मार्केट न्यूज़
3 min read | अपडेटेड March 06, 2025, 09:59 IST
सारांश
Crude Oil Price: OPEC+ ने अपने तेल उत्पादन को 138,000 बैरल प्रति दिन बढ़ाने का फैसला किया है, जो 2022 के बाद पहली बार हो रहा है। इस खबर के चलते तेल की कीमतों पर दबाव बना हुआ है। इस बीच आज Paint, Tyre और OMC स्टॉक्स में तेजी है।
शेयर सूची
Crude Oil Share: क्रूड ऑयल की कीमतों में गिरावट के बीच पेंट कंपनियों के शेयरों में आज तेजी दिख रही है।
क्रूड ऑयल की कीमतों में इस गिरावट का असर, पेंट्स, टायर्स, ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के साथ-साथ ऑयल अपस्ट्रीम कंपनियों के शेयरों में होने की उम्मीद है।
क्रूड ऑयल की कीमतों में गिरावट के बीच पेंट कंपनियों के शेयरों में आज तेजी दिख रही है। मार्केट लीडर एशियन पेंट्स (Asian Paints) के शेयरों में 1.30 फीसदी की तेजी आई है। इसके अलावा, Kansai Nerolac Paint में भी एक फीसदी से अधिक की बढ़त है। Berger Paints, Akzo Nobel India, और Shalimar Paints के शेयर भी करीब एक फीसदी की तेजी के साथ ट्रेड कर रहे हैं।
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की बात करें तो भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) के शेयरों में दो फीसदी से अधिक की तेजी है। हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) में करीब 5 फीसदी की शानदार तेजी आई है। इसके अलावा, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) में भी 2.50 फीसदी का उछाल दिख रहा है।
टायर सेक्टर की बात करें तो MRF के शेयरों में करीब एक फीसदी की तेजी है। वहीं, Balkrishna Industries में करीब दो फीसदी और Apollo Tyres में करीब 3 फीसदी की बढ़त है। JK Tyre & Industries के शेयर भी हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन को दी जाने वाली सैन्य मदद रोक दी। इसके साथ ही, अमेरिका ने कनाडा, मेक्सिको और चीन पर नए टैरिफ का ऐलान किया है। बाजार अमेरिका और यूक्रेन के बीच बढ़ती दूरी को संघर्ष कम होने के संकेत के रूप में देख रहा है, जिससे रूस पर लगे प्रतिबंधों में ढील मिलने और तेल की सप्लाई बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।
Reuters की एक रिपोर्ट के अनुसार, व्हाइट हाउस ने विदेश और वित्त मंत्रालयों से उन प्रतिबंधों की सूची तैयार करने को कहा है, जिनमें ढील दी जा सकती है। अमेरिकी अधिकारी जल्द ही इस विषय पर रूसी प्रतिनिधियों से मॉस्को में बातचीत करेंगे।
इसके अलावा, OPEC+ ने अपने तेल उत्पादन को 138,000 बैरल प्रति दिन बढ़ाने का फैसला किया है, जो 2022 के बाद पहली बार हो रहा है। इस खबर के चलते तेल की कीमतों पर दबाव बना हुआ है।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख