return to news
  1. Easy Trip Planners तीसरी बार बोनस शेयर्स देने को तैयार, जानें डीटेल्स

मार्केट न्यूज़

Easy Trip Planners तीसरी बार बोनस शेयर्स देने को तैयार, जानें डीटेल्स

Upstox

2 min read | अपडेटेड November 28, 2024, 13:19 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Easy Trip Planners ने तीसरी बार बोनस शेयर्स देने के लिए रेकॉर्ड डेट 29 नवंबर की तय की थी। कंपनी एक शेयर पर एक फ्री देगी।

तीसरी बार बोनस शेयर देगी कंपनी

तीसरी बार बोनस शेयर देगी कंपनी

Easy Trip Planners Ltd शुक्रवार 29 नवंबर को बोनस शेयर्स देने के लिए तैयार है। कंपनी तीसरी बार बोनस शेयर्स देने जा रही है। इस बार शेयरधारकों को एक शेयर पर एक फ्री दिया जाएगा। इसका फायदा तभी मिल सकता है जब रेकॉर्ड डेट से पहले कंपनी के शेयर को खरीदा जाए।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

शेयर्स में उछाल

कंपनी के ₹397.4 करोड़ के शेयर्स में से ₹1 की कीमत के 177.2 करोड़ शेयर इशू किए जाएंगे। ये बोनस शेयर 31 मार्च, 2024 को मौजूद रहे रिजर्व में से दिया जाएगा। रेकॉर्ड डेट के करीब आते ही कंपनी के शेयर्स में उछाल देखा गया जो करीब 4.30 की बढ़त के साथ BSE पर ट्रेड कर रहा था।

इसके पहले कंपनी 2022 में एक शेयर पर 3 बोनस शेयर और एक शेयर पर एक बोनस शेयर के अनुपात में इशू कर चुकी है।

'अच्छी वित्तीय हालत का सबूत'

EaseMyTrip के CEO और सह-संस्थापक निशांत पित्ती के मुताबिक यह जरूरी है कि कंपनी की सफलता को उन लोगों के साथ शेयर किया जाए जिन्होंने इसको आगे बढ़ाने में मदद की और इस फैसले से कंपनी की मजबूत वित्तीय स्थिति का पता चलता है।

Easy Trip Planners Ltd के अलावा Raghav Productivity Enhancers, Spright Agro ने भी बोनस शेयर्स देने का ऐलान किया था। इसके साथ ही 2 दिसंबर को Rajoo और 3 दिसंबर को Wipro के बोनस शेयर्स की रेकॉर्ड डेट के तौर पर तय किया गया है।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख