return to news
  1. Capillary Technologies IPO allotment: BSE, NSE और MUFG Intime पर ऐसे चेक करें अलॉटमेंट, करीब 53 गुना सब्सक्राइब हुआ है इश्यू

मार्केट न्यूज़

Capillary Technologies IPO allotment: BSE, NSE और MUFG Intime पर ऐसे चेक करें अलॉटमेंट, करीब 53 गुना सब्सक्राइब हुआ है इश्यू

Upstox

2 min read | अपडेटेड November 19, 2025, 12:03 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Capillary Tech का आईपीओ 52.95 गुना सब्सक्राइब हुआ है। इसे कुल 44,38,95,650 शेयरों के लिए बोलियां मिली है जबकि ऑफर पर 83,83,430 शेयर थे। इसके तहत क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का हिस्सा 57.27 गुना और नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NIIs) का हिस्सा 69.84 गुना सब्सक्राइब हुआ है।

Capillary Technologies ipo

Capillary Technologies मूल रूप से AI-आधारित ग्राहक लॉयल्टी और एंगेजमेंट सॉल्यूशंस प्रदान करती है।

Capillary Technologies IPO share allotment: कैपिलरी टेक्नोलॉजीज के आईपीओ में निवेशकों ने जमकर दांव लगाया है। 877.50 करोड़ रुपये का यह पब्लिक इश्यू कुल 52.95 गुना सब्सक्राइब हो गया। अगर आपने भी इस आईपीओ में अप्लाई किया है तो अब अपना शेयर अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको BSE, NSE या रजिस्ट्रार MUFG Intime India की वेबसाइट पर जाना होगा। बता दें कि कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 21 नवंबर को होने वाली है। यहां हमने शेयर अलॉटमेंट स्टेटस चेक करने का पूरा तरीका बताया है।
Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

BSE पर ऐसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस

  • बीएसई वेबसाइट https://www.bseindia.com/static/investors/application_statuschecksystem.aspx पर जाएं।
  • इश्यू टाइप में 'Equity' सेलेक्ट करें।
  • इश्यू नेम के लिए ड्रॉपडाउन मेनू से आईपीओ का नाम सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद अपना एप्लिकेशन नंबर या PAN दर्ज करें।
  • इसके बाद Search पर क्लिक करें।

NSE पर ऐसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस

  • सबसे पहले NSE वेबसाइट पर IPO अलॉटमेंट पेज पर जाएं।
  • इसके Equity & SME IPO bid details' को सेलेक्ट करें।
  • इश्यू सिंबल के लिए ड्रॉपडाउन लिस्ट से कंपनी नाम सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद PAN नंबर और एप्लिकेशन नंबर दर्ज करें।
  • अब Submit बटन पर क्लिक करें।

MUFG Intime India पर अलॉटमेंट चेक करने का तरीका

  • सबसे पहले https://in.mpms.mufg.com/Initial_Offer/public-issues.html पर जाएं।
  • ड्रॉपडाउन मेनू में कंपनियों की लिस्ट से आईपीओ का नाम सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद PAN, एप्लिकेशन नंबर, DP/क्लाइंट ID या अकाउंट नंबर/IFSC में से किसी एक को सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद Submit पर क्लिक करें।

Capillary Tech IPO के सब्सक्रिप्शन आंकड़े

Capillary Tech का आईपीओ 52.95 गुना सब्सक्राइब हुआ है। इसे कुल 44,38,95,650 शेयरों के लिए बोलियां मिली है जबकि ऑफर पर 83,83,430 शेयर थे। इसके तहत क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का हिस्सा 57.27 गुना और नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NIIs) का हिस्सा 69.84 गुना सब्सक्राइब हुआ है। इसके अलावा रिटेल निवेशकों के हिस्सा को 15.82 गुना और एम्प्लॉयीज के लिए रिजर्व हिस्से को 6.88 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है।

Capillary Technologies का बिजनेस

कैपिलरी टेक्नोलॉजीज मूल रूप से AI-आधारित ग्राहक लॉयल्टी और एंगेजमेंट सॉल्यूशंस प्रदान करती है। इसका इस्तेमाल बड़े ब्रांड अपने ग्राहकों को जोड़कर रखने और उन्हें समझने के लिए करते हैं। कंपनी के बड़े ग्राहकों में Tata Digital, ABFRL, Domino’s Indonesia, Arvind Fashions, Metro Brands, Puma India, Vishal Mega Mart और InterGlobe जैसी कंपनियां शामिल हैं।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख