return to news
  1. इसी हफ्ते आ रहा है एथेनॉल बनाने वाली कंपनी Trualt Bioenergy का IPO, तगड़ा है मार्केट शेयर, नोट कर लें डीटेल

मार्केट न्यूज़

इसी हफ्ते आ रहा है एथेनॉल बनाने वाली कंपनी Trualt Bioenergy का IPO, तगड़ा है मार्केट शेयर, नोट कर लें डीटेल

विकास तिवारी

3 min read | अपडेटेड September 22, 2025, 16:08 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Ethanol IPO India: TruAlt Bioenergy, जो भारत की सबसे बड़ी एथेनॉल बनाने वाली कंपनियों में से एक है, इस हफ्ते अपना IPO ला रही है। कंपनी का प्राइस बैंड ₹472–₹496 तय हुआ है और 25 से 29 सितंबर तक सब्सक्रिप्शन खुलेगा।

ethanol-india-trualt-bioenergy-ipo

TruAlt Bioenergy IPO निवेशकों के लिए बन सकता है आकर्षक मौका

Ethanol IPO India: एथेनॉल और बायोफ्यूल सेक्टर में तेजी के बीच TruAlt Bioenergy अपना IPO ला रही है। कंपनी ने प्राइस बैंड ₹472 से ₹496 तय किया है और 25 सितंबर से 29 सितंबर तक यह पब्लिक इश्यू निवेशकों के लिए खुला रहेगा। एंकर निवेशकों को 24 सितंबर को आवंटन मिलेगा। IPO का बेसिस ऑफ अलॉटमेंट 30 सितंबर को तय होगा और 3 अक्टूबर को कंपनी के शेयर NSE और BSE पर लिस्ट होंगे।

क्या है कंपनी का प्लान?

कंपनी कुल ₹750 करोड़ जुटाएगी। इसमें नया इश्यू और प्रमोटर्स का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है। प्रमोटर्स ध्रक्सायनी संगमेश निरानी और संगमेश रुद्रप्पा निरानी 18 लाख शेयर बेचेंगे। IPO से जुटाए गए पैसों में से ₹150.68 करोड़ मल्टी-फीडस्टॉक ऑपरेशंस के लिए जाएंगे, जिससे ग्रेन-बेस्ड एथेनॉल प्रोडक्शन शुरू किया जा सकेगा। करीब ₹425 करोड़ वर्किंग कैपिटल के लिए इस्तेमाल होंगे और बाकी रकम जनरल कॉर्पोरेट जरूरतों में लगेगी।

तगड़ा है कंपनी का मार्केट शेयर?

TruAlt Bioenergy भारत की सबसे बड़ी एथेनॉल प्रोड्यूसर्स में शामिल है। कंपनी की प्रतिदिन 2,000 किलो लीटर (KLPD) की प्रोडक्शन कैपेसिटी है और इसका मार्केट शेयर 3.6% है। यह कर्नाटक में पांच डिस्टिलरी यूनिट्स ऑपरेट करती है, जिनमें चार यूनिट्स मोलेसस और सिरप-बेस्ड फीडस्टॉक से एथेनॉल बनाती हैं।

कंपनी केवल एथेनॉल ही नहीं बल्कि कम्प्रेस्ड बायोगैस (CBG) सेक्टर में भी काम कर रही है। इसकी सब्सिडियरी Leafinity के पास 10.20 टन प्रतिदिन क्षमता का CBG प्लांट है। इसके अलावा TruAlt ने जापान की एक गैस कंपनी और Sumitomo Corporation Asia & Oceania के साथ एमओयू भी किया है ताकि CBG क्षमता को और बढ़ाया जा सके।

फाइनेंशियल परफॉर्मेंस की बात करें तो कंपनी ने FY25 में ₹1,907.7 करोड़ की आय दर्ज की, जो पिछले साल से 56% ज्यादा है। सबसे बड़ी बात यह है कि इसका मुनाफा ₹31.8 करोड़ से बढ़कर ₹146.6 करोड़ हो गया, यानी 361% की छलांग। यह शानदार नतीजे कंपनी की ग्रोथ पोटेंशियल और मजबूत बिजनेस मॉडल को दिखाते हैं।

ये है कंपनी के आगे का प्लान

TruAlt Bioenergy आने वाले समय में सेकेंड-जनरेशन एथेनॉल, सस्टेनेबल एविएशन फ्यूल और अन्य बायोकेमिकल प्रोडक्ट्स जैसे नए सेक्टर्स में भी एंट्री की तैयारी कर रही है। फिलहाल इसका मुकाबला Balrampur Chini Mills, Triveni Engineering और Dalmia Bharat Sugar जैसी बड़ी कंपनियों से है।

DAM Capital Advisors और SBI Capital Markets IPO के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स हैं, जबकि Bigshare Services इसका रजिस्ट्रार है। मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि कंपनी के मजबूत फाइनेंशियल्स, तेजी से बढ़ते एथेनॉल मार्केट और सरकार की बायोफ्यूल पॉलिसी से TruAlt Bioenergy IPO निवेशकों के लिए लंबी अवधि में आकर्षक साबित हो सकता है।

**(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।) **

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

विकास तिवारी
Vikash Tiwary is a finance journalist with 6+ years of newsroom experience. He is currently growing Upstox Hindi, crafting data-driven stories on stocks, personal finance, mutual funds, and global markets, while exploring how AI can simplify finance. His work spans Zee Business, TV9 Bharatvarsh, ABP News, India TV, and Inshorts. He also holds NISM certification.

अगला लेख