return to news
  1. दो ऐलान हुए और 30 गुना से ज्यादा एक दिन में उछल गया ये शेयर, Sam Altman कनेक्शन बना असली कारण

मार्केट न्यूज़

दो ऐलान हुए और 30 गुना से ज्यादा एक दिन में उछल गया ये शेयर, Sam Altman कनेक्शन बना असली कारण

Upstox

2 min read | अपडेटेड September 09, 2025, 16:20 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

वॉल स्ट्रीट का पेनी स्टॉक Eightco Holdings सोमवार को एक ही दिन में 3000 प्रतिशत से ज्यादा उछल गया। कंपनी ने ऐलान किया कि वह Sam Altman से जुड़े Worldcoin टोकन खरीदेगी और नए चेयरमैन के रूप में Dan Ives को नियुक्त किया। इसके बाद शेयर 5,632 प्रतिशत तक उछला और फिर उसमें कुछ गिरावट दर्ज हुई।

Stock Market

Eightco Holdings ने सोमवार को मार्केट को चौंकाते हुए ऐलान किया कि वह Worldcoin टोकन खरीदेगी।

वॉल स्ट्रीट पर सोमवार को एक ऐसा नजारा देखने को मिला जिसने सभी को चौंका दिया। Eightco Holdings Inc. नाम का एक पेनी स्टॉक अचानक 3000 प्रतिशत से ज्यादा उछल गया। कंपनी ने ऐलान किया कि वह OpenAI के सीईओ Sam Altman से जुड़े Worldcoin टोकन खरीदेगी और इसी खबर ने शेयर में जबरदस्त तेजी ला दी।

Eightco Holdings का बड़ा ऐलान

सोमवार सुबह मार्केट खुलने से पहले Eightco ने फाइलिंग में बताया कि वह 171.2 मिलियन शेयर 1.46 डॉलर प्रति शेयर की दर से प्राइवेट प्लेसमेंट में बेचेगी। इस रकम का इस्तेमाल Worldcoin खरीदने के लिए होगा। इस डील को Mozayyx ने लीड किया और इसमें World Foundation ने भी भाग लिया। World Foundation की स्थापना Sam Altman और Alex Blania ने की थी।

Sam Altman कनेक्शन से बढ़ा जोश

कंपनी के ऐलान के बाद निवेशकों में उत्साह और भी बढ़ गया जब यह पता चला कि Dan Ives को कंपनी का नया चेयरमैन बनाया गया है। Dan Ives वॉल स्ट्रीट के जाने माने एनालिस्ट हैं। इतना ही नहीं कंपनी ने Ether को भी दूसरी रिजर्व करेंसी के रूप में जोड़ने का इशारा दिया। इससे निवेशकों को कंपनी की क्रिप्टो स्ट्रैटेजी पर भरोसा मिला।

शेयर में दिखी रिकॉर्ड तेजी

दिन के उच्चतम स्तर पर Eightco Holdings का शेयर 5,632 प्रतिशत तक उछल गया। हालांकि इसके बाद इसमें कुछ मुनाफावसूली देखने को मिली। सोमवार के ट्रेडिंग से पहले कंपनी का मार्केट कैप 4.4 मिलियन डॉलर था जो कुछ ही घंटों में बढ़कर 190 मिलियन डॉलर तक पहुंच गया।

Eightco की यह चाल उन कंपनियों जैसी दिखती है जिन्होंने हाल ही में अपनी बैलेंस शीट में डिजिटल एसेट जोड़ने की घोषणा की है। Strategy Inc. के Michael Saylor ने भी कई बार अपने कंपनी के शेयर बेचकर बिटकॉइन खरीदा था। इसी तरह Forward Industries के शेयर 95 प्रतिशत उछले थे जब उन्होंने Solana ट्रेजरी की योजना बनाई थी। ETHZilla Corp. और Sonnet BioTherapeutics Holdings ने भी डिजिटल एसेट्स की घोषणा के बाद 200 प्रतिशत से ज्यादा तेजी देखी थी।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।