return to news
  1. Carraro India Listing: स्टॉक एक्सचेंज पर घाटे के साथ उतरी कंपनी, इशू प्राइस पर 7.5% डिस्काउंट से लिस्ट

मार्केट न्यूज़

Carraro India Listing: स्टॉक एक्सचेंज पर घाटे के साथ उतरी कंपनी, इशू प्राइस पर 7.5% डिस्काउंट से लिस्ट

Upstox

2 min read | अपडेटेड December 30, 2024, 11:01 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Carraro India Listing: Carraro India IPO का प्राइस बैंड ₹668 से ₹704 प्रति शेयर रखा गया था। यह पूरी तरह ऑफर-फॉर सेल का IPO है

सब्सक्रिप्शन के दौरान भी नहीं दिखा था निवेशकों का खास रुझान

सब्सक्रिप्शन के दौरान भी नहीं दिखा था निवेशकों का खास रुझान

ट्रांसमिशन सिस्टम बनाने वाली Carraro India ने स्टॉक एक्सचेंज पर कमजोर शुरुआत की है। कपनी के शेयर्स नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 7.5% डिस्काउंट के साथ लिस्ट हुए। ₹704 के इशू प्राइस के बदले ये घाटे के साथ ₹651 प्रति शेयर के दाम पर उतरे।

पूरी तरह OFS

Carraro India ने IPO के जरिेए ₹1,250 करोड़ जुटाए थे। कंपनी का IPO 20 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और 24 दिसंबर तक चला था। इसका प्राइस बैंड ₹668 से ₹704 प्रति शेयर रखा गया था। यह पूरी तरह ऑफर-फॉर सेल का IPO है यानी इससे आने वाला कैपिटल प्रमोटर्स को जाएगा। इसमें 1.77 करोड़ इक्विटी शेयर्स हैं।

सब्सक्रिप्शन भी खास नहीं

इसे सब्सक्रिप्शन के दौरान भी निवेशकों का ज्यादा रुझान देखने को नहीं मिला था लेकिन इशू 1.12 गुना बुक हो गया था। Qualified institutional buyers (QIBs) ने अपना हिस्सा जरूरी 2.21 गुना बुक किया था, लेकिन खुदरा निवेशकों का कोटा 71% और गैर-संस्थागत निवेशकों का कोटा महज 60% ही बुक हुआ था।

Carraro India ने इसके पहले ऐंकर इन्वेस्टर्स राउंड में ₹375 करोड़ जुटा लिए थे। कंपनी ने 33 फंड स्कीम्स को ₹704 की कीमत पर 53.26 लाख शेयर्स अलॉट किए थे।

क्या है प्लान?

OFS होने के कारण कंपनी इस कैपिटल का इस्तेमाल अपने लिए नहीं कर सकेगी। हालांकि, स्टॉक मार्केट पर लिस्टिंग के जरिए यह बाजार में अपनी उपस्थिति दर्ज कराना चाहती थी। साथ ही प्रमोटर्स को अपने शेयर्स के बदले कैपिटल हासिल करने का मौका मिल सकेगा।

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख