return to news
  1. FMCG Stocks: Britannia, Emami 4% तक भागे, लेकिन क्यों टूट गए Tata Consumer, Varun Beverages के शेयर?

मार्केट न्यूज़

FMCG Stocks: Britannia, Emami 4% तक भागे, लेकिन क्यों टूट गए Tata Consumer, Varun Beverages के शेयर?

Shubham Singh Thakur

2 min read | अपडेटेड September 04, 2025, 11:58 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

आज सबसे ज्यादा खरीदारी Britannia और Emami के शेयरों में हो रही है और ये 4 फीसदी से अधिक उछल गए हैं। इसके अलावा, Colgate-Palmolive के शेयरों में 3.56 फीसदी, Dabur India में 2 फीसदी और ITC में 1 फीसदी से अधिक की बढ़त है।

शेयर सूची

FMCG

FMCG कंपनियों (HUL, Dabur, Britannia, Colgate, ITC) को GST में रिफॉर्म से फायदा होने की उम्मीद है।

FMCG Stocks: GST में 5 फीसदी और 18 फीसदी की दो-स्तरीय टैक्स स्ट्रक्चर को मंजूरी दे दी गई है। इस खबर के बाद आज FMCG स्टॉक्स में भी जमकर खरीदारी हो रही है। इसके चलते आज के कारोबार में निफ्टी FMCG इंडेक्स करीब 1 फीसदी तक उछल गया। GST काउंसिल ने टैक्स ढांचे में बड़ा बदलाव किया है। अब 22 सितंबर से चार टैक्स स्लैब घटाकर सिर्फ दो स्लैब रहेंगे – 5% और 18%। वहीं, लग्जरी और हानिकारक सामान जैसे बड़ी कारें, तंबाकू और सिगरेट पर 40% टैक्स लगेगा।

इन शेयरों में दिखा एक्शन

आज सबसे ज्यादा खरीदारी Britannia और Emami के शेयरों में है और ये 4 फीसदी से अधिक उछल गए हैं। इसके अलावा, Colgate-Palmolive के शेयरों में 3.56 फीसदी, Dabur India में 2 फीसदी और ITC में 1 फीसदी से अधिक की बढ़त है। दूसरी तरफ Tata Consumer Products, Godrej Consumer Products, Varun Beverages और United Spirits जैसे शेयर लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं।

Britannia, Emami को GST में बदलाव से कैसे होगा फायदा?

FMCG कंपनियां (HUL, Dabur, Britannia, Colgate, ITC) को GST में रिफॉर्म से फायदा होने की उम्मीद है। इसमें रोजमर्रा की जरूरत की चीजों पर टैक्स घटा दिया गया है। मक्खन, घी, ड्राई फ्रूट्स, जूस, बिस्किट, आइसक्रीम, कॉर्नफ्लेक्स, नमकीन जैसी चीजों पर टैक्स 18% से घटकर 5% कर दिया गया है। वहीं, चपाती और पराठे पर अब टैक्स नहीं लगेगा। टूथपेस्ट, साबुन, तेल, शैम्पू, कंघी, साइकिल, बर्तन आदि पर टैक्स 12% या 18% से घटकर 5% होने वाला है। इससे घरेलू खर्च घटेगा और खपत बढ़ेगी।

Tata Consumer Products, Varun Beverages के शेयर क्यों टूटे?

Varun Beverages जैसी कंपनियों के शेयर लाल निशान पर आ गए क्योंकि कोल्ड ड्रिंक्स जैसे Pepsi, Coca-Cola और अन्य गैस वाले पेय पर टैक्स 28% से बढ़ाकर 40% कर दिया गया है। इसी तरह Tata Consumer Products और GCPL को भी नुकसान हुआ क्योंकि कॉफी, एनर्जी ड्रिंक और कैफिन वाले पेय अब महंगे हो जाएंगे। शराब पर पहले की तरह GST नहीं लगेगा और राज्यों का एक्साइज ड्यूटी ही लागू रहेगा, इसलिए Radico Khaitan और United Breweries जैसी कंपनियों को कोई राहत नहीं मिली।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Shubham Singh Thakur
Shubham Singh Thakur Shubham Singh Thakur is a business journalist with a focus on stock market and personal finance. An alumnus of the Indian Institute of Mass Communication (IIMC), he is passionate about making financial topics accessible and relevant for everyday readers.