return to news
  1. Buzzing stocks: Dixon Tech समेत कई स्टॉक्स में उतार-चढ़ाव, मार्केट में रैली के बीच इन शेयरों में है एक्शन

मार्केट न्यूज़

Buzzing stocks: Dixon Tech समेत कई स्टॉक्स में उतार-चढ़ाव, मार्केट में रैली के बीच इन शेयरों में है एक्शन

Upstox

3 min read | अपडेटेड May 21, 2025, 11:29 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Buzzing stocks: आज कई ऐसे शेयर हैं, जिनमें उतार-चढ़ाव दिख रहा है। इनमें United Spirits, IndusInd Bank, Dixon Tech, NHPC, ONGC, Oil India, KPR Mill, Biocon और Torrent Pharma जैसे स्टॉक्स शामिल हैं। यह बताया गया है कि इन शेयरों में उतार-चढ़ाव की वजह क्या है।

शेयर सूची

Buzzing Stocks

Buzzing Stocks: इंडसइंड बैंक आज मार्च तिमाही के नतीजों का ऐलान करने जा रहा है।

Buzzing stocks: 20 मई को भारी बिकवाली के बाद आज 21 मई को शेयर बाजार में खरीदारी हो रही है। BSE Sensex में आज 550 अंकों की तेजी है और यह 81,763.12 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। वहीं, Nifty 50 भी 174.90 अंक उछलकर 24858 पर पहुंच गया है।

इस बीच आज कई ऐसे शेयर हैं, जिनमें उतार-चढ़ाव दिख रहा है। इनमें United Spirits, IndusInd Bank, Dixon Tech, NHPC, ONGC, Oil India, KPR Mill, Biocon और Torrent Pharma जैसे स्टॉक्स शामिल हैं।

Dixon Technologies

यह शेयर आज के कारोबार में करीब 8 फीसदी तक टूट गया। कंपनी के शेयरों में प्रॉफिट बुकिंग हो रही है। इसका नेट प्रॉफिट मार्च तिमाही में चार गुना बढ़कर 401 करोड़ रुपये हो गया। प्रॉफिट में इस उछाल की वजह 250 करोड़ रुपये का एक्सेप्शनल गेन है।

United Spirits

कंपनी के शेयरों में 0.40 फीसदी की कमजोरी है। कंपनी का मार्च तिमाही में नेट प्रॉफिट 75 फीसदी बढ़कर 421 करोड़ रुपये हो गया। इसके अलावा, इसका रेवेन्यू 2 फीसदी बढ़कर 6634 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले यह 6511 करोड़ रुपये था।

IndusInd Bank

इंडसइंड बैंक आज मार्च तिमाही के नतीजों का ऐलान करने जा रहा है। नतीजों से पहले निवेशक सतर्क नजर आ रहे हैं। इसके शेयरों में 0.59 फीसदी की कमजोरी है और यह 777.40 पर ट्रेड कर रहा है।

NHPC

NHPC भी आज FY25 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी करेगी। नतीजों से पहले कंपनी के शेयर 0.64 फीसदी बढ़कर 87.09 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे हैं।

KPR Mill

KPR Mill के शेयर आज करीब 6 फीसदी टूट गए हैं। कंपनी के शेयरों में ब्लॉक डील के बाद यह गिरावट देखी गई। ब्लॉक डील में 1.1 करोड़ शेयर या कंपनी की बकाया इक्विटी के 3.2% हिस्सेदारी का लेनदेन हुआ।

ONGC

ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ONGC) के शेयरों में 0.42 फीसदी की तेजी है। कंपनी आज तिमाही नतीजे जारी करेगी। इसके अलावा, क्रूड ऑयल में उछाल है। क्रूड ऑयल कीमत 1.64% बढ़कर $63.06 पर थी, जबकि ब्रेंट क्रूड की कीमत 1.56% बढ़कर $66.40 पर रही।

Oil India

क्रूड ऑयल में उछाल के बीच ऑयल इंडिया में भी खरीदारी हो रही है। यह शेयर 0.77 फीसदी बढ़कर 426.30 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है।

Biocon

Biocon के शेयर 2 फीसदी से अधिक उछल गए हैं। इसकी यूनिट बायोकॉन बायोलॉजिक्स के जापानी कमर्शियल पार्टनर ने यूस्टेकिनुमाब बीएस सबक्यूटेनियस इंजेक्शन लॉन्च किया, जिसे सहायक कंपनी द्वारा विकसित और निर्मित किया गया था।

Torrent Pharmaceuticals

Torrent Pharma के शेयर करीब 2 फीसदी बढ़कर 3305.45 रुपये के भाव पर पहुंच गए। कंपनी ने मार्च तिमाही में बाजार की उम्मीदों के मुताबिक नतीजे जारी किए। कंपनी का नेट प्रॉफिट 11 फीसदी बढ़कर 498 करोड़ रुपये हो गया। इसका कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 2,959 करोड़ रुपये रहा।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।