return to news
  1. Eternal Share Price: जोमैटो, ब्लिंकिट की मूल कंपनी के शेयरों में आज दिखी हलचल, किस खबर का पड़ा असर?

मार्केट न्यूज़

Eternal Share Price: जोमैटो, ब्लिंकिट की मूल कंपनी के शेयरों में आज दिखी हलचल, किस खबर का पड़ा असर?

Upstox

2 min read | अपडेटेड January 09, 2026, 09:11 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Eternal Share Price: एक साल के शेयरों का प्रदर्शन देखें तो इस दौरान शेयरों में 16.16% यानी कि करीब 40 रुपये तक की तेजी देखी गई है। पांच में एटर्नल ने प्रति शेयर 116% यानी कि 152.15 रुपये तक का रिटर्न दिया है।

शेयर सूची

ETERNAL
--
एटर्नल शेयर प्राइस

जोमाटो और ब्लिंकिट की मूल कंपनी एटर्नल के शेयरों में दिख सकती है हलचल

Eternal Share Price: जोमैटो और ब्लिंकिट की मूल कंपनी एटर्नल के शेयरों में आज हलचल देखने को मिल रही है। एटर्नल को गुरुवार को ब्याज और जुर्माने समेत 27.56 करोड़ रुपये से अधिक के माल एवं सेवा कर (Goods and Services Tax, GST) की मांग को लेकर दो आदेश मिले थे। इस खबर का असर आज एटर्नल के शेयरों पर भी देखने को मिल रहा है। 8 जनवरी की बात करें तो एटर्नल के शेयर ग्रीन में क्लोज हुए थे। एटर्नल के शेयरों में .93% यानी कि करीब 2.60 रुपये की बढ़त देखी गई थी, जिसके बाद शेयर 283.55 रुपये पर क्लोज हुए थे। वहीं आज शेयर रेड में खुले। .05% यानी कि करीब .15 रुपये गिरकर एटर्नल के शेयर 283.40 रुपये पर ओपन हुए।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

ये आदेश पश्चिम बंगाल के अतिरिक्त राज्य कर आयुक्त (अपील) द्वारा अप्रैल 2020 और मार्च 2022 के बीच के पीरियड के लिए प्रोडक्शन टैक्स के कम भुगतान के संबंध में पारित हुए हैं। कंपनी इस आदेश के खिलाफ संबंधित प्राधिकरण के समक्ष अपील दायर करेगी। एटर्नल ने शेयर बाजार को बताया कि कंपनी को 8 जनवरी 2026 को पश्चिम बंगाल के अतिरिक्त राज्य कर आयुक्त (अपील) द्वारा अप्रैल 2020 से मार्च 2022 के पीरियड के लिए पारित दो आदेश प्राप्त हुए हैं। इनमें 16,72,34,030 रुपये की जीएसटी की कुल मांग, 9,16,48,814 रुपये के ब्याज और 1,67,23,404 रुपये के जुर्माने की मांग की गई है।’ कंपनी ने कहा कि उसके पास इस मामले में मजबूत पक्ष है, बाहरी कानूनी और कर सलाहकारों की राय भी उसकी दलीलों का समर्थन करती है। कंपनी इस आदेश के खिलाफ उचित प्राधिकरण के सामने अपील दायर करेगी।

एटर्नल के शेयरों का कैसा रहा है प्रदर्शन?

एटर्नल के शेयरों के प्रदर्शन की अगर बात करें तो पिछले एक सप्ताह में शेयरों में .72% यानी कि 2.05 रुपये तक की गिरावट देखी गई है, वहीं, पिछले एक महीने में शेयर 1.85% तक यानी कि 5.35 रुपये तक गिरे हैं। एक साल के शेयरों का प्रदर्शन देखें तो इस दौरान शेयरों में 16.16% यानी कि करीब 40 रुपये तक की तेजी देखी गई है। पांच में एटर्नल ने प्रति शेयर 116% यानी कि 152.15 रुपये तक का रिटर्न दिया है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख