return to news
  1. Dividend और Stock Split का उठाना चाहते हैं फायदा? इस हफ्ते TCS, Tata Investment समेत इन कंपनियों में मौका

मार्केट न्यूज़

Dividend और Stock Split का उठाना चाहते हैं फायदा? इस हफ्ते TCS, Tata Investment समेत इन कंपनियों में मौका

Upstox

3 min read | अपडेटेड October 13, 2025, 11:44 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Dividend Stocks: देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी TCS ने पिछले हफ्ते ₹11 प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की है। कंपनी ने रिकॉर्ड डेट 15 अक्टूबर तय की है। रिकॉर्ड डेट वह तारीख है जिससे यह पता चलता है कि कौन से शेयरधारक पात्र हैं और उन्हें डिविडेंड मिलेगा।

Dividend

Dividend: Elecon Engineering Company 50 पैसे प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड का भुगतान करेगी।

Dividend & Stock Splits: अगर आप स्टॉक मार्केट में डिविडेंड और स्टॉक स्प्लिट का फायदा उठाना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। आज 13 अक्टूबर से शुरू हो रहे नए सप्ताह में Tata Investment Corporation और Tata Consultancy Services (TCS) जैसी कई कंपनियां डिविडेंड और स्टॉक स्प्लिट के चलते फोकस में रहेंगी। इसके अलावा, Elecon Engineering Company, Anand Rathi Wealth और Rama Phosphates भी डिविडेंड या स्टॉक स्प्लिट का तोहफा देने वाली हैं। आइए जानते हैं इस हफ्ते की पूरी डिटेल।
Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

TCS देगी 11 रुपये का डिविडेंड

देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी TCS ने पिछले हफ्ते ₹11 प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की है। कंपनी ने रिकॉर्ड डेट 15 अक्टूबर तय की है। रिकॉर्ड डेट वह तारीख है जिससे यह पता चलता है कि कौन से शेयरधारक पात्र हैं और उन्हें डिविडेंड मिलेगा।

9 अक्टूबर को हुई बोर्ड बैठक में बोर्ड ने ₹1 वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर पर ₹11 का दूसरा अंतरिम डिविडेंड घोषित किया। डिविडेंड का भुगतान 4 नवंबर 2025 को उन शेयरधारकों को किया जाएगा जिनके नाम रिकॉर्ड डेट बुधवार, 15 अक्टूबर, 2025 तक रजिस्टर या डिपॉजिटरी के रिकॉर्ड में दर्ज हैं।

Elecon Engineering Company ने 50 पैसे प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड के भुगतान की रिकॉर्ड डेट 16 अक्टूबर तय की है। Anand Rathi Wealth और Rama Phosphates भी इसी हफ्ते के अंत में अपने अंतरिम डिविडेंड पर विचार करेंगी।

स्टॉक स्प्लिट

स्टॉक स्प्लिट का मतलब है शेयर की फेस वैल्यू घटाकर शेयरों की संख्या बढ़ाना ताकि स्टॉक की लिक्विडिटी बढ़े। इस हफ्ते Gokul Agro Resources, Tata Investment Corporation, Welcure Drugs & Pharmaceuticals, A B Infrabuild, Narmada Macplast Drip Irrigation Systems, Rolex Rings और Sunrakshakk Industries जैसी कंपनियां स्टॉक स्प्लिट के लिए तैयार हैं।

कंपनी का नामपुरानी फेस वैल्यूनई फेस वैल्यूतारीख
Tata Investment Corporation₹10₹114 अक्टूबर
Gokul Agro Resources₹2₹116 अक्टूबर
Welcure Drugs & Pharmaceuticals₹10₹116 अक्टूबर
A B Infrabuild₹10₹117 अक्टूबर
Narmada Macplast Drip Irrigation Systems₹10₹218 अक्टूबर
Rolex Rings₹10₹1
Sunrakshakk Industries₹10₹2

Tata Investment Corporation का स्टॉक स्प्लिट

कंपनी ने 4 अगस्त 2025 को घोषणा की थी कि वह अपने ₹10 के एक शेयर को ₹1 के 10 शेयरों में बांटेगी, यानी 1:10 के अनुपात में स्प्लिट होगा। कंपनी का जून तिमाही (Q1 FY26) में मुनाफा 11.6% बढ़कर ₹146.3 करोड़ हुआ, जो पिछले साल की समान तिमाही में ₹131.07 करोड़ था। मुनाफे में यह बढ़ोतरी डिविडेंड इनकम बढ़ने की वजह से हुई।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख