return to news
  1. डिविडेंड, बोनस और स्टॉक स्प्लिट की वजह से फोकस में रहेंगी ये कंपनियां, नोट कर लें डीटेल

मार्केट न्यूज़

डिविडेंड, बोनस और स्टॉक स्प्लिट की वजह से फोकस में रहेंगी ये कंपनियां, नोट कर लें डीटेल

Upstox

4 min read | अपडेटेड January 12, 2026, 11:31 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

इस हफ्ते शेयर बाजार में कई बड़ी कंपनियां डिविडेंड, बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट का एलान करने वाली हैं। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) अंतरिम डिविडेंड पर विचार करेगी, जबकि कोटक महिंद्रा बैंक और अजमेरा रियल्टी जैसी कंपनियां अपने शेयरों का विभाजन करेंगी। निवेशकों के लिए यह हफ्ता कमाई के लिहाज से काफी अहम रहने वाला है।

dividend-bonus-stock-split-corporate-actions

शेयर बाजार में इस हफ्ते डिविडेंड और बोनस की धूम रहेगी।

शेयर बाजार में निवेश करने वालों के लिए यह हफ्ता खुशियों की सौगात लेकर आया है। बीएसई की वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार, इस सप्ताह कम से कम नौ कंपनियों में बड़े कॉर्पोरेट एक्शन होने वाले हैं। इसमें डिविडेंड, बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट यानी शेयरों का बंटवारा शामिल है। निवेशकों के लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि किन कंपनियों ने किस तारीख को रिकॉर्ड डेट और एक्स-डेट तय किया है, ताकि वे समय पर इसका फायदा उठा सकें। इस लिस्ट में आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी टीसीएस से लेकर बैंकिंग सेक्टर का बड़ा नाम कोटक महिंद्रा बैंक भी शामिल है। यह गतिविधियां न केवल शेयर की कीमत पर असर डालती हैं, बल्कि निवेशकों के पोर्टफोलियो में शेयरों की संख्या भी बढ़ाती हैं।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

इन कंपनियों में दिख सकती है हलचल

देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज यानी TCS के निवेशकों के लिए आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है। 12 जनवरी को कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक होने वाली है, जिसमें तीसरे अंतरिम डिविडेंड की घोषणा पर विचार किया जाएगा। अगर डिविडेंड को मंजूरी मिलती है, तो यह उन शेयरधारकों को दिया जाएगा जिनका नाम 17 जनवरी 2026 तक कंपनी के रिकॉर्ड में होगा। इसके अलावा आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी भी बुधवार, 14 जनवरी को एक बैठक करने वाली है। इस मीटिंग में अंतरिम डिविडेंड देने के प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी। एडुटेक फर्म जारो इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट एंड रिसर्च ने भी प्रति शेयर 2 रुपये का अंतरिम डिविडेंड तय किया है, जिसकी एक्स-डेट 16 जनवरी है। वहीं इंजीनियरिंग सेवा कंपनी ताल टेक लिमिटेड ने 35 रुपये प्रति शेयर के भारी भरकम अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की है, जो निवेशकों के लिए बड़ी कमाई का मौका है।

स्टॉक स्प्लिट पर रहेगी नजर

स्टॉक स्प्लिट के मामले में इस हफ्ते कई बड़ी कंपनियां अपने शेयरों के फेस वैल्यू को कम करने जा रही हैं। कोटक महिंद्रा बैंक ने इसके लिए 14 जनवरी की रिकॉर्ड डेट तय की है। बैंक अपने 5 रुपये फेस वैल्यू वाले एक शेयर को 1 रुपये फेस वैल्यू वाले पांच शेयरों में बांटने जा रहा है। इसी तरह एसकेएम एग प्रोडक्ट्स एक्सपोर्ट ने 10 रुपये के शेयर को 5 रुपये के दो शेयरों में बांटने का फैसला किया है, जिसकी एक्स-डेट आज यानी 12 जनवरी है। रियल एस्टेट सेक्टर की कंपनी अजमेरा रियल्टी एंड इंफ्रा इंडिया भी 15 जनवरी को अपने शेयरों का बंटवारा करेगी। कंपनी अपने 10 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर को 2 रुपये फेस वैल्यू वाले पांच शेयरों में विभाजित करने वाली है। स्टॉक स्प्लिट से बाजार में शेयरों की संख्या बढ़ जाती है और उनकी कीमत कम होने से छोटे निवेशकों के लिए निवेश करना आसान हो जाता है।

बोनस शेयर का भी हो सकता है ऐलान

बोनस शेयर का इंतजार कर रहे निवेशकों के लिए आथम इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर की ओर से बड़ी खबर है। कंपनी ने 4:1 के अनुपात में बोनस शेयर देने का फैसला किया है। इसके लिए 13 जनवरी की तारीख रिकॉर्ड डेट के रूप में तय की गई है। इसका मतलब है कि निवेशकों को हर एक शेयर पर चार बोनस शेयर मुफ्त में मिलेंगे। बेस्ट एग्रोलिफ लिमिटेड के निवेशकों को तो दोहरा फायदा होने वाला है। कंपनी 16 जनवरी को 1:2 के अनुपात में बोनस शेयर देने के साथ-साथ अपने शेयरों का बंटवारा भी करने वाली है। कंपनी का 10 रुपये फेस वैल्यू वाला शेयर अब 1 रुपये फेस वैल्यू वाले 10 शेयरों में बदल जाएगा। इन सभी बदलावों के कारण संबंधित कंपनियों के शेयरों में इस हफ्ते काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख