return to news
  1. Dividend Stocks: इन 45 कंपनियों में डिविडेंड से एक्स्ट्रा कमाई का मौका, लेकिन आज ही खरीदने होंगे शेयर

मार्केट न्यूज़

Dividend Stocks: इन 45 कंपनियों में डिविडेंड से एक्स्ट्रा कमाई का मौका, लेकिन आज ही खरीदने होंगे शेयर

Shubham Singh Thakur

4 min read | अपडेटेड September 17, 2025, 12:15 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Dividend Stocks: अगर किसी कंपनी का रिकॉर्ड डेट 18 सितंबर है, तो निवेशकों को उसके शेयर 17 सितंबर तक खरीदने होंगे। इसका कारण है कि भारत में अब T+1 सेटलमेंट साइकिल लागू है। रिकॉर्ड डेट पर खरीदे गए शेयरों से डिविडेंड नहीं मिलेगा। ऐसे में डिविडेंड चाहने वालों को आज ही शेयर खरीदने होंगे।

Dividend Stocks

Dividend Stocks: SJVN, GMDC और Shakti Pumps जैसी दिग्गज कंपनियां डिविडेंड जारी करने वाली हैं।

Dividend Stocks: अगर आप डिविडेंड के जरिए एक्स्ट्रा कमाई करना चाहते हैं तो आज 17 सितंबर का दिन आपके लिए अहम है। दरअसल, आज 45 कंपनियों के शेयर खरीदने का आखिरी मौका है। अगर आज आप इन कंपनियों के शेयर खरीदते हैं तो डिविडेंड पाने के हकदार होंगे। इन कंपनियों में SJVN, GMDC, Hindustan Copper और Shakti Pumps जैसे दिग्गज नाम शामिल हैं। इन कंपनियों ने डिविडेंड के लिए 18 सितंबर को रिकॉर्ड डेट के रूप में तय किया है।

कितना है इन कंपनियों का डिविडेंड अमाउंट

सरकारी कंपनी SJVN अपने शेयरधारकों को ₹0.31 प्रति शेयर का डिविडेंड देगी। वहीं Gujarat Mineral Development Corp (GMDC) ने ₹10.1 प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित किया है। Hindustan Copper ₹1.46 और Shakti Pumps ₹1 का डिविडेंड देगी। इसके अलावा IRM Energy भी ₹1.5 प्रति शेयर का डिविडेंड देगी।

कंपनी का नामडिविडेंड (₹ प्रति शेयर)
First Custodian Fund India Ltd1.00
Acutaas Chemicals Ltd1.50
Amarjothi Spinning Mills Ltd2.20
Arrow Greentech Ltd4.00
Ashiana Housing Ltd1.85
Atam Valves Ltd0.35
Bal Pharma Ltd1.20
Comfort Intech Ltd0.07
Creative Castings Ltd10.00
Dhoot Industrial Finance Ltd1.50
Dr Agarwals Eye Hospital Ltd3.50
Eldeco Housing & Industries Ltd9.00
Goodluck India Ltd4.00
Gujarat Mineral Development Corp Ltd10.10
Hindustan Composites Ltd2.00
Hindustan Copper Ltd1.46
Honda India Power Products Ltd21.50
Indo Borax & Chemicals Ltd1.00
Indraprastha Medical Corporation Ltd4.50
IRM Energy Ltd1.50
ITCONS E-Solutions Ltd0.15
Jamna Auto Industries Ltd1.10
JMJ Fintech Ltd0.25
JNK India Ltd0.35
Kamdhenu Ltd2.00
KCP Sugar & Industries Corporation Ltd0.24
Kanoria Energy & Infrastructure Ltd0.05
Kilburn Engineering Ltd0.10
Krishival Foods Ltd0.25
NCL Industries Ltd2.00
Poly Medicure Ltd3.50
PPAP Automotive Ltd1.50
Quality Power Electrical Equipments Ltd2.00
Riddhi Siddhi Gluco Biols Ltd8.00
Rubfila International Ltd1.00
Samrat Pharmachem Ltd2.00
Sandu Pharmaceuticals Ltd1.00
Shakti Pumps India Ltd1.00
Shukra Pharmaceuticals Ltd0.31
SJVN Ltd0.31
Star Paper Mills Ltd3.50
Sterling Tools Ltd2.50
Venus Pipes & Tubes Ltd5.00
Weizmann Ltd0.50
Wonder Electricals Ltd1.00

इन्हीं के साथ कई अन्य कंपनियां भी डिविडेंड दे रही हैं। इनमें Ashiana Housing, Dr Agarwals Eye Hospital, Goodluck India, Kamdhenu, NCL Industries, Poly Medicure और Venus Pipes & Tubes जैसी कंपनियां शामिल हैं।

आज ही क्यों खरीदने होंगे शेयर?

अगर किसी कंपनी का रिकॉर्ड डेट 18 सितंबर है, तो निवेशकों को उसके शेयर 17 सितंबर तक खरीदने होंगे। इसका कारण है कि भारत में अब T+1 सेटलमेंट साइकिल लागू है। रिकॉर्ड डेट पर खरीदे गए शेयरों से डिविडेंड नहीं मिलेगा। ऐसे में डिविडेंड चाहने वालों को आज ही शेयर खरीदने होंगे, ताकि उनका नाम कंपनी के शेयरहोल्डर लिस्ट में दर्ज हो सके।

क्या होता है डिविडेंड

डिविडेंड असल में कंपनी के मुनाफे का वह हिस्सा है, जिसे शेयरहोल्डर्स के बीच बांटा जाता है। यह निवेशकों को उनके निवेश पर एक अतिरिक्त रिटर्न देता है। डिविडेंड अलग-अलग तरह का हो सकता है, जैसे फाइनल डिविडेंड, अंतरिम डिविडेंड या स्पेशल डिविडेंड।

टैक्स नियमों के हिसाब से अब डिविडेंड पर टैक्स शेयरहोल्डर्स की आय में जुड़कर लगता है। कंपनियों को अब Dividend Distribution Tax (DDT) नहीं देना पड़ता। अगर किसी निवेशक की सालाना डिविडेंड आय ₹5,000 से ज्यादा है, तो उस पर 10% TDS कटेगा।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Shubham Singh Thakur
Shubham Singh Thakur is a business journalist with a focus on stock market and personal finance. An alumnus of the Indian Institute of Mass Communication (IIMC), he is passionate about making financial topics accessible and relevant for everyday readers.

अगला लेख