return to news
  1. Dixon Technologies को चीनी कंपनी Longcheer के साथ जॉइंट वेंचर के लिए मिली भारत सरकार से मंजूरी, किसके पास रहेगा कितना हिस्सा?

मार्केट न्यूज़

Dixon Technologies को चीनी कंपनी Longcheer के साथ जॉइंट वेंचर के लिए मिली भारत सरकार से मंजूरी, किसके पास रहेगा कितना हिस्सा?

Upstox

2 min read | अपडेटेड July 25, 2025, 11:41 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Dixon Techno जॉइंट वेंचर के लिए कई चीनी कंपनियों से संपर्क कर रही है। इसने मोबाइल फोन और लैपटॉप जैसे इलेक्ट्रॉनिक सामानों में इस्तेमाल होने वाले इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के निर्माण और बिक्री के लिए चीन की इलेक्ट्रॉनिक घटक कंपनियों चोंगकिंग युहाई प्रिसिजन मैन्युफैक्चरिंग कंपनी लिमिटेड और कुनशान क्यू टेक्नोलॉजी की भारतीय इकाई के साथ अलग-अलग समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं।

डिक्सन टेक्नॉलिजीस

डिक्सन टेक्नो को मिली चीनी कंपनी के साथ जॉइंट वेंचर के लिए सरकार से मंजूरी

Dixon Technologies: डिक्सन टेक्नॉलिजीस को चीनी प्रतिद्वंद्वी लॉन्गचीयर के साथ जॉइंट वेंचर स्थापित करने के लिए भारत सरकार से मंजूरी मिल गई है। शेयर मार्केट को दी गई सूचना में यह जानकारी दी गई है। डिक्सन टेक्नॉलिजीस के शेयरों में आज कुछ हलचल भी देखने को मिली है। डिक्सन टेक्नॉलिजीस के शेयर 3-4 रुपये बढ़कर 16,772 रुपये के आस-पास ट्रेड हो रहे हैं। इस तरह से शेयरों में .2-.3% की तेजी देखने को मिली है। यह जॉइंट वेंचर डिक्सन और लॉन्गचियर की सिंगापुर स्थित अनुषंगी (Subsidiary) कंपनी के बीच बनाया जाएगा।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

शेयर बाजार को 24 जून को दी गई जानकारी के अनुसार, ‘डिक्सन को भारत में लॉन्गचियर के साथ एक संभावित जॉइंट वेंचर (जेवी) बनाने के लिए इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआईटीवाई) से मंजूरी मिल गई है। इसके लिए डिक्सन और लॉन्गचियर के बीच आपसी सहमति से एक खाका तैयार किया जाएगा, जिससे जॉइंट वेंचर कंपनी की कुल चुकता शेयर पूंजी का 74% डिक्सन के पास और 26% लॉन्गचियर के पास होगा।’ इसमें कहा गया, ‘ट्रांजैक्शन पूरा होने पर, प्रस्तावित जॉइंट वेंचर कंपनी डिक्सटेल, स्मार्ट फोन/टैबलेट, ट्रू वायरलेस स्टीरियो, स्मार्ट वॉच, एआई पीसी, ऑटोमोटिव इलेक्ट्रॉनिक्स, हेल्थकेयर डिवाइस आदि के निर्माण और आपूर्ति का बिजनेस करेगी।’

डिक्सन जॉइंट वेंचर के लिए कई चीनी कंपनियों से संपर्क कर रही है। इसने मोबाइल फोन और लैपटॉप जैसे इलेक्ट्रॉनिक सामानों में इस्तेमाल होने वाले इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के निर्माण एवं बिक्री के लिए चीन की इलेक्ट्रॉनिक घटक कंपनियों चोंगकिंग युहाई प्रिसिजन मैन्युफैक्चरिंग कंपनी लिमिटेड और कुनशान क्यू टेक्नोलॉजी की भारतीय इकाई के साथ अलग-अलग समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं। कंपनी चीन की स्मार्ट फोन विनिर्माता कंपनी वीवो के साथ जॉइंट वेंचर स्थापित करने की दिशा में भी काम कर रही है।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख