return to news
  1. Executive Centre India लाएगी ₹2600 करोड़ का IPO, SEBI से मिली मंजूरी

मार्केट न्यूज़

Executive Centre India लाएगी ₹2600 करोड़ का IPO, SEBI से मिली मंजूरी

Upstox

3 min read | अपडेटेड January 14, 2026, 18:24 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Executive Centre India IPO: मुंबई स्थित कंपनी इस धनराशि का उपयोग अपनी सहयोगी कंपनी टीईसी अबू धाबी में निवेश के लिए करेगी, ताकि अपने कॉरपोरेट प्रवर्तक टीईसी सिंगापुर से उसकी अनुषंगी की अनुषंगी कंपनियों टीईसी एसजीपी और टीईसी दुबई के अधिग्रहण के लिए देय राशि का आंशिक भुगतान किया जा सके।

Executive Centre IPO

Executive Centre IPO: आईपीओ पूरी तरह से नए शेयर पर आधारित है जिसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) नहीं है।

Executive Centre India IPO: एग्जीक्यूटिव सेंटर इंडिया को मार्केट रेगुलेटर सेबी से आईपीओ के लिए मंजूरी मिल गई है। कंपनी पब्लिक इश्यू के जरिये 2600 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी कर रही है। इस मामले से परिचित लोगों ने बुधवार को यह जानकारी दी। आईपीओ के लिए दस्तावेज सेबी के समक्ष जुलाई में दाखिल किए गए थे। आईपीओ पूरी तरह से नए शेयर पर आधारित है जिसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) नहीं है।
Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

कहां होगा फंड का इस्तेमाल

मुंबई स्थित कंपनी इस धनराशि का उपयोग अपनी सहयोगी कंपनी टीईसी अबू धाबी में निवेश के लिए करेगी, ताकि अपने कॉरपोरेट प्रवर्तक टीईसी सिंगापुर से उसकी अनुषंगी की अनुषंगी कंपनियों टीईसी एसजीपी और टीईसी दुबई के अधिग्रहण के लिए देय राशि का आंशिक भुगतान किया जा सके।

एग्जीक्यूटिव सेंटर इंडिया, एक प्रीमियम लचीला कार्यस्थल एवं सुसज्जित कार्यालय सेवाएं देने वाली कंपनी है। यह कॉरपोरेट कंपनियों, स्टार्टअप और बहुराष्ट्रीय संस्थानों को उच्च-स्तरीय कार्यालय स्थान, साझा कार्यस्थल, बैठक कक्ष और व्यावसायिक सहायता सेवाएं प्रदान करती है।

कंपनी ने अपने DRHP में कहा है कि शेयर बाजार में लिस्टिंग से उसे कई फायदे मिलने की उम्मीद है। इसमें सबसे बड़ा फायदा यह है कि कंपनी की ब्रांड पहचान मौजूदा और संभावित ग्राहकों के बीच और मजबूत होगी। इसके अलावा, लिस्टिंग के बाद भारत में कंपनी के शेयरों के लिए एक पब्लिक मार्केट बनेगा, जिससे निवेशकों को खरीद–फरोख्त का मौका मिलेगा।

Executive Centre India का बिजनेस

मुंबई स्थित यह कंपनी भारत में प्रीमियम फ्लेक्सिबल वर्कस्पेस सॉल्यूशंस देने वाली शुरुआती अंतरराष्ट्रीय कंपनियों में से एक है। भारत में काम कर रही दूसरी फ्लेक्सिबल वर्कस्पेस कंपनियों की तुलना में इसने प्रीमियम सेगमेंट में अपनी मजबूत पहचान बनाई है।

कंपनी भारत में साल 2008 से काम कर रही है और यह TEC Group का हिस्सा है। TEC Group को ‘स्पेस-एज-ए-सर्विस’ के क्षेत्र में तीन दशकों से ज्यादा का अनुभव है, जिससे कंपनी को ऑपरेशनल और मैनेजमेंट लेवल पर मजबूत सपोर्ट मिलता है।

Executive Centre एक भारत आधारित कंपनी है, लेकिन इसका कारोबार पूरे एशिया में फैला हुआ है। इसके ऑपरेशंस भारत, सिंगापुर, मिडिल ईस्ट (यूएई के दुबई और अबू धाबी) और एशिया के अन्य हिस्सों जैसे इंडोनेशिया, वियतनाम, फिलीपींस और श्रीलंका में मौजूद हैं। 31 मार्च 2025 तक कंपनी के पास 7 देशों के 14 शहरों में कुल 89 ऑपरेशनल सेंटर्स थे, जो इसके मजबूत और तेजी से बढ़ते नेटवर्क को दिखाता है।

Executive Centre India का फाइनेंशियल

वित्तीय प्रदर्शन की बात करें तो वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का रेवेन्यू ₹1,322.64 करोड़ रहा, जो FY24 के ₹1,036.62 करोड़ के मुकाबले करीब 27.6% की बढ़त है। वहीं, EBITDA FY25 में बढ़कर ₹713.32 करोड़ हो गया, जो FY24 में ₹583.54 करोड़ था। यह आंकड़े कंपनी की मजबूत ग्रोथ और बेहतर ऑपरेशनल परफॉर्मेंस को दर्शाते हैं।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख