return to news
  1. विदेशी निवेशकों का बाजार से यू-टर्न, बेच डाले 12,569 करोड़ के शेयर

मार्केट न्यूज़

विदेशी निवेशकों का बाजार से यू-टर्न, बेच डाले 12,569 करोड़ के शेयर

Upstox

3 min read | अपडेटेड November 09, 2025, 17:25 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

नवंबर के पहले 6 कारोबारी दिनों में विदेशी निवेशकों (FPIs) ने भारतीय शेयर बाजार से 12,569 करोड़ रुपये की भारी निकासी की है। हालांकि, उन्होंने कर्ज बाजार (Debt Market) में 3,165 करोड़ रुपये का निवेश भी किया।

Stock Market update

भारतीय शेयर बाजार से विदेशी निवेशकों ने फिर से पैसा निकालना शुरू कर दिया है।

भारतीय शेयर बाजार में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPIs) की बिकवाली का सिलसिला नवंबर महीने में भी थमता नहीं दिख रहा है। ग्लोबल संकेतों और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से जुड़े शेयरों में निवेश की होड़ के बीच, विदेशी निवेशकों ने नवंबर के पहले 6 कारोबारी दिनों में ही 12,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के शेयर बेच डाले हैं। यह लगातार तीसरा महीना है जब FPIs भारतीय बाजार में शुद्ध बिकवाल बने हुए हैं। हालांकि अक्तूबर महीने के आखिरी हफ्ते में विदेशी निवेशकों ने हल्की खरीदारी की थी तो बाजार को एक सपोर्ट मिला था। अब फिर से बिकवाली शुरू कर दी है।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

नवंबर में अब तक 12,569 करोड़ की निकासी

डिपॉजिटरी के पास मौजूद ताजा आंकड़ों के मुताबिक, FPIs ने 1 से 8 नवंबर के बीच भारतीय शेयर बाजारों (इक्विटी) से शुद्ध रूप से 12,569 करोड़ रुपये की निकासी की है। यह बाजार के लिए एक बड़ा झटका है। हालांकि, इसी अवधि के दौरान उन्होंने कर्ज बाजार (Debt Market) में थोड़ी दिलचस्पी दिखाई और 3,165 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया। अगर इक्विटी और डेट दोनों सेगमेंट को मिला दें, तो भी FPIs ने कुल मिलाकर 9,438 करोड़ रुपये की शुद्ध निकासी ही की है।

बिकवाली के पीछे AI बूम और महंगी वैल्यूएशन

बाजार जानकारों का मानना है कि इस लगातार बिकवाली के पीछे कई ग्लोबल कारण जिम्मेदार हैं। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार के मुताबिक, FPIs इस समय भारत जैसे 'महंगे' (ओवर-वैल्यूड) बाजारों में बिकवाली कर रहे हैं। वहीं, वे चीन और दक्षिण कोरिया (खासकर हांगकांग) जैसे 'सस्ते' (अंडर-वैल्यूड) बाजारों में खरीदारी का रुख अपना रहे हैं।

विजयकुमार ने एक और बड़ी वजह की तरफ इशारा किया है। उन्होंने कहा कि FPIs का पैसा उन बाजारों की तरफ जा रहा है जहां AI से जुड़ी कंपनियों के शेयर मौजूद हैं। इस समय अमेरिका, दक्षिण कोरिया और ताइवान के बाजारों में चिप बनाने वाली और AI से जुड़ी दूसरी कंपनियों में जमकर निवेश हो रहा है। माना जा रहा है कि भारत में इस सेक्टर में ज्यादा आकर्षक मौके नहीं होने के कारण FPIs यहां से पैसा निकालकर उन बाजारों में लगा रहे हैं।

अमेरिकी बॉन्ड यील्ड और ग्लोबल तनाव भी वजह

कोटक सिक्योरिटीज के श्रीकांत चौहान ने कहा कि अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में बढ़ोतरी भी FPIs की बिकवाली की एक बड़ी वजह बनी हुई है। जब अमेरिका में ही सुरक्षित निवेश (बॉन्ड) पर ज्यादा रिटर्न मिलता है, तो निवेशक भारत जैसे उभरते बाजारों से पैसा निकालने लगते हैं। इसके अलावा, इजरायल-हमास युद्ध जैसे ग्लोबल भू-राजनीतिक तनाव, कच्चे तेल की कीमतों में लगातार हो रहा उतार-चढ़ाव और ग्लोबल इकोनॉमी की ग्रोथ को लेकर चिंताएं भी बाजार का मूड बिगाड़ रही हैं।

पिछले महीनों में कैसा रहा FPIs का रुख?

यह लगातार तीसरा महीना है जब FPIs ने भारतीय इक्विटी बाजार से पैसा निकाला है। नवंबर से पहले, अक्टूबर में FPIs ने 24,548 करोड़ रुपये और सितंबर में 14,767 करोड़ रुपये की शुद्ध बिकवाली की थी। यह बिकवाली का दौर अगस्त के बाद शुरू हुआ। इससे पहले, FPIs ने मार्च से अगस्त तक लगातार भारतीय बाजारों में जमकर पैसा लगाया था। आंकड़ों के अनुसार, इस बिकवाली के बावजूद 2023 में अब तक FPIs ने शेयरों में 83,164 करोड़ रुपये और कर्ज बाजार में 33,338 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया है।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख