return to news
  1. Flipkart लॉन्च करेगा सबसे बड़ा IPO, सिंगापुर से भारत लौटेगा? चर्चा तेज

मार्केट न्यूज़

Flipkart लॉन्च करेगा सबसे बड़ा IPO, सिंगापुर से भारत लौटेगा? चर्चा तेज

Upstox

2 min read | अपडेटेड December 09, 2024, 14:16 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

फ्लिपकार्ट भारत में सबसे बड़ी ई- कॉमर्स कंपनी है जिसक मार्केट वैल्युएशन $36B का है। भारत में दिसंबर 2024 में ई-कॉमर्स इंडस्ट्री ने ₹1 लाख करोड़ की कमाई की है जिसमें फ्लिपकार्ट सबसे आगे रही है।

भारत की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी पर बाजार की नजरें

भारत की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी पर बाजार की नजरें

भारत की अग्रणी ई-कॉमर्स कंपनी Flipkart अगले 1-1.5 साल के अंदर IPO (Initial Public Offering) लॉन्च कर सकती है। कंपनी इसके पहले सिंगापुर से भारत में अपना डॉमिसाइल भी शिफ्ट कर सकती है। इन रिपोर्ट्स के सामने आने के बाद से भारत की ई-कॉमर्स इंडस्ट्री में गहमागहमी है।

इकॉनमिक टाइम्स ने अपने सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट किया है कि फ्लिपकार्ट का प्लान अगले 12-15 महीने में भारत में लिस्ट होने का है और ये IPO देश की न्यू- इकॉनमी कंपनियों में सबसे बड़ा होगा।

दुनिया में तीसरे स्थान पर खड़े भारत के ई-कॉमर्स स्पेस के लिए यह एक बड़ा कदम होगा। यूं तो फ्लिपकार्ट की ओर से ऐसी कोई आधिकारिक जानकारी अभी नहीं है लेकिन इसे लेकर चर्चा नई नहीं है।

सिंगापुर से भारत आएगी

सूत्रों ने बताया है कि Walmart की यह कंपनी अपना बेस सिंगापुर से भारत शिफ्ट करने वाली है। इसके लिए कंपनी के अंदर अप्रूवल्स भी मिल चुके। सिंगापुर से भारत आने पर कंपनी स्थानीय बाजार पर अपनी पकड़ मजबूत भी कर सकेगी और लिस्टिंग के लिए जरूरी मानदंडों का पालन भी कर सकेगी।

भारत में सबसे बड़ी

फ्लिपकार्ट भारत में सबसे बड़ी ई- कॉमर्स कंपनी है जिसक मार्केट वैल्युएशन $36B का है। भारत में दिसंबर 2024 में ई-कॉमर्स इंडस्ट्री ने ₹1 लाख करोड़ की कमाई की है जिसमें फ्लिपकार्ट सबसे आगे रही है।

इस साल कंपनी ने $1B फंड भी जुटा लिया है जिसमें से $350 मिलियन गूगल से आया है। वॉलमार्ट के पास फ्लिपकार्ट की 81% की हिस्सेदारी है। यह $2B 2018 में अधिग्रहण के बाद से इसमें निवेश कर चुकी है।

वॉलमार्ट के लिए बंपर कमाई

वॉलमार्ट की अक्टूबर में आई रिपोर्ट में फ्लिपकार्ट की आमदनी काफी जोरदार दिखाई दी थी। खासकर Big Billion Days सेल के दौरान इसने खूब कमाई की। IPO को लेकर अटकलें साल 2021 से ही लगाई जा रही थीं लेकिन 2022-23 के दौरान बाजार का रुख पक्ष में ना होने के कारण इसे लेकर फैसला टाल दिया गया।

हाल ही में बाजार में उतरीं कंपनियों, जैसे जोमैटो, स्विगी, नायका की परफॉर्मेंस देखकर कयास लगाए जा रहे हैं कि फ्लिपकार्ट में भी खुदरा निवेशकों की खासी दिलचस्पी रहेगी।

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख