return to news
  1. Q1 Results on July 18: RIL, JSW स्टील, इंडियामार्ट समेत इन कंपनियों के नतीजे आज, शेयरों पर रहेगी नजर

मार्केट न्यूज़

Q1 Results on July 18: RIL, JSW स्टील, इंडियामार्ट समेत इन कंपनियों के नतीजे आज, शेयरों पर रहेगी नजर

Upstox

3 min read | अपडेटेड July 18, 2025, 08:21 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

FY26 Q1 Results: फाइनेंशियल ईयर 2025-26 के पहले क्वार्टर में किस कंपनी को कितना मुनाफा हुआ या कितना घाटा उठाना पड़ा, इसका हिसाब देने का समय चल रहा है। रियालंस इंडस्ट्रीज, एएसडब्ल्यू स्टील समेत ये कंपनियां आज अपने नतीजे जारी करेंगीं।

पहली तिमाही के नतीजे

RIL, JSW स्टील, इंडियामार्ट समेत इन कंपनियों के नतीजे आज

FY26 Q1 Results: मौजूदा फाइनेंशियल ईयर की पहली तिमाही में किस कंपनी ने कितना मुनाफा कमाया और कितना घाटा झेला, इसकी रिपोर्ट देने का इन दिनों समय चल रहा है। फाइनेंशियल ईयर 2025-26 के पहले क्वार्टर में अपनी कमाई का ब्योरा देने वाली कंपनियों में अगर आज की बात करें तो Reliance Industries, JSW Steel, Indiamart जैसे कुछ बड़े नाम शामिल हैं। इन कंपनियों के शेयरों पर भी आज नजरें गड़ी रहेंगी। इन तीनों के अलावा खनन प्रमुख हिंदुस्तान जिंक, सरकारी स्वामित्व वाला ऋणदाता इंडियन ओवरसीज बैंक, NBFC L&T फाइनेंस, निजी क्षेत्र का बैंक बंधन बैंक, रसायन कंपनी अतुल और कच्चे तेल की रिफाइनर मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स भी आज अपनी कमाई का ब्योरा देंगी। डेयरी प्रमुख हैटसन एग्रो प्रोडक्ट्स, एंटरप्राइज़ टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस प्रोवाइडर मास्टेक, सक्रिय दवा सामग्री निर्माता आरती ड्रग्स, लौह उत्पादक जायसवाल नेको इंडस्ट्रीज, निर्माण कंपनी गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग, ग्रे सीमेंट निर्माता शिवा सीमेंट, सिंचाई समाधान प्रदाता महिंद्रा EPC इरिगेशन, चीनी उत्पादक पोन्नी शुगर्स (इरोड) और रसायन आपूर्तिकर्ता अल्कली मेटल्स, भी शुक्रवार को वित्त वर्ष 26 की जून तिमाही के लिए अपनी आय की घोषणा करेंगे।

एक नजर उन कंपनियों के नाम पर जो आज अपने नतीजे घोषित करेंगी

Reliance Industries Ltd

JSW Steel Ltd

Hindustan Zinc Ltd

Indian Overseas Bank Ltd

LT Finance Ltd

Bandhan Bank Ltd

Mangalore Refinery and Petrochemicals Ltd

Atul Ltd Hatsun Agro Products Ltd

Indiamart Intermesh Ltd

Mastek Ltd

MPS Ltd

Aarti Drugs Ltd

Jayaswal Neco Industries Ltd

Garuda Construction and Engineering Ltd

Shiva Cement Ltd

Kerala Ayurveda Ltd

Mahindra EPC Irrigation Ltd

Associated Stone Industries (Kotah) Ltd

Ponni Sugars (Erode) Ltd

ILandFS Investment Managers Ltd

Yaari Digital Integrated Services Ltd

Indbank Merchant Banking Services Ltd

Techknowgreen Solutions Ltd

Alkali Metals Ltd

Sampre Nutritions Ltd

Khaitan (India) Ltd

Roselabs Finance Ltd

SAMSRITA LABS Ltd

Indo Cotspin Ltd

Madhusudan Industries Ltd

Neil Industries Ltd

Arcee Industries Ltd

गुरुवार को, नॉन-डिपॉजिट टेकिंग एनबीएफसी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 4% की वृद्धि दर्ज की, जो 325 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने एक साल पहले 313 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था। जून 2025 को समाप्त तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 619 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में यह 418 करोड़ रुपये थी। समीक्षाधीन तिमाही के दौरान, ब्याज आय दोगुनी होकर 363 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 162 करोड़ रुपये थी।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।