return to news
  1. Dividend Stocks: इन 6 कंपनियों में डिविडेंड के जरिए कमाई का मौका, लेकिन आज ही खरीदने होंगे शेयर

मार्केट न्यूज़

Dividend Stocks: इन 6 कंपनियों में डिविडेंड के जरिए कमाई का मौका, लेकिन आज ही खरीदने होंगे शेयर

Upstox

2 min read | अपडेटेड August 19, 2025, 11:29 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Dividend Stocks: जिन शेयरधारकों के नाम 20 अगस्त तक कंपनी के रिकॉर्ड में दर्ज होंगे, वे घोषित डिविडेंड प्राप्त करने के हकदार होंगे। निवेशकों को यह सुनिश्चित करना होगा कि T+1 सेटलमेंट सायकल के तहत इस तारीख तक उनका नाम कंपनी के रिकॉर्ड में दर्ज हो। इसके लिए निवेशकों को रिकॉर्ड डेट से कम से कम एक वर्किंग डे पहले शेयर खरीदना जरूरी है।

Dividend Stocks

Dividend Stocks: यहां हमने 6 ऐसी कंपनियों के बारे में बताया है जो डिविडेंड देने की तैयारी कर रही हैं।

Dividend Stocks: अगर आप निवेश के लिए डिविडेंड स्टॉक्स की तलाश में हैं तो यह आपके लिए जरूरी खबर है। यहां हमने 6 ऐसी कंपनियों के बारे में बताया है जो डिविडेंड देने की तैयारी कर रही हैं। इनमें Bhansali Engineering Polymers, Colab Platforms जैसी कंपनियां शामिल हैं। इन डिविडेंड्स के लिए रिकॉर्ड डेट कल यानी 20 अगस्त को है। इसका मतलब है कि डिविडेंड की चाहत रखने वाले निवेशकों के पास आज शेयर खरीदने का आखिरी दिन है।

जिन शेयरधारकों के नाम 20 अगस्त तक कंपनी के रिकॉर्ड में दर्ज होंगे, वे घोषित डिविडेंड प्राप्त करने के हकदार होंगे। निवेशकों को यह सुनिश्चित करना होगा कि T+1 सेटलमेंट सायकल के तहत इस तारीख तक उनका नाम कंपनी के रिकॉर्ड में दर्ज हो। इसके लिए निवेशकों को रिकॉर्ड डेट से कम से कम एक वर्किंग डे पहले शेयर खरीदना जरूरी है। इसका मतलब है कि आपको आज ही शेयर खरीदना होगा।

यहां कंपनियों और उनके डिविडेंड की पूरी जानकारी दी गई है।

1. Bhansali Engineering Polymers – अंतरिम डिविडेंड 100% यानी ₹1 प्रति शेयर।
2. Colab Platforms – अंतरिम डिविडेंड 1% यानी ₹0.01 प्रति शेयर।
3. Ecos (India) Mobility & Hospitality – फाइनल डिविडेंड 120% यानी ₹2.40 प्रति शेयर।
4. Him Teknoforge – फाइनल डिविडेंड 25% यानी ₹0.50 प्रति शेयर।
5. Senco Gold – फाइनल डिविडेंड 20% यानी ₹1 प्रति शेयर।
6. Sukhjit Starch & Chemicals – फाइनल डिविडेंड 20% यानी ₹1 प्रति शेयर।

क्या होता है T+1 सेटलमेंट सायकल

रिकॉर्ड डेट यह वह तारीख होती है जब कंपनी यह तय करती है कि किस शेयरधारक को डिविडेंड मिलेगा। भारत में T+1 सेटलमेंट सायकल चलता है। यानी अगर आपने आज शेयर खरीदा तो अगले दिन आपके नाम पर दर्ज होगा। इसलिए डिविडेंड पाने के लिए आपको Record Date से एक दिन पहले शेयर अपने नाम पर रखने होंगे। डिविडेंड आमतौर पर कंपनियों के मुनाफे का हिस्सा होता है, जिसे वह अपने शेयरधारकों को अच्छे रिजल्ट के बाद इनाम के रूप में देती है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख