मार्केट न्यूज़
3 min read | अपडेटेड February 26, 2025, 14:10 IST
सारांश
Bharat Electronics ने डिविडेंड के लिए अभी तक रिकॉर्ड डेट की घोषणा नहीं की है। 25 फरवरी को कंपनी के शेयरों में 0.02 फीसदी की मामूली बढ़त देखी गई। यह शेयर BSE पर 256.40 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।
शेयर सूची
Bharat Electronics Dividend: 2023 से अब तक BEL ने 6 बार डिविडेंड दिया है।
कंपनी ने अभी तक भुगतान के लिए रिकॉर्ड डेट की घोषणा नहीं की है। 25 फरवरी को कंपनी के शेयरों में 0.02 फीसदी की मामूली बढ़त देखी गई। यह शेयर BSE पर 256.40 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इसका मार्केट कैप 1.87 लाख करोड़ रुपये है।
अगर डिफेंस सेक्टर की यह कंपनी 3 रुपये प्रति शेयर से अधिक का अंतरिम डिविडेंड घोषित करती है, तो यह फरवरी 2017 के बाद से अब तक का सबसे बड़ा डिविडेंड होगा। उस समय कंपनी ने 3 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित किया था।
2023 से अब तक BEL ने 6 बार डिविडेंड दिया है, लेकिन यह हर बार 1 रुपये प्रति शेयर से कम ही रहा है। 2019 और 2022 के बीच कंपनी ने 9 बार 1 रुपये से 2 रुपये प्रति शेयर के बीच का डिविडेंड घोषित किया। अगस्त 2019 में सबसे अधिक 1.7 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया गया।
BEL ने आखिरी बार सितंबर 2022 में बोनस शेयर जारी किए थे। इसमें हर शेयर पर दो अतिरिक्त शेयर (2:1) जारी किए गए। इससे पहले, BEL ने 2016 और 2018 में बायबैक किया था और अपने शेयर को 10 रुपये से 1 रुपये प्रति शेयर पर स्प्लिट किया था।
दिसंबर तिमाही में BEL ने 5643.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में दर्ज 4120.10 करोड़ रुपये से 36.97 फीसदी अधिक है। इस अवधि में इसका नेट प्रॉफिट पिछले वर्ष की तुलना में 47.3 फीसदी बढ़कर 1,316 करोड़ रुपये हो गया।
कंपनी ने दिसंबर तिमाही में EBITDA में सालाना 57.5 फीसदी की जोरदार वृद्धि दर्ज की, जो 1653 करोड़ रुपये रही। कंपनी का EBITDA मार्जिन 330 बेसिस प्वाइंट की वृद्धि के साथ 28.7 फीसदी हो गया, जो एक साल पहले 25.4 फीसदी था। तिमाही के अंत में BEL की ऑर्डर बुक 71,100 करोड़ रुपये थी।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख