मार्केट न्यूज़

3 min read | अपडेटेड November 17, 2025, 09:11 IST
सारांश
रूफटॉप सोलर सोल्यूशन बनाने वाली कंपनी फुजियामा पावर का आईपीओ आज बंद हो रहा है। कंपनी 600 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी कर रही है। रिटेल निवेशकों को कम से कम 14,820 रुपये लगाने होंगे। लिस्टिंग 20 नवंबर को होने की संभावना है।

Fujiyama Power Systems IPO का आज है लास्ट डे
Fujiyama IPO: सोलर इंडस्ट्री में काम करने वाली कंपनी फुजियामा पावर सिस्टम्स के आईपीओ (IPO) में पैसा लगाने का आज आखिरी मौका है। यह आईपीओ 13 नवंबर को खुला था और आज यानी 17 नवंबर, 2025 को बंद हो जाएगा। हालांकि, इस आईपीओ को लेकर निवेशकों का रिस्पॉन्स अब तक ठंडा रहा है। दूसरे दिन (14 नवंबर) तक यह इश्यू 50 प्रतिशत भी नहीं भर पाया था। ग्रे मार्केट में भी इसका क्रेज नहीं दिख रहा है।
फुजियामा पावर सिस्टम्स का यह आईपीओ 828 करोड़ रुपये का है। यह एक बुक बिल्ड इश्यू है। इसके तहत कंपनी 600 करोड़ रुपये के 2.63 करोड़ नए शेयर जारी कर रही है। इसके अलावा, 1 करोड़ मौजूदा शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए बेचे जा रहे हैं, जिनकी कीमत 228 करोड़ रुपये है।
कंपनी ने इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 216 रुपये से 228 रुपये प्रति शेयर तय किया है। शेयरों का अलॉटमेंट 18 नवंबर को फाइनल होने की उम्मीद है। वहीं, बीएसई और एनएसई पर इसकी लिस्टिंग 20 नवंबर 2025 को हो सकती है।
अगर कोई रिटेल निवेशक इस आईपीओ में दांव लगाना चाहता है, तो उसे कम से कम 65 शेयरों के एक लॉट के लिए बोली लगानी होगी। प्राइस बैंड की ऊपरी कीमत 228 रुपये के हिसाब से, एक लॉट के लिए 14,820 रुपये का निवेश करना होगा। एसएनआईआई (sNII) के लिए न्यूनतम 14 लॉट (910 शेयर) के लिए 2,07,480 रुपये और बीएनआईआई (bNII) के लिए 68 लॉट (4,420 शेयर) के लिए 10,07,760 रुपये का निवेश जरूरी है।
फुजियामा पावर सिस्टम्स की स्थापना 2017 में हुई थी। यह कंपनी रूफटॉप सोलर इंडस्ट्री में काम करती है और इसके लिए प्रोडक्ट बनाती और सॉल्यूशन देती है। कंपनी ऑन-ग्रिड, ऑफ-ग्रिड और हाइब्रिड सोलर सिस्टम मुहैया कराती है। कंपनी के पास सोलर इन्वर्टर, पैनल और बैटरी सहित 522 से अधिक एसकेयू का बड़ा प्रोडक्ट पोर्टफोलियो है।
कंपनी का डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क काफी बड़ा है, जिसमें 725 से अधिक डिस्ट्रीब्यूटर, 5,546 डीलर और 1,100 से ज्यादा एक्सक्लूसिव 'शॉपी' फ्रेंचाइजी शामिल हैं। कंपनी के पास 602 से अधिक सर्विस इंजीनियर भी हैं। कंपनी के चार मैन्युफैक्चरिंग प्लांट ग्रेटर नोएडा, परवाणू, बावल और दादरी में हैं। यह अमेरिका, बांग्लादेश और यूएई जैसे देशों में अपने प्रोडक्ट एक्सपोर्ट भी करती है।
कंपनी के वित्तीय आंकड़े मजबूत दिख रहे हैं। 31 मार्च, 2024 को समाप्त हुए वित्त वर्ष की तुलना में 31 मार्च, 2025 को समाप्त हुए वित्त वर्ष में कंपनी का रेवेन्यू 67 प्रतिशत बढ़ा है। वहीं, इस दौरान टैक्स चुकाने के बाद मुनाफा (PAT) 245 प्रतिशत उछला है। 31 मार्च 2025 को कंपनी का कुल मुनाफा 156.34 करोड़ रुपये और कुल इनकम 1550.09 करोड़ रुपये थी।
आईपीओ को दूसरे दिन 14 नवंबर शाम 6:54 बजे तक कुल 0.41 गुना सब्सक्रिप्शन ही मिला। रिटेल कैटेगरी में यह 0.30 गुना, क्यूआईबी (QIB) कैटेगरी में 0.82 गुना और एनआईआई (NII) कैटेगरी में 0.11 गुना ही भर पाया।
ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) को लेकर भी कोई उत्साह नहीं है। 17 नवंबर सुबह 8 बजे तक इसका जीएमपी 0 रुपये (शून्य) चल रहा है। प्राइस बैंड 228 रुपये के हिसाब से, इसकी लिस्टिंग 228 रुपये पर ही होने का अनुमान है, यानी लिस्टिंग पर 0.00% मुनाफे की उम्मीद है।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में

अगला लेख
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।