return to news
  1. Chai Point IPO: कुंभ में चाय बेचने वाली कंपनी लाएगी आईपीओ, मई 2026 तक लिस्ट होने का है प्लान

मार्केट न्यूज़

Chai Point IPO: कुंभ में चाय बेचने वाली कंपनी लाएगी आईपीओ, मई 2026 तक लिस्ट होने का है प्लान

Upstox

3 min read | अपडेटेड February 26, 2025, 17:22 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Chai Point ने हाल ही में प्रयागराज में महाकुंभ मेले के दौरान काफी लोकप्रियता हासिल की और कई मुख्य दिनों पर इसकी दुकानों से एक दिन में एक लाख कप चाय तक बेची गई।

Chai Point IPO: चाय प्वाइंट के गठन का विचार 2009 में खन्ना को अपने छात्र अमूलीक सिंह बिजराल के साथ चाय की चुस्की लेते समय आया था।

Chai Point IPO: चाय प्वाइंट के गठन का विचार 2009 में खन्ना को अपने छात्र अमूलीक सिंह बिजराल के साथ चाय की चुस्की लेते समय आया था।

Chai Point IPO: चाय बेचने वाली पॉपुलर कंपनी चाय प्वाइंट आईपीओ लाने की तैयारी में है। को-फाउंडर तरुण खन्ना ने कहा कि कंपनी मई 2026 तक शेयर बाजार में लिस्ट होने की योजना बना रही है। चाय प्वाइंट ने हाल ही में प्रयागराज में महाकुंभ मेले के दौरान काफी लोकप्रियता हासिल की।

कुंभ में कई मुख्य दिनों पर Chai Point की दुकानों से एक दिन में एक लाख कप चाय तक बेची गई। चाय प्वाइंट के गठन का विचार 2009 में खन्ना को अपने छात्र अमूलीक सिंह बिजराल के साथ मुंबई के एक कैफे में गर्म चाय की चुस्की लेते समय आया था।

को-फाउंडर तरुण खन्ना ने बताया Chai Point का विजन

हार्वर्ड विश्वविद्यालय में प्रोफेसर खन्ना ने कहा, "सड़क के किनारे एक छोटा लड़का ग्राहकों को प्लास्टिक के कप में चाय बेच रहा था। ऐसे ‘छोटू’ (अक्सर चाय की टपरी पर काम करने वाले कम उम्र के लड़कों को लोग यही कहकर बुलाते हैं) जैसा कि उन्हें कहा जाता है, लाखों लोगों को काफी खराब प्लास्टिक के कप में चाय देते हैं और सफाई भी कोई खास नहीं होती। तभी विचार आया कि हम स्वच्छ तरीकों से सस्ती कीमत पर ऑथेंटिक, फ्लेवरफुल और हाई क्वालिटी वाली चाय लोगों तक क्यों नहीं पहुंचा सकते और साथ ही छोटू को रोजगार भी दे सकते हैं।"

2010 में बेंगलुरु के कोरमंगला में खुला था पहला आउटलेट

खन्ना ने बताया कि यहीं से चाय प्वाइंट की शुरुआत हुई। 2010 में बेंगलुरु के कोरमंगला में इसका पहला आउटलेट खोला गया। आज, यह कंपनी 9,00,000 कप से अधिक ताजी चाय बेचती है, साथ ही सैंडविच, पकौड़े और अन्य स्वादिष्ट खाने-पीने की चीजें जैसे कई तरह के ‘स्नैक्स’ बेचती है। इसके बिक्री केंद्रों पर सामान कई बड़ी कैफे चेन की तुलना में काफी कम दाम पर उपलब्ध हैं।

Chai Point का क्या है फ्यूचर प्लान?

खन्ना ने चाय प्वाइंट की यात्रा को याद करते हुए कहा, "जब अमूलीक और मैंने मिलकर वेंचर की स्थापना की थी, तब हमारे पास 5 कर्मचारी थे जो अधिकतर एक स्टोर पर ही काम करते थे। आज हमारे 170 से अधिक स्टोर्स हैं। अगले दो वर्ष में 300 और स्टोर खोलने की योजना है।"

खन्ना ने कहा "फिलहाल हमारे पास करीब 1400 कर्मचारी हैं। प्रत्येक एक स्टोर खोलने पर छह अतिरिक्त कर्मचारी नियुक्त किए जाते हैं और ऐसे में स्टोर की संख्या बढ़ने पर कर्मचारियों की संख्या में 95 फीसदी की बढ़ोतरी होगी।"

महाकुंभ में रोजाना करीब 9,00,000 कप चाय बेचती है कंपनी

महाकुंभ के अवसर पर प्रयागराज में खोली गईं दुकानों पर उन्होंने कहा, "हम रोजाना करीब 9,00,000 कप चाय बेचते हैं। मुख्य दिनों में हर दिन एक लाख कप से कुछ अधिक चाय बेची गई। यह संख्या अब धीरे-धीरे कम हो रही है।"

कंपनी को लिस्ट करने के सवाल पर उन्होंने कहा, "हम लिस्ट होने की दिशा में काम कर रहे हैं और हमारा लक्ष्य मई 2026 तक लिस्ट होना है।" वर्तमान में फाउंडर्स, कर्मचारियों और शुरुआती निवेशकों के पास कंपनी में करीब 25 फीसदी हिस्सेदारी है। बाकी हिस्सा इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के पास है।

(इनपुट-भाषा)

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख