा एलेक्सी समेत आज कई कंपनियां अपनी कमाई का ब्योरा जारी करने जा रही हैं। फाइनेंशियल ईयर 2025-26 के पहले क्वार्टर में किस कंपनी ने कितनी कमाई की, इसका पता आज चल जाएगा।

क्वार्टर-1 रिजल्ट्स

टीसीएस, इरेडा समेत आज कौन-कौन सी कंपनियां जारी करेंगी Q1 रिजल्ट्स?

फाइनेंशियल ईयर 2025-26 के पहले क्वार्टर के लिए कंपनियां अपनी कमाई की रिपोर्ट जारी करना शुरू कर रही हैं। इस लिस्ट में इंफॉर्मेशन टेक्नॉलिजी सर्विसेज देने वाली टॉप कंपनियों में शुमार टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) 10 जुलाई यानी कि आज क्वार्टर-1 रिजल्ट्स घोषित करेगी। अन्य कंपनियां जो Q1 रिपोर्ट कार्ड की घोषणा करेंगी, उनमें सरकारी अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं की फाइनेंसर भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी (IREDA), डिजाइन और टेक्नॉलिजी सर्विसेज देने वाली टाटा एलेक्सी और फाइनेंशियल सर्विसेज देने वाली आनंद राठी वेल्थ शामिल हैं। वर्टिकल इंटीग्रेटेड सोलर पंप निर्माता ओसवाल पंप्स, खनन और निर्माण उपकरण निर्माता इमको एलेकॉन (इंडिया), B2B सॉल्यूशन्स प्रोवाइडर नेटलिंक सॉल्यूशंस, डिजिटल केबल टीवी नेटवर्क GTPL हैथवे, ट्रैवल फर्म इंटरनेशनल ट्रैवल हाउस, कंसल्टेंसी सर्विस प्रोवाइडर स्टेलेंट सिक्योरिटीज और सिस्टम सॉफ्टवेयर कंपनी टेलीकैनर ग्लोबल, अन्य के अलावा, 10 जुलाई को अपने जून तिमाही के नतीजे भी घोषित करेंगे।

10 जुलाई को इन कंपनियों के Q1 रिजल्ट्स आने हैं

AJEL Ltd

Anand Rathi Wealth Ltd

Atharv Enterprises Ltd

Eimco Elecon (India) Ltd

Futura Polyesters Ltd

Groarc Industries India Ltd

GTPL Hathway Ltd

Indian Renewable Energy Development Agency Ltd

International Travel House Ltd

Netlink Solutions India Ltd

Oswal Pumps Ltd

Silverline Technologies Ltd

Stellant Securities (India) Ltd

Tata Elxsi Ltd

Tata Consultancy Services Ltd

TeleCanor Global Ltd

एक नियामक फाइलिंग में, टीसीएस ने कहा कि उसका बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स लेटेस्ट अप्रैल-जून तिमाही के लिए अपने स्टैंडअलोन और कंसोलिडेटेड परिणामों को मंजूरी देने के लिए गुरुवार को बैठक करेगा। आईटी कंपनी ने कहा, ‘अगर अंतरिम लाभांश घोषित किया जाता है, तो इसका भुगतान कंपनी के उन इक्विटी शेयरधारकों को किया जाएगा जिनके नाम कंपनी के सदस्यों के रजिस्टर या डिपॉजिटरी के रिकॉर्ड में शेयरों के लाभकारी मालिकों के रूप में बुधवार, 16 जुलाई, 2025 तक दर्ज हैं, जो इस उद्देश्य के लिए निर्धारित रिकॉर्ड तिथि है।’

इस सप्ताह वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही के नतीजे जारी करने वाली अन्य कंपनियों में डीमार्ट संचालक एवेन्यू सुपरमार्ट, औद्योगिक उपकरण निर्माता एलेकॉन इंजीनियरिंग कंपनी, स्टॉक ब्रोकर आदित्य बिड़ला मनी, एग्रीटेक कंपनी नाथ बायो-जीन्स और प्लास्टिक प्रसंस्करण मशीनरी निर्माता राजू इंजीनियर्स शामिल हैं।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।