मार्केट न्यूज़
3 min read | अपडेटेड June 27, 2025, 10:01 IST
सारांश
Cipla के शेयरधारकों को भी 16 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा। इसमें 3 रुपये का स्पेशल डिविडेंड भी शामिल है। सिप्ला एक लीडिंग दवा कंपनी है जिसकी मौजूदगी दुनिया भर में है। इसकी स्थापना 1935 में केमिकल इंडस्ट्रियल एंड फार्मास्युटिकल लेबोरेटरीज लिमिटेड के रूप में हुई थी और 1984 में इसका नाम बदल दिया गया।
शेयर सूची
HDFC Bank, Swaraj Engines समेत इन शेयरों में एक्स-डिविडेंड ट्रेड आज
Dividend Stocks: अगर आपको डिविडेंड वाले शेयरों की तलाश है तो आज का दिन आपके लिए अहम है। आज 27 जून को कई कंपनियों के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे। इस लिस्ट में HDFC Bank, Cipla, Maharashtra Scooters, Bajaj Finserv, Swaraj Engines, Welspun Living, Rainbow Childrens Medicare और Syngene International जैसे नाम शामिल हैं। यहां हमने सभी डिविडेंड स्टॉक्स के बारे में पूरी जानकारी दी है।
HDFC Bank अपने शेयरधारकों को ₹22 प्रति शेयर का डिविडेंड देगी। इसके लिए एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट आज 27 जून को है। यह भारत में प्राइवेट सेक्टर का सबसे बड़ा बैंक है।
यह कंपनी 104.50 रुपये का डिविडेंड देने जा रही है। कंपनी के शेयर आज एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे। इसका रिकॉर्ड डेट भी आज ही है।
कंपनी 60 रुपये का डिविडेंड देगी। महाराष्ट्र स्कूटर्स लिमिटेड (MSL) बजाज होल्डिंग्स एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड की सब्सिडियरी कंपनी है। यह मुख्य रूप से ऑटोमोबाइल उद्योग के लिए डाई, जिग्स, फिक्स्चर और डाई-कास्टिंग कंपोनेंट बनाती है।
बजाज फिनसर्व एक रुपये का डिविडेंड देने जा रही है। यह एक फाइनेंशियल सर्विसेज होल्डिंग कंपनी है और बजाज ग्रुप का एक हिस्सा है। इसके फाइनेंशियल सॉल्यूशन में सेविंग प्रोडक्ट्स, कंज्यूमर और कमर्शियल लोन, ऑटो फाइनेंसिंग, सिक्योरिटीज ब्रोकिंग सर्विस, जनरल और लाइफ इंश्योरेंस और निवेश शामिल हैं।
यह कंपनी ₹28 का डिविडेंड देगी। बजाज होल्डिंग्स एंड इन्वेस्टमेंट एक निवेश कंपनी है। यह एक प्राइमरी इनवेस्टमेंट कंपनी के रूप में कार्य कर रही है और नए बिजनेस अवसरों पर फोकस कर रही है।
इसके शेयरधारकों को भी 16 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा। इसमें 3 रुपये का स्पेशल डिविडेंड भी शामिल है। सिप्ला एक लीडिंग दवा कंपनी है जिसकी मौजूदगी दुनिया भर में है। इसकी स्थापना 1935 में केमिकल इंडस्ट्रियल एंड फार्मास्युटिकल लेबोरेटरीज लिमिटेड के रूप में हुई थी और 1984 में इसका नाम बदल दिया गया।
केयर रेटिंग्स 11 रुपये का डिविडेंड देगी। यह भारत की अग्रणी क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों में से एक है। कंपनी कई क्रेडिट रेटिंग प्रदान करती है जो कॉरपोरेट्स को उनकी कई आवश्यकताओं के लिए पूंजी जुटाने में मदद करती है।
यह 0.50 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देने जा रही है। 1981 में डॉ. जी. विवेक वेंकटस्वामी द्वारा स्थापित इसके पोर्टफोलियो में नालीदार सीमेंट शीट और फाइबर सीमेंट बोर्ड से लेकर हाइब्रिड सोलर रूफ और मानव निर्मित फाइबर यार्न शामिल हैं।
यह 1.50 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देगी। यह कंपनी रिटेल सेक्टर में काम करती है। कंपनी की प्राइमरी बिजनेस में फैशन ज्वैलरी, रत्न और लाइफ स्टाइल प्रोडक्ट्स का निर्माण और खुदरा बिक्री शामिल है।
रेनबो चिल्ड्रेन्स मेडिकेयर 3 रुपये का डिविडेंड देने जा रही है। मुख्य रूप से मेडिकल और हेल्थ केयर सर्विसेज प्रदान करने के बिजनेस में लगी हुई है।
यह कंपनी 1.25 रुपये का डिविडेंड देगी। यह एक कॉन्ट्रैक्ट रिसर्च, डेवलपमेंट और मैन्युफैक्चरिंग ऑर्गेनाइजेशन (CRDMO) है, जो फार्मास्युटिकल, बायोटेक्नोलॉजी, एनिमल हेल्थ केयर, कंज्यूमर गुड्स और एग्रो केमिकल कंपनियों को इंटीग्रेटेड डिस्कवरी, डेवलपमेंट और मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज प्रदान करता है।
यह अपने शेयरधारकों को 24 रुपये का डिविडेंड देगी। RPG लाइफ साइंसेज एक इंटीग्रेटेड दवा कंपनी है जो ब्रांडेड फॉर्मूलेशन, वैश्विक जेनेरिक और सिंथेटिक API स्पेस में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में काम करती है।
जयंत एग्रो-ऑर्गेनिक्स एक केमिकल कंपनी है जो 2.50 रुपये का डिविडेंड देगी। इसके पास दुनिया में अरंडी के तेल-बेस्ड कमिकल्स और स्पेशियलिटी कमिकल्स की सबसे बड़ी रेंज है।
यह 1.7 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देगी। वेलस्पन लिविंग लिमिटेड को पहले वेलस्पन इंडिया लिमिटेड के नाम से जाना जाता था। कंपनी होम टेक्सटाइल और फ्लोरिंग सॉल्यूशन में ग्लोबल लीडर है।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में
अगला लेख
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।