मार्केट न्यूज़
2 min read | अपडेटेड April 03, 2025, 06:46 IST
सारांश
Dabur India ने कहा कि चौथी तिमाही के दौरान FMCG वॉल्यूम के रुझान में नरमी बनी रही। देरी से आने वाली और छोटी अवधि की सर्दियों, शहरी बाजारों में मंदी और जनरल ट्रेड में कमजोरी के कारण भारत के FMCG बिजनेस में मिड-सिंगल डिजिट में गिरावट आने की संभावना है।
शेयर सूची
Dabur India share: इस गिरावट के साथ कंपनी का मार्केट कैप घटकर 82,005.17 करोड़ रुपये पर आ गया है।
इस गिरावट के साथ कंपनी का मार्केट कैप घटकर 82,005.17 करोड़ रुपये पर आ गया है। स्टॉक अपने 672 रुपये के 52-वीक हाई से करीब 32 फीसदी नीचे है।
डाबर इंडिया ने अपना तिमाही बिजनेस अपडेट जारी किया। डाबर ने कहा कि चौथी तिमाही के दौरान FMCG वॉल्यूम के रुझान में नरमी बनी रही। देरी से आने वाली और छोटी अवधि की सर्दियों, शहरी बाजारों में मंदी और जनरल ट्रेड में कमजोरी के कारण भारत के FMCG बिजनेस में मिड-सिंगल डिजिट में गिरावट आने की संभावना है। इसके चलते वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही के दौरान डाबर का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू स्थिर रहने की उम्मीद है।
इसके अलावा, डाबर को इनफ्लेशन के प्रभाव के साथ-साथ कामकाज में कमी के कारण चौथी तिमाही के EBITDA मार्जिन में सालाना 150-175 बेसिस प्वाइंट्स की कमी की उम्मीद है। चौथी तिमाही के दौरान, डाबर का ग्रामीण बिजनेस मजबूत बना रहा और शहरी बाजारों से आगे बढ़ा।
चैनल की बात करें तो मॉडर्न ट्रेड, ई-कॉमर्स और क्विक कॉमर्स ने अपनी ग्रोथ बनाए रखी, जबकि जनरल ट्रेड दबाव में रहा। इंटरनेशनल मार्केट्स में, MENA क्षेत्र, मिस्र और बांग्लादेश अच्छे प्रदर्शन की ओर बढ़ रहे हैं, जिससे स्थिर मुद्रा के हिसाब से डबल डिजिट ग्रोथ की संभावना है।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख