return to news
  1. Duroflex IPO: मैट्रेस बनाने वाली कंपनी जुटाएगी फंड, SEBI के पास दाखिल किए कागजात

मार्केट न्यूज़

Duroflex IPO: मैट्रेस बनाने वाली कंपनी जुटाएगी फंड, SEBI के पास दाखिल किए कागजात

Upstox

3 min read | अपडेटेड October 16, 2025, 09:35 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Duroflex, SEBI, Duroflex ipo, ipo, Duroflex fresh issue, Duroflex ipo OFS, ड्यूरोफ्लेक्स

Duroflex IPO

Duroflex IPO: इस आईपीओ के तहत ₹183.60 करोड़ मूल्य के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे।

Duroflex IPO: मैट्रेस बनाने वाली कंपनी ड्यूरोफ्लेक्स आईपीओ के जरिए फंड जुटाने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने इसके लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल कर दिया है। इस आईपीओ के तहत ₹183.60 करोड़ मूल्य के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा प्रमोटर्स और इनवेस्टर्स द्वारा 22,564,569 शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए करने की योजना है। बुधवार को दाखिल किए गए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) में यह जानकारी दी गई है।
Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

Duroflex IPO: फ्रेश इश्यू और OFS

OFS के तहत प्रमोटर जैकब जोसेफ जॉर्ज, मैथ्यू जॉर्ज, मैथ्यू चांडी और मैथ्यू एंटनी जोसेफ अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे। निवेशक लाइटहाउस इंडिया फंड III लिमिटेड और लाइटहाउस इंडिया III कर्मचारी ट्रस्ट भी अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे।

Duroflex कहां करेगी फंड का इस्तेमाल?

नए इश्यू से प्राप्त आय का इस्तेमाल COCO स्टोर स्थापित करने, मौजूदा COCO स्टोर के लीज रीपेमेंट और मार्केटिंग और एडवर्टाइजमेंट के लिए करने की योजना है। इसके अलावा, सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए भी फंड का इस्तेमाल किया जाएगा। जेएम फाइनेंशियल और मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स IPO के बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं, जबकि केफिन टेक्नोलॉजीज रजिस्ट्रार है।

Duroflex का बिजनेस

ड्यूरोफ्लेक्स (Duroflex) भारत की एक प्रमुख कंपनी है जो नींद और आराम से जुड़ी उत्पाद व सेवाएं प्रदान करती है। इसका देशभर में एक मजबूत ओम्नी-चैनल डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क है, यानी कंपनी अपने प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से बेचती है। कंपनी फोम, गद्दे (mattresses), बेड, रीक्लाइनर, सोफा, तकिए, एक्सेसरीज़ और अन्य फर्निशिंग प्रोडक्ट्स बनाती है। TKC रिपोर्ट के अनुसार, ड्यूरोफ्लेक्स भारत की टॉप 3 गद्दा बनाने वाली कंपनियों में से एक है।

ड्यूरोफ्लेक्स का कारोबार कई सेगमेंट्स में फैला हुआ है, जिसमें डायरेक्ट रिटेल सेल्स (Duroflex, Perfect Rest और Sleepyhead ब्रांड्स के तहत गद्दे और फर्नीचर की बिक्री), ब्रांडेड फोम सेल्स, इंस्टीट्यूशनल सेल्स (होटल, एजुकेशन, हॉस्पिटल और सरकारी संस्थानों को सप्लाई) और OEM सेल्स (राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय ब्रांड्स के लिए व्हाइट-लेबल गद्दे बनाना) शामिल हैं।

Duroflex का फाइनेंशियल

कंपनी ने अपने DRHP में बताया कि वित्त वर्ष 2020 से 2025 के बीच उसकी आय में 21.81% की औसत वार्षिक वृद्धि (CAGR) हुई है, जो अन्य लिस्टेड गद्दा और फर्निशिंग कंपनियों के बराबर है। ड्यूरोफ्लेक्स का दावा है कि वित्त वर्ष 2025 में ₹5000 मिलियन से अधिक रेवेन्यू वाली लिस्टेड कंपनियों में उसके सबसे अधिक शुद्ध लाभ मार्जिन (PAT margin) और ROCE (रिटर्न ऑन कैपिटल एम्प्लॉयड) हैं।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख