return to news
  1. 3B Films SME IPO के शेयर्स का अलॉटमेंट आज, BSE, Maashitla Securities पर यूं चेक करें स्टेटस

मार्केट न्यूज़

3B Films SME IPO के शेयर्स का अलॉटमेंट आज, BSE, Maashitla Securities पर यूं चेक करें स्टेटस

Upstox

2 min read | अपडेटेड June 04, 2025, 12:49 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

3B Films SME IPO Allotment Status: ₹33.75 करोड़ के आईपीओ में नए शेयर्स और ऑफर-फॉर-सेल, दोनों का हिस्सा है। इसमें निवेश के लिए 3000 शेयर्स का लॉट साइज तय किया गया है। जिन निवेशकों ने इस पर बोली लगाई है वे BSE और रजिस्ट्रार Maashitla Securities पर अलॉटमेंट का स्टेटस चेक कर सकते हैं।

3B Films अलग-अलग इंडस्ट्रीज को पैकेजिंग उत्पादों के लिए फिल्म सप्लाई करती है।

3B Films अलग-अलग इंडस्ट्रीज को पैकेजिंग उत्पादों के लिए फिल्म सप्लाई करती है।

3B Films IPO Allotment: पैकेजिंग फिल्म्स बनाने वाली कंपनी 3B Films IPO के शेयर्स का अलॉटमेंट आज, बुधवार 4 जून को फाइनल हो रहा है। ₹33.75 करोड़ के आईपीओ पर बुकिंग 30 मई को शुरू हुई थी। BSE SME प्लेटफॉर्म पर कंपनी के शेयर्स शुक्रवार 6 जून को लिस्ट हो सकते हैं।

पब्लिक सब्सक्रिप्शन के दौरान इस आईपीओ पर 1.8 गुना बोली लगी थी। इसमें से खुदरा निवेशकों ने अपने लिए रिजर्व कोटा का 2.75 गुना सब्सक्रिप्शन किया था। हालांकि, गैर-संस्थागत निवेशकों ने अपने हिस्सा का सिर्फ 0.85% हिस्सा ही बुक किया।

3B Films IPO में 35.52 लाख नए शेयर्स हैं जिनकी कुल कीमत ₹17.76 करोड़ होती है। इसके अलावा इसमें ऑफर-फॉर-सेल का हिस्सा भी है जिसके तहत कंपनी के प्रमोटर्स मुकेश धांजीभाई, अशोकभाई धांजीभाई बाबरिया और गुलाबबेन नितिन बाबरिया के 31.98 लाख शेयर्स बेचे जाएंगे जिनकी कुल कीमत ₹15.99 करोड़ होती है।

इस इशू के लिए शेयर प्राइस ₹50 प्रति शेयर पर तय किया गया है। इसमें निवेश के लिए न्यूनतम सीमा 3,000 शेयर्स का एक लॉट है जिनकी कुल कीमत ₹1.5 लाख होती है। इस आईपीओ से कंपनी के हिस्से में आने वाले कैपिटल को सामान्य कॉर्पोरेट खर्चों, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों और दूसरे खर्चों को पूरा करने में इस्तेमाल किया जाएगा।

जिन निवेशकों की बोली सफल रही है, उन्हें इसके बारे में मेसेज और ईमेल के जरिए जानकारी दे दी जाएगी। इसके अलावा ऑनलाइन BSE और रजिस्ट्रार Maashitla Securities की वेबसाइट पर भी अलॉटमेंट का फाइनल स्टेटस चेक किया जा सकता है।

BSE की वेबसाइट पर यूं चेक करें 3B Films IPO का फाइनल स्टेटस-
  • BSE के IPO अलॉटमेंट पेज पर जाएं।
  • इशू टाइप में इक्विटी सिलेक्ट करें।
  • इशू नेम की लिस्ट में से '3B Films' सिलेक्ट करें।
  • अपना PAN या ऐप्लिकेशन नंबर एंटर करें।
  • सर्च बटन पर क्लिक करें।
Maashitla Securities की वेबसाइट पर यूं चेक करें 3B Films IPO अलॉटमेंट का फाइनल स्टेटस-
  • Maashitla Securities के अलॉटमेंट स्टेटस पेज पर जाएं।
  • ड्रॉपडाउन लिस्ट में से '3B Films Limited' सिलेक्ट करें।
  • अपना ऐप्लिकेशन नंबर/PAN/डीमैट अकाउंट नंबर एंटर करके सबमिट करें।

क्या करती है कंपनी?

साल 2014 में बनी 3B Films कास्ट पॉलीप्रॉपाइलीन (cast polypropylene, CPP) और कास्ट पॉलीइथाईलीन (cast polyethylene, CPE) फिल्म्स का निर्माण और सप्लाई करती है जिनका इस्तेमाल पैकेजिंग और थर्मोफॉर्मिंग में होता है। कंपनी कपड़ों, खाने-पीने, फूलों और कन्ज्यूमर गुड्स इंडस्ट्रीज को उत्पाद सप्लाई करती है।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।