return to news
  1. Q1 Results on July 15: HDFC लाइफ इंश्योरेंस, HDB फाइनेंशियल समेत ये कंपनियां देंगी आज कमाई का लेखाजोखा

मार्केट न्यूज़

Q1 Results on July 15: HDFC लाइफ इंश्योरेंस, HDB फाइनेंशियल समेत ये कंपनियां देंगी आज कमाई का लेखाजोखा

Upstox

2 min read | अपडेटेड July 15, 2025, 08:44 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Q1 Results: आज लॉन्ग टर्म लाइफ इंश्योरेंस प्रोवाइडर एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, जनरल इंश्योरेंस कंपनी आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी, अपर-लेयर एनबीएफसी एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज, सरकारी ऋणदाता बैंक ऑफ महाराष्ट्र, एफएमसीजी कंपनी एडब्ल्यूएल एग्री बिजनेस और कोयला पिच निर्माता हिमाद्री स्पेशियलिटी केमिकल अपना Q1 रिजल्ट जारी करेंगी।

पहले तिमाही के नतीजे

HDFC लाइफ इंश्योरेंस, HDB फाइनेंशियल समेत ये कंपनियां देंगी आज कमाई का लेखाजोखा

Financial Year 2025-26 के पहले क्वार्टर में किस कंपनी ने कितनी कमाई की, किसको कितना घाटा हुआ, ये सब पब्लिक करने का समय चल रहा है। बीएसई और एनएसई पर लिस्टेड तमाम कंपनियां अपने पहले क्वार्टर में हुई कमाई का लेखाजोखा शेयर कर रही हैं। इसी क्रम में 15 जुलाई को भी कुछ दिग्गज कंपनियां Q1 रिजल्ट्स जारी करेंगी। इनमें लॉन्ग टर्म लाइफ इंश्योरेंस प्रोवाइडर एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, जनरल इंश्योरेंस कंपनी आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी, अपर-लेयर एनबीएफसी एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज, सरकारी ऋणदाता बैंक ऑफ महाराष्ट्र, एफएमसीजी कंपनी एडब्ल्यूएल एग्री बिजनेस और कोयला पिच निर्माता हिमाद्री स्पेशियलिटी केमिकल शामिल हैं।

लाइफ इंश्योरेंस कंपनी आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, मीडिया समूह नेटवर्क 18 मीडिया एंड इन्वेस्टमेंट्स, स्थानीय सर्च प्लैटफॉर्म जस्ट डायल, डीजल इंजन निर्माता स्वराज इंजन्स, केबल टेलीविजन और ब्रॉडबैंड सेवा प्रदाता हैथवे केबल एंड डेटाकॉम, स्टॉक ब्रोकर जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज, शराब निर्माता जीएम ब्रुअरीज, मास्टरबैच निर्माता प्लास्टिब्लेंड्स इंडिया और डिजिटल-फर्स्ट हेल्थकेयर फर्म न्यूरेका समेत अन्य कंपनियां भी लेटेस्ट जून क्वार्टर के अपने आंकड़े घोषित करेंगी।

आज इन कंपनियों का आएगा Q1 रिजल्ट्स

HDFC Life Insurance Company Ltd

ICICI Prudential Life Insurance Company Ltd

ICICI Lombard General Insurance Company Ltd

HDB Financial Services Ltd

AWL Agri Business Ltd

Bank of Maharashtra Ltd

Himadri Speciality Chemical Ltd

Network 18 Media & Investments Ltd

Just Dial Ltd

Swaraj Engines Ltd

Hathway Cable and Datacom Ltd

Geojit Financial Services Ltd

GM Breweries Ltd

Plastiblends India Ltd

Nureca Ltd

Kretto Syscon Ltd

Key Corporation Ltd

Kamadgiri Fashion Ltd

RR Financial Consultants Ltd

Vijay Textiles Ltd

Tokyo Finance Ltd

आईटी सर्विस प्रोवाइडर एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने अप्रैल-जून 2025-26 तिमाही में कर-पश्चात समेकित लाभ में 9.7% की गिरावट दर्ज की, जो एक साल पहले 4,257 करोड़ रुपये था, वो अब 3,843 करोड़ रुपये रह गया। हालांकि ऑपरेशन्स से रेवेन्यू समीक्षाधीन क्वार्टर में 8.1% बढ़कर 30,349 करोड़ रुपये हो गया, जबकि वित्त वर्ष 2025 के पहले क्वार्टर में यह 28,057 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2026 के लिए, आईटी सेक्टर की इस प्रमुख कंपनी ने रेवेन्यू मार्गदर्शन बैंड के निचले स्तर को बढ़ा दिया है, जो अब स्थिर मुद्रा में 3%-5% पर आंका गया है, जो वित्त वर्ष की शुरुआत में अनुमानित 2%-5% से अधिक है।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख