return to news
  1. यूरोप से आई खुशखबरी! Cochin Shipyard की झोली में आया 6 जहाजों का मेगा ऑर्डर, शेयर पर टूट पड़े निवेशक

मार्केट न्यूज़

यूरोप से आई खुशखबरी! Cochin Shipyard की झोली में आया 6 जहाजों का मेगा ऑर्डर, शेयर पर टूट पड़े निवेशक

Upstox

3 min read | अपडेटेड October 14, 2025, 15:09 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

कोचीन शिपयार्ड के शेयरों में आज दोपहर 3% की शानदार तेजी आई । कंपनी को एक बड़े यूरोपीय ग्राहक से 6 कंटेनर जहाज बनाने का ₹2000 करोड़ से ज्यादा का मेगा ऑर्डर मिला है । इस खबर के बाद निवेशकों ने जमकर खरीदारी की।

शेयर सूची

cochin-shipyard-stock-price-jumps-after-mega-order-win-from-european-client

यह ऑर्डर कंपनी की मजबूत ऑर्डर बुक को दिखाता है।

भारत की प्रमुख जहाज निर्माण और मरम्मत कंपनी, कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (CSL) के लिए मंगलवार का दिन बड़ी खुशखबरी लेकर आया। कंपनी ने शेयर बाजार को सूचित किया कि उसे एक प्रतिष्ठित यूरोपीय ग्राहक से 6 जहाजों के डिजाइन और निर्माण के लिए एक 'मेगा ऑर्डर' मिला है । इस ऑर्डर की कीमत ₹2000 करोड़ से भी ज़्यादा है, जिसके बाद शेयर बाजार में कंपनी के शेयरों में जोरदार उछाल देखने को मिला ।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

शेयर बाजार में दिखा जोरदार एक्शन

इस बड़ी खबर के आते ही कोचीन शिपयार्ड के शेयर रॉकेट बन गए। दोपहर के कारोबार में, बीएसई (BSE) पर कंपनी का शेयर 2.72% उछलकर ₹1807.65 पर पहुंच गया । इसी तरह, एनएसई (NSE) पर भी शेयर ने ₹1807 का उच्चतम स्तर छुआ । इस तेजी के साथ, कंपनी का मार्केट कैप भी बढ़कर ₹47,144 करोड़ के पार पहुंच गया । निवेशकों में शेयर खरीदने की ऐसी होड़ मची कि बीएसई पर दोपहर तक 0.63 लाख शेयरों का कारोबार हुआ, जिससे ₹11.21 करोड़ का टर्नओवर दर्ज किया गया ।

क्या है इस मेगा ऑर्डर में खास?

कोचीन शिपयार्ड ने बताया कि यह ऑर्डर 6 फीडर कंटेनर जहाजों के डिजाइन और निर्माण के लिए है । प्रत्येक जहाज की क्षमता लगभग 1,700 TEU (ट्वेंटी-फुट इक्विवेलेंट यूनिट) होगी और ये जहाज पर्यावरण के अनुकूल लिक्विफाइड नेचुरल गैस (LNG) से चलेंगे । कंपनी ने 14 अक्टूबर, 2025 को इस संबंध में एक आशय पत्र (Letter of Intent) पर हस्ताक्षर किए हैं । कंपनी के अनुसार, जल्द ही तकनीकी और व्यावसायिक शर्तों को अंतिम रूप देते हुए एक औपचारिक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए जाएंगे । यहां 'मेगा ऑर्डर' का मतलब ₹2000 करोड़ से ऊपर के ऑर्डर से है ।

कोचीन शिपयार्ड का शेयर अपने निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है। इस स्टॉक ने पिछले तीन सालों में 587% का जबरदस्त रिटर्न दिया है, जबकि पिछले दो सालों में यह 247% बढ़ा है । इस शानदार प्रदर्शन ने निवेशकों का कंपनी पर भरोसा मजबूत किया है।

टेक्निकल चार्ट्स पर क्या हैं संकेत?

तकनीकी नजरिए से देखें तो, स्टॉक का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 44.1 पर है, जो यह दिखाता है कि शेयर न तो ओवरबॉट (बहुत ज्यादा खरीदा हुआ) और न ही ओवरसोल्ड (बहुत ज्यादा बेचा हुआ) जोन में है । वर्तमान में, स्टॉक अपने 5, 10, 20, 30 और 100-दिन के मूविंग एवरेज से नीचे कारोबार कर रहा है, लेकिन 50, 150 और 200-दिन के मूविंग एवरेज से ऊपर बना हुआ है। यह नया ऑर्डर कंपनी की ऑर्डर बुक को और मजबूत करेगा और आने वाले समय में इसके वित्तीय प्रदर्शन को बेहतर बनाने में मदद करेगा।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख