return to news
  1. FMCG Stocks: HUL में 2.7% की गिरावट, Marico समेत कई शेयर हुए लाल, क्या है वजह?

मार्केट न्यूज़

FMCG Stocks: HUL में 2.7% की गिरावट, Marico समेत कई शेयर हुए लाल, क्या है वजह?

Upstox

3 min read | अपडेटेड September 29, 2025, 11:21 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Hindustan Unilever ने शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद अपने बिजनेस ग्रोथ पर एक अपडेट जारी किया जिससे मार्केट सेंटीमेंट पर असर पड़ा है। HUL ने कहा कि हाल ही में सरकार द्वारा किए गए GST सुधार एक सकारात्मक कदम हैं, जो खपत को बढ़ावा देंगे। लेकिन फिलहाल इसका असर थोड़े समय के लिए कारोबार पर पड़ा है।

शेयर सूची

HINDUNILVR
--
FMCG Stocks

FMCG Stocks: निफ्टी FMCG इंडेक्स करीब 1% तक टूट गया था, हालांकि बाद में इसमें रिकवरी आई।

FMCG Stocks: आज 29 सितंबर को कई FMCG कंपनियों के शेयरों कमजोरी नजर आ रही है। Hindustan Unilever के शेयरों में करीब 2.70 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली। इसके अलावा Tata Consumer, Marico, Britannia Industries, Nestle India और Colgate-Palmolive (India) और Dabur India के शेयर भी लाल निशान पर ट्रेड कर रहे थे। हालांकि Patanjali Foods, United Spirits जैसे कुछ शेयरों में तेजी नजर आई। निफ्टी FMCG इंडेक्स करीब 1% तक टूट गया था, हालांकि बाद में इसमें रिकवरी आई।

क्या है FMCG शेयरों में कमजोरी की वजह?

Hindustan Unilever ने शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद अपने बिजनेस ग्रोथ पर एक अपडेट जारी किया जिससे मार्केट सेंटीमेंट पर असर पड़ा है। HUL ने कहा कि हाल ही में सरकार द्वारा किए गए GST सुधार एक सकारात्मक कदम हैं, जो खपत को बढ़ावा देंगे। लेकिन फिलहाल इसका असर थोड़े समय के लिए कारोबार पर पड़ा है। डिस्ट्रीब्यूटर्स और रिटेलर्स पुराने दामों वाले स्टॉक को निकालने में लगे हैं, जिसकी वजह से ऑर्डर करने में देरी हो रही है।

HUL के अनुसार कंज्यूमर्स ने भी नए दामों वाले प्रोडक्ट आने का इंतजार करना शुरू कर दिया है, जिस वजह से खरीदारी टाल दी गई है। यही कारण है कि सितंबर में कंपनी की बिक्री पर असर पड़ा है और अक्टूबर में भी इसका असर दिख सकता है। कंपनी ने कहा कि इस वजह से जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही में उसका कंसोलिडेटेड बिजनेस ग्रोथ लगभग स्थिर से लेकर बहुत हल्के स्तर पर रहने की संभावना है। हालांकि, कंपनी को उम्मीद है कि नवंबर से हालात सुधर जाएंगे और बिक्री दोबारा रफ्तार पकड़ेगी।

HUL के कई प्रोडक्ट्स के दाम घटे

HUL ने बताया कि नए GST रेट्स से उसकी लगभग 40% पोर्टफोलियो को फायदा हुआ है। इनमें साबुन, टूथपेस्ट, शैंपू, हेयर ऑयल, टैल्कम पाउडर, न्यूट्रिशन और अन्य खाद्य उत्पाद शामिल हैं। इन पर पहले 12% या 18% टैक्स लगता था, लेकिन अब सिर्फ 5% लगेगा। कंपनी ने कहा कि वह इन फायदों को ग्राहकों तक पहुंचाएगी और प्रोडक्ट्स को सस्ते दाम पर उपलब्ध कराएगी।

22 सितंबर से लागू हुआ है नया GST

बता दें कि GST काउंसिल ने 3 सितंबर 2025 को दरों में बड़ा बदलाव किया था, जो 22 सितंबर यानी नवरात्रि के पहले दिन से लागू हुआ। अब ज्यादातर सामान और सेवाओं पर सिर्फ 5% या 18% GST लगेगा। वहीं, अल्ट्रा-लक्जरी सामान पर 40% और तंबाकू व इससे जुड़े प्रोडक्ट्स पर 28% + सेस जारी रहेगा।

इन बदलावों से कई जरूरी और रोजमर्रा के सामान सस्ते हो गए हैं। इसमें घी, पनीर, मक्खन, नमकीन, जैम, ड्राई फ्रूट्स, कॉफी, आइसक्रीम जैसे उत्पाद शामिल हैं। इसी तरह टीवी, एसी और वॉशिंग मशीन जैसे उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स भी सस्ते होंगे। FMCG प्रोडक्ट्स जैसे साबुन, शैंपू, टूथपेस्ट और खाने-पीने का सामान अब 18% की बजाय 5% टैक्स स्लैब में आ गए हैं।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख