return to news
  1. Defence stocks: कई डफेंस शेयरों ने फिर भरी उड़ान, कुछ में प्रॉफिट-बुकिंग भी, क्या है वजह?

मार्केट न्यूज़

Defence stocks: कई डफेंस शेयरों ने फिर भरी उड़ान, कुछ में प्रॉफिट-बुकिंग भी, क्या है वजह?

Upstox

4 min read | अपडेटेड May 19, 2025, 12:43 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Defence stocks: पिछले कुछ दिनों में डिफेंस शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद इन शेयरों में खरीदारी की दिलचस्पी बढ़ी। देश के रक्षा क्षेत्र पर सरकार के फोकस और रक्षा उपकरणों के लिए 'मेक इन इंडिया' अभियान ने शेयरों को बढ़ावा दिया है।

शेयर सूची

Defence Stocks: Zen Technologies में सबसे ज्यादा 5 फीसदी की बढ़त है। BEML में 3.5 फीसदी की मजबूती है।

Defence Stocks: Zen Technologies में सबसे ज्यादा 5 फीसदी की बढ़त है। BEML में 3.5 फीसदी की मजबूती है।

Defence Stocks: कई डिफेंस शेयरों में आज 19 मई को एक बार फिर मजबूत रैली दिख रही है। Zen Technologies में सबसे ज्यादा 5 फीसदी की बढ़त है। BEML में 3.5 फीसदी की मजबूती है। Data Patterns (India) और गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (GRSE) के शेयर भी 2 फीसदी उछल गए हैं। इसके अलावा, Cyient DLM, DCX Systems, MTAR Tech और BEL के शेयर भी हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं।

हालांकि, कुछ शेयर ऐसे भी हैं, जिनमें आज प्रॉफिट बुकिंग हो रही है। इनमें Solar Industries India, Dynamatic Tech, HAL और Mazagon Dock के शेयर शामिल हैं। इसके चलते निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स 0.24 फीसदी टूट गया है।

डिफेंस शेयरों में तेजी की क्या है वजह?

पिछले कुछ दिनों में डिफेंस शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद इन शेयरों में खरीदारी की दिलचस्पी बढ़ी। देश के रक्षा क्षेत्र पर सरकार के फोकस और रक्षा उपकरणों के लिए 'मेक इन इंडिया' अभियान ने शेयरों को बढ़ावा दिया है।

रिपोर्ट्स के अनुसार ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत के रक्षा बजट को अनुपूरक बजट के तहत ₹50,000 करोड़ का अतिरिक्त आवंटन प्राप्त हो सकता है। इससे वित्त वर्ष 2025-26 के लिए कुल रक्षा आवंटन 7 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो जाएगा।

सरकार ने बताया कि देश के डिफेंस प्रोडक्शन ने नई उपलब्धि हासिल की है। देश में मैन्युफैक्चरिंग का मूल्य बढ़कर ₹1,27,434 करोड़ हो गया है। यह 2014-15 में दर्ज 46,429 करोड़ की तुलना में 174 फीसदी अधिक है।

देश के रक्षा निर्यात में भी शानदार बढ़ोतरी देखी गई है। 2013-14 में मामूली ₹686 करोड़ से निर्यात 2024-25 में ₹23,622 करोड़ तक बढ़ गया। यह पिछले दशक की तुलना में चौंतीस गुना अधिक है। भारतीय डिफेंस प्रोडक्ट्स अब लगभग 100 देशों को भेजे जा रहे हैं।

ZEN Technologies

ZEN Tech के शेयरों आज 5 फीसदी का अपर सर्किट लग गया है। पिछले एक महीने में यह स्टॉक करीब 28 फीसदी चढ़ा है। कंपनी ने मार्च 2025 तिमाही में मजबूत नतीजे पेश किए। इसका कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट एक साल पहले के ₹34.94 करोड़ की तुलना में ₹101 करोड़ रहा, जो 189% अधिक है। इसका रेवेन्यू सालाना 129.8% बढ़कर ₹324.97 करोड़ हो गया, जबकि एक साल पहले यह ₹141.39 करोड़ था।

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL)

BEL ने घोषणा की कि उसने 7 अप्रैल 2025 को अंतिम डिसक्लोजर के बाद से ₹572 करोड़ के अतिरिक्त ऑर्डर प्राप्त किए हैं। इन ऑर्डर्स में इंटीग्रेटेड ड्रोन डिटेक्शन एंड इंटरडिक्शन सिस्टम (IDDIS), सॉफ्टवेयर डिफाइंड रेडियो (SDR) और अटैक गन के लिए डेटा कम्युनिकेशन यूनिट (DCU) शामिल हैं। इसके अलावा, नवरत्न सरकारी कंपनी आज अपने Q4 FY25 नतीजों की घोषणा करने वाली है।

Data Patterns

डेटा पैटर्न के शेयर करीब 2.5% बढ़कर ₹2937 प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे। कंपनी ने मार्च तिमाही में ₹114.08 करोड़ का PAT दर्ज किया, जो कंपनी की एग्जीक्यूशन क्षमताओं और ऑपरेशनल एक्सीलेंस के लिए कमिटमेंट को दिखाता है। कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के दौरान 71.10 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था।

Paras Defence and Space Technologies

पारस डिफेंस के शेयर 1.34% बढ़कर ₹1,823.70 प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे। कंपनी ने मार्च तिमाही में ₹19.72 करोड़ का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया। यह पिछले वर्ष की समान अवधि में दर्ज ₹9.97 करोड़ के मुकाबले 97.79% अधिक है। कंपनी का रेवेन्यू 108.23 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में दर्ज 79.69 करोड़ रुपये से 35.8 फीसदी अधिक है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।