return to news
  1. Dabur India के शेयर 7% टूटे, Q4 बिजनेस अपडेट के बाद घटा निवेशकों का भरोसा

मार्केट न्यूज़

Dabur India के शेयर 7% टूटे, Q4 बिजनेस अपडेट के बाद घटा निवेशकों का भरोसा

Upstox

2 min read | अपडेटेड April 03, 2025, 06:46 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Dabur India ने कहा कि चौथी तिमाही के दौरान FMCG वॉल्यूम के रुझान में नरमी बनी रही। देरी से आने वाली और छोटी अवधि की सर्दियों, शहरी बाजारों में मंदी और जनरल ट्रेड में कमजोरी के कारण भारत के FMCG बिजनेस में मिड-सिंगल डिजिट में गिरावट आने की संभावना है।

शेयर सूची

Dabur India share: इस गिरावट के साथ कंपनी का मार्केट कैप घटकर 82,005.17 करोड़ रुपये पर आ गया है।

Dabur India share: इस गिरावट के साथ कंपनी का मार्केट कैप घटकर 82,005.17 करोड़ रुपये पर आ गया है।

Dabur India share: FMCG सेक्टर की दिग्गज कंपनी डाबर इंडिया लिमिटेड के शेयरों में आज 3 अप्रैल को 7 फीसदी तक की गिरावट आई है। इस समय यह स्टॉक BSE पर 6.62 फीसदी लुढ़ककर 462.70 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। वहीं, इंट्राडे में स्टॉक ने 458.25 रुपये के नए 52-वीक लो को छू लिया।

इस गिरावट के साथ कंपनी का मार्केट कैप घटकर 82,005.17 करोड़ रुपये पर आ गया है। स्टॉक अपने 672 रुपये के 52-वीक हाई से करीब 32 फीसदी नीचे है।

Dabur India ने जारी किया है Q4 बिजनेस अपडेट

डाबर इंडिया ने अपना तिमाही बिजनेस अपडेट जारी किया। डाबर ने कहा कि चौथी तिमाही के दौरान FMCG वॉल्यूम के रुझान में नरमी बनी रही। देरी से आने वाली और छोटी अवधि की सर्दियों, शहरी बाजारों में मंदी और जनरल ट्रेड में कमजोरी के कारण भारत के FMCG बिजनेस में मिड-सिंगल डिजिट में गिरावट आने की संभावना है। इसके चलते वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही के दौरान डाबर का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू स्थिर रहने की उम्मीद है।

इसके अलावा, डाबर को इनफ्लेशन के प्रभाव के साथ-साथ कामकाज में कमी के कारण चौथी तिमाही के EBITDA मार्जिन में सालाना 150-175 बेसिस प्वाइंट्स की कमी की उम्मीद है। चौथी तिमाही के दौरान, डाबर का ग्रामीण बिजनेस मजबूत बना रहा और शहरी बाजारों से आगे बढ़ा।

चैनल की बात करें तो मॉडर्न ट्रेड, ई-कॉमर्स और क्विक कॉमर्स ने अपनी ग्रोथ बनाए रखी, जबकि जनरल ट्रेड दबाव में रहा। इंटरनेशनल मार्केट्स में, MENA क्षेत्र, मिस्र और बांग्लादेश अच्छे प्रदर्शन की ओर बढ़ रहे हैं, जिससे स्थिर मुद्रा के हिसाब से डबल डिजिट ग्रोथ की संभावना है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख